Job Card List Jharkhand 2023: ऑनलाइन चेक करें एवं आवेदन करें

Job Card List Jharkhand 2023-24
Share with Others

Job Card List Jharkhand Check Online | Jharkhand job Card List 2023 | NREGA job Card Jharkhand

झारखंड सरकार द्वारा प्रदेश में विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिनके तहत प्रदेश के किसान, महिलाओं, एवं बच्चों को लाभ पहुंचाया जा रहा है इस आर्टिकल की मदद हम Job Card List Jharkhand के बारे में बात करने जा रहे है जिसमे हम आपको बताएंगे की Jharkhand job card list कैसे देखी जाती है। और हम Nrega Job Card Jharkhand में आवेदन करने की प्रक्रिया को भी साझा करेंगे। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

Job Card List Jharkhand 2023-24

झारखंड सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष मनरेगा के तहत प्रदेश में नए जॉब कार्ड बनाए जाते हैं इन जॉब कार्डों की मदद से प्रदेश में लाखों को लोग नरेगा के तहत रोजगार गारंटी का फायदा उठा पा रहे है। जॉब कार्ड की मदद से मजदूरों की हाजरी एवं डीबीटी की मदद से पैसा भी भेजा जाता है। Nrega Job Card Jharkhand की अवधि 5 वर्ष की होती है अतः पांच वर्ष के पश्चात jharkhand job Card की सूची फिर से जारी को जाती है और नए जॉब कार्ड भी बनाना जाते हैं।

अभी तक झारखंड प्रदेश में 43 लाख 27 हजार जॉब कार्ड बनाए गए है और वर्तमान मैने कार्यरत हैं। इस आर्टिकल की मदद से हम आपको Job Card list Jharkhand एवं jharkhand job Card apply online करने की प्रक्रिया के बारे में बात करेंगे।

Key Highlights

टॉपिक का नामJob Card List Jharkhand
राज्यझारखंड
विभागमनरेगा विभाग
कैटेगरीझारखंड सरकार की योजनाएं
लाभजॉब कार्ड लिस्ट झारखंड
लिस्ट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें

Job Card List Jharkhand कैसे देखें?

Job Card List Jharkhand 2023-24
  • सबसे पहले आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा अथवा यहां क्लिक करें।
  • उसके बाद होमपेज पर आपको Job Card के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना राज्य, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद आपको Proceed बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपने ग्राम पंचायत में जारी किए गई Jharkhand Job Card List में सूचित सभी लोगो की सूची देख पाएंगे। 
  • प्रदेश में Job Card jharkhand list district wise भी प्रदान की जाती है।

NREGA job card jharkhand में आवेदन कैसे करें?

झारखंड सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष नए जॉब कार्ड बनाने का आदेश दिया जाता है और केंद्र सरकार भी काम के अधिकार के तहत कोई भी व्यक्ति कामहीन न रहे, इसके लिए अनेक प्रकार के कदम उठा रही है आज हम झारखंड job Card List में जुड़ने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को बताएंगे और जिन लोगो को job card बनवाना है वे इस प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने गांव के रोजगार सेवक से संपर्क करना होगा और कहना होगा की मुझे जॉब कार्ड बनवाना है।
  • उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड, फोटो और बैंक खाता की पासबुक आपको अपने ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक को देना होगा।
  • वैसे तो कोई भी रोजगार आपका जॉब कार्ड बनाने से इनकार नहीं कर सकता हैं।
  • यदि आपके गांव का रोजगार सेवक आपकी बात नही सुनता तो आप अपने ब्लॉक में जाकर job card के लिए आवेदन कर करते है।
  • आवेदन करने के पश्चात आप अपना जॉब कार्ड jharkhand job card list में देख सकते हैं। 

Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *