राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना रबी | Kisan beej Upahar Yojana Rabi online Registration
राजस्थान सरकार द्वारा अपने प्रदेश में रह रहे नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कृषि राजस्थान प्रदेश की एक महत्वपूर्ण इकाई है जो किसानों की वजह से होती है। आज हम राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही है राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना रबी के बारे में बात करेंगे। Kisan beej Upahar Yojana Rabi में ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन तथा इस योजना के फायदे जानने के लिए कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े, ताकि आप योजना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सके।
राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना रबी क्या है?
Kisan beej Upahar Yojana Rabi की शुरुआत राजस्थान राज्य बीज निगम के द्वारा किया गया, जिसमे किसानों को वैज्ञानिकों द्वारा नव विकसित उन्नत किस्मों का उच्च गुणवत्तायुक्त बीज उचित दर पर अधिक से अधिक मात्रा में उपलब्ध कराया जाएगा। जो किसानों की आय तथा उत्पादन क्षमता की बढ़ोत्तरी करने में मदद करेगी। पुराने बीज खेतों में ज्यादा पैदावार के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं
इसलिए प्रतिवर्ष नए उन्नत किस्मों के बीज वैज्ञानिकों द्वारा शोधित किए जाते हैं। किसान बीज उपचार योजना में राजस्थान निगम द्वारा मुख्यतः खरीफ में मूंग, उड़द, ग्वार, सोयाबीन, मूंगफली, ज्वार, बाजरा एवं रबी में गेहूं, चना, सरसों एवं जौं फसलों का बीज उत्पादन किया जा रहा है। जो केवल रबी फसलें हैं। इस योजना का संचालन प्रदेश के सभी जिलों में किया जायेगा तथा योजना के संचालन के लिए 4 करोड़ रुपयों का बजट रखा गया है।
किसान बीज उपचार योजना का उद्देश्य क्या है?
राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही Kisan beej Upahar Yojana Rabi का मुख्य उद्देश्य किसानों को नए तथा उन्नत बीज उपलब्ध कराना जिससे उनकी पैदावार अधिक हो सके। रबी मौसम की फसलों के बीजों को किसानों तक पहुंचाना है, जिन्हे वो उचित मूल्य पर खरीद सके और उचित पैदावार के हकदार बने।
किसान प्रमाणित बीजों को खरीद कर उनका उपयोग करके किसान अधिक उत्पादन और फसलों को बेंच करके अधिक आमदनी कमा सकेंगे, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा और किसानों के जीवन में बदलाव आएगा।
राजस्थान आजीविका ऋण योजना (Aajeevika Loan Yojana)
किसान बीज उपहार योजना के अंतर्गत 51 उपहार दिए जायेंगे
राजस्थान राज्य बीज निगम के अध्यक्ष द्वारा बताया गया की प्रत्येक जिले में Kisan beej Upahar Yojana Rabi का आयोजन किया जायेगा तथा सभी जिलों में 51 उपहार किसानों को दिए जायेंगे। उपहारों के विजेता लॉटरी के माध्यम से चुने जाएंगे। और प्रत्येक जिले में 51 उपहारों की श्रेणी निम्न प्रकार है
श्रेणी | उपहार |
प्रथम उपहार | 1 ट्रैक्टर |
द्वितीय उपहार | 20 बैटरी ऑपरेटेड स्प्रे मशीन |
तृतीय उपहार | 30 किसान टॉर्च |
इस पहल का उद्देश्य किसानों को बीज खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है जिससे किसान राजस्थान सरकार द्वारा काम दामों में बीज खरीदकर अपने खेतों में उपयोग करके आमदनी कमा सकेंगे।
राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना रबी में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Kisan beej Upahar Yojana Rabi पूरी तरह ऑफलाइन योजना में हालांकि इस योजना के तहत बीज प्राप्त करने के लिए आपका रजिस्ट्रेशन सरकार के किसान पोर्टल पर होना चाहिए, अन्यथा आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। राजस्थान किसान पोर्टल पर अपना नाम चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
यदि आपका रजिस्ट्रेशन पहले से है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। Kisan beej Upahar Yojana Rabi के अंतर्गत बीजों को गावों तक भेजा जाएगा जिससे किसान अपना जनाधार नंबर कार्ड दिखाकर बीजों को उचित मूल्य पर खरीद सकेंगे।
किसान बीज उपहार योजना रबी में फसलें
Kisan beej Upahar Yojana Rabi में सर्दियों की सभी फसलों के उन्नत बीज उपलब्ध कराए जायेंगे, जिनकी बुआई नवंबर से दिसंबर के मध्य की जाती है, इसमें मुख्यतः खरीफ में मूंग, उड़द, ग्वार, सोयाबीन, मूंगफली, ज्वार, बाजरा एवं रबी में गेहूं, चना, सरसों एवं जौं फसलों के बीज किसानों को उपलब्ध कराए जायेंगे। राजस्थान सरसों का बड़ा उत्पादक है इसलिए प्रतिवर्ष Kisan beej Upahar Yojana Rabi का संचालन किया जाता है।
Kisan beej Upahar Yojana Rabi FAQs
किसान बीज उपहार योजना रबी क्या है?
Kisan beej Upahar Yojana Rabi किसानों के कल्याण के लिए लागू की गई है इसमें किसानों उन्नत किस्मों के बीज उपलब्ध करवाए जाते है जो बहुत कम मूल्य पर उन्हें बेचे जाते हैं।
राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना रबी के क्या फायदे हैं?
Kisan beej Upahar Yojana Rabi में किसानों को उन्नत बीज दिए जाते हैं जिनका उपयोग करके किसान अपने खेतों में अधिक पैदावार कर पाएंगे और उन्हें बेंच कर वो अधिक आमदनी कमा सकेंगे।
किसान बीज उपहार में कौन से उपहार दिए जायेंगे?
Kisan beej Upahar Yojana Rabi में राजस्थान के प्रत्येक जिले में 51 उपहारों की सौगात किसानों को दी जायेगी। जिसमे उपहारो का विजेता लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा। इसमें प्रथम स्थान पर 1 ट्रैक्टर, द्वितीय स्थान पर 20 बैटरी ऑपरेटेड स्प्रे तथा तीसरे स्थान पर 30 किसान टॉर्च दी जाएंगी।