Jharkhand Suo Moto Mutation 2023: रजिस्ट्रेशन एवं स्थिति

Jharkhand Suo moto Mutation
Support us By Sharing

Suo moto Mutation Online Registration | Suo moto Mutation Online Application 2023

झारखंड सरकार द्वारा किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जैसे किसानों के लिए झारखंड सूख। राहत योजना की शुरआत करके किसानों को सुखा के दौरान हुए हानि की भरपाई करने का कदम उठाया जा रहा है। झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की बैठक में Jharkhand Suo moto Mutation कार्यक्रम को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत अब किसानों को अलग से अपनी जमीन के दाखिल खारिज करवाना नही पड़ेगा। Suo moto Mutation कार्यक्रम में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, आवेदन की स्थिति और इसके फायदे जानने के लिए कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

Jharkhand Suo moto Mutation क्या है?

झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग झारखंड सरकार ने झारखंड सू मोटो म्यूटेशन कार्यक्रम की शुरुआत की है। जिसमे रजिस्ट्री के बाद जमीन की दशील खारिज स्वतः हो जाता है। इसमें सदियों से चली आ रही दाखिल खारिज के लिए आवदेन की प्रक्रिया को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। और इस पूरी कार्यवाई को झारखंड के निवासियों के लिए स्वत: दाखिल खारिज कर दिया गया है। इस योजना में कोई भी व्यक्ति जो भूमि का निबंधन करवाता है, निबंधन के बाद स्वतः म्यूटेशन हो जायेगा। 

Jharkhand Suo Moto Mutation 2022

Jharkhand Suo moto Mutation के तहत किसानों अथवा रैयतो को भूमि के निबंधन के बाद दाखिल खारिज के लोग अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी एवं राजस्व विभाग के चक्कर नही लगाना पड़ेगा। इससे किसानों का समय अथवा आर्थिक बचत होगी और भ्रष्टाचार में कमी आयेगी।

सूखा राहत योजना २०२२ ऑनलाइन आवेदन

Jharkhand Suo Moto Mutation के उद्देश्य

Jharkhand Suo Moto Mutation 2022

झारखंड स्वतः दाखिल खारिज योजना के अनेक उद्देश्य राज्य सरकार के मंत्रिमंडल द्वारा दिए गए हैं जो निम्न प्रकार हैं:

  • झारखंड प्रदेश में दाखिल खारिज के नाम पर घूस लिए जानी वाली प्रथा को समाप्त करके भ्रष्टाचार खत्म करने का उद्देश।
  • भूमि रजिस्ट्री के बाद किसानों को स्वतः दाखिल खारिज प्रदान करने का उद्देश्य।
  • दाखिल खारिज करवाने के लिए रैयत द्वारा अलग से आवेदन करने की प्रक्रिया को खत्म करना।
  • अंचल कार्यालय के चक्कर लगाने में किसानों के समय अथवा आर्थिक खर्च को समाप्त करना।
  • इस प्रक्रिया के तहत अब तक 448 डीड निबंधित कर दिए गए हैं और इसमें से 439 डीड को पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया और 431 डीड म्यूटेशन के लिए प्रशित कर दिए गए हैं।

Suo Moto Mutation के फायदे

Jharkhand Suo Moto Mutation 2022

राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग झारखंड सरकार द्वारा बताया गया कि Jharkhand Suo Moto Mutation Yojana में किसानों एवं भूमि धारको को अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जो निम्न प्रकार हैं:

  • भूमि के निबंधन के बाद दाखिल खारिज की प्रक्रिया के लिए किसानों द्वारा जो अलग से आवदेन किया जाता था अब उसकी जरूरत नहीं पड़ेगी और यह प्रक्रिया भूमि निबंधन के बाद स्वतः राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी। 
  • भूमि निबंधन के बाद स्वतः Online Mutation के लिए संबंधित अंचल अधिकारी को Mutation Case number और सभी आवश्यक दस्तावेज प्रदान कर दिए जायेंगे।
  • आवेदकों को SMS के माध्यम से दाखिल खारिज वाद संख्या प्राप्त होगी जिसके माध्यम से आवेदक अनुपालन की स्थिति को TRACK कर पाएंगे।
  • आवदेन की स्थिति को जानने के लिए आवेदकों को प्राप्त दाखिल खारिज वाद संख्या को https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in पर डाल कर चेक कर पाएंगे।
  • Jharkhand Suo Moto Mutation Yojana के माध्यम से अब किसानों को राजस्व कार्यालय के चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा और उन्हे किसी भी प्रकार की घूस नहीं देना पड़ेगा। 

सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना

Key Highlights

योजना का नामJharkhand Suo Moto Mutation
राज्यझारखंड
शुरू किया गयाश्री हेमंत सोरेन द्वारा
विभागराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कैटेगरीJharkhand Governement Schemes
लाभार्थीकिसान एवं भूमि धारक
आधिकारिक वेबसाइटjharbhoomi.jharkhand.gov.in

खरीदार को SMS से जानकारी मिलेगी

NGDRS Portal के माध्यम से रजिस्ट्री के बाद डीड रियल टाइम बेसिस पर म्यूटेशन के लिए Jharbhoomi Portal पर अपलोड कर दिया जायेगा। और अपलोड होने के बाद आवेदक को SMS के माध्यम से वाद संख्या (Case Number) को भेजा जाएगा। और आवेदक उसका प्रयोग करके आवेदन की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ही होगी और इसमें समय 35 दिन लगेगा।

Jharkhand Suo Moto Mutation Online Application

Jharkhand Suo Moto Mutation 2022
  •  झारखंड दाखिल खारिज योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको रजिट्रेशन करना होगा। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • और वहां ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको Login और Registration के विकल्प दिखाई देंगे। 
  • रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपको अपनी सारी जानकारी भरना होगा जैसे नाम, ईमेल, पता, और खुद का एक पासवर्ड बनाना होगा।
  • उसके बाद आप Suo Moto Mutation Online Apply कर पाएंगे।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें

Suo Moto Mutation Required Documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निबंधन दस्तावेज
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • स्टांप पेपर
  • पुराना खसरा
  • बैनामा 

Jharkhand Suo Moto Mutation की स्थिति जानने की प्रक्रिया

Jharkhand Suo Moto Mutation 2022

Suo Moto Mutation Status जानने के लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा 

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आप होमपेज पर पहुंच जायेंगे और आपको वहां आवेदन स्थिति का विकल्प दिखाई देगा और आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना जिला और अंचल का चुनाव Map से करना होगा।
  • उसके बाद आपके नंबर पर प्राप्त हुआ वाद संख्या ( Case Number) को भरना होगा।
  • उसके बाद आप Mutation की स्थिति जान पाएंगे। 
  • आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें

FAQs

Jharkhand Suo Moto Mutation क्या है?

इस योजना की शुरुआत झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी द्वारा की गई इसमें किसानों को भूमि के निबंधन के बाद दाखिल खारिज के लिए अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इसमें स्वतः से दाखिल खारिज की प्रक्रिया हो जायेगी।

Suo moto Mutation की स्थिति कैसे चेक करें?

जमीन की दाखिल खारिज की स्थिति जांच करने के लिए भूमि निबंधन के बाद आवेदक को प्राप्त वाद संख्या (Case Number) के माध्यम से कर पाएंगे।

Jharkhand Suo moto Mutation के क्या उद्देश्य हैं?

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि रैयत को दाखिल खारिज के लिए अलग से आवेदन करने की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से समाप्त करके स्वतः दाखिल खारिज शुरू करना है।


Support us By Sharing

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *