राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन एवं फायदे

राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना 2022
Support us By Sharing

राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में अनेक प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है योजनाएं शिक्षा, रोजगार, किसानों के लिए लाभकारी हो रही हैं प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए जा रहे हैं राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना 2022 का अनुमोदन किया गया है इस योजना के तहत प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा जिससे पर्यटक प्रदेश की ग्रामीण संस्कृति से रूबरू हो पाएंगे और उन्हे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना 2022 के बारे में जानने के लिए कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना 2022 क्या है?

राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना की शुरुआत की गई है, इस योजना में देश विदेश के पर्यटक प्रदेश के ग्रामीण जीवन, संस्कृति के बारे में जान पाएंगे और इसके बारे में सीख पाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित की जाने वाली पर्यटन इकाईयों यथा ग्रामीण गेस्ट हाउस, कृषि पर्यटन इकाई,कैम्पिंग साइट, कैरावेन पार्क की स्थापना से गांवों में रोजगार सृजित होंगे, ग्रामीण हस्तशिल्प को संरक्षण मिलेगा।

देशी-विदेशी पर्यटक राजस्थान की ग्रामीण संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे। राजस्थान के मंत्रिमंडल ने राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना-2022 का अनुमोदन किया है। बजट घोषणा वर्ष 2022-23 की पालना में तैयार योजना से ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

राजस्थान उष्ट्र संरक्षण योजना

राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना 2022 के उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के विभिन्न उद्देशों के बारे में बताया गया है जो निम्न प्रकार हैं:

  • योजना के तहत ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना और सुविधाएं प्रदान करना।
  • कई पर्यटन इकाइयों की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की स्थिति को बढ़ावा देना।
  • पर्यटन इकाईयों यथा ग्रामीण गेस्ट हाउस, कृषि पर्यटन इकाई,कैम्पिंग साइट, कैरावेन पार्क की स्थापना करने का उद्देश्य।
  • ग्रामीण हस्तशिल्प को बढ़ावा देकर उन्हें प्रोत्साहन प्रदान करना।
  • ग्रामीण संस्कृति को बढ़ावा देकर देश विदेशों तक पहुंचाने का उद्देश्य।

Key Highlights

योजना का नामराजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना 2022
राज्यराजस्थान
शुरू किया गयाश्री अशोक गहलोत जी द्वारा
लाभार्थीग्रामीण क्षेत्र
कैटेगरीRajasthan Government Schemes
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.tourism.rajasthan.gov.in/

राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना 2022 के फायदे

राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना 2022

ग्रामीण पर्यटन योजना की मदद से ग्रामीण इलाकों में रोजगार सुविधा प्रदान किया जायेगा और कृषि पर्यटन इकाई को स्थापित करके रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है। गांव के क्षेत्रों में स्थानीय लोगों की संस्कृति को देश विदेश में फैलाने से राजस्थान का नाम होगा। देश विदेश के पर्यटक राजस्थान प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र के बारे में जान पाएंगे और उनके बारे सीख पाएंगे।  

पर्यटकों को मिलने वाली सुविधाएं

  • गेस्ट हाउस में रुकने की सुविधा 
  • विदेशी पर्यटकों की जानकारी रखी जायेगी
  • पीने का पानी उपलब्ध कराना
  • इमरजेंसी सुविधाएं देना
  • पार्किंग की सुविधा प्रदान करना
  • साफ सफाई 
  • पुलिस सहायता प्रदान करना

राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना 2022 की विशेषताएं

राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना 2022

गेस्ट हाउस:

 राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गेस्ट हाउस की सुविधा भी प्रदान की जायेगी जिससे पर्यटकों को रुकने एवं ठहरने की की सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी।

कृषि पर्यटन इकाई:

सकरार द्वारा कम से कम 2 हेक्टेयर भूमि का 20 प्रतिशत भाग पर कृषि पर्यटन इकाई का निर्माण किया जायेगा बाकी 80 प्रतिशत भाग पर ऊंट पालन अथवा अन्य कृषि कार्य किए जायेंगे।

कैंपिंग साइट: 

पर्यटकों के अस्थाई रुकने के लिए कैंपिंग साइट की सुविधा प्रदान की जायेगी जैसे रात्रि में कैंप लगाकर पर्यटको को रुकने की सुविधा प्रदान की जायेगी।

FAQs

राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना 2022 क्या है?

इस योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा की गई है इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना है और देश विदेश के पर्यटकों को ग्रामीण संस्कृति के बारे में जानकारी प्रदान करना है।

राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना 2022 की विशेषताएं क्या हैं?

इस योजना में अनेक सुविधाएं प्रदान करना है जैसे गेस्ट हाउस, कैंपिंग, होटल, पार्किंग सुविधा आदि सेवाएं प्रदान की जाएंगी।


Support us By Sharing

1 thought on “राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन एवं फायदे”

Leave a Reply