मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना | मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना 2023 आवेदन
हमारे देश में शिक्षा को मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य माना गया है जिसमे 6 से 14 वर्ष तक बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं कौशल विकास के बारे में बात कही गई है। राजस्थान सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को काफी सारी सुविधाएं प्रदान कर रही है। राजस्थान सरकार ने Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Uniform Vitran Yojana की शुरुआत करके प्रदेश में सभी सरकारी स्कूलों में निशुल्क स्कूली ड्रेस की सुविधा प्रदान करने का उद्देश्य रखा है। मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म योजना में ऑनलाइन आवेदन, पात्रता एवं अन्य सुविधाओं को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना क्या है?
वित्तीय वर्ष 2021-2022 के अनुसार मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना की शुरुआत करने का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यार्थियों को दो सेट निशुल्क यूनिफॉर्म का वितरण किया जायेगा और इन दोनो सेटों को सिलबाने के लिए सरकार ने 200 रुपए देने का भी प्रावधान रखा है जो DBT के माध्यम से सीधा लाभार्थी के खाते में भेजा जाएगा। इस योजना में लगभग प्रदेश के 68 लाख विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। प्रदेश में विद्यार्थियों के बीच एकता और अखंडता के प्रारूप को स्थापित करने के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की गई है।
राजस्थान निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के उद्देश्य
मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के साथ की गई है, दोनो ही योजनाएं अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगी। हमारे पूरे भारत देश में अलग अलग समाज, अलग धर्म और अलग वर्ग होता है उसमे यदि बच्चे यूनिफॉर्म ड्रेस में स्कूल आयेंगे तो उनमें एकता और अखंडता का भाव प्रकट होगा। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना की शुरुआत पहली बार राजस्थान में की गई है।
Rajasthan Nishulk Uniform Yojana में 2 ड्रेस का कपड़ा दिया जाना है और उसके साथ 200 रुपए दिए जायेंगे, जो लाभार्थी के खाते में सीधे भेजे जायेंगे। अतः 200 रूपये में तो कपड़ो की सिलाई नही होती तो सरकार द्वारा बोला गया की ये पहली बार है इसलिए इसमें माता-पिता को भी पैसे लगाकर ड्रेस बनवाना होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा बोला गया की आने वाले वर्षों में हम रेडीमेड ड्रेस उपलब्ध कराएंगे।
मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के लाभ
राजस्थान सरकार इस योजना की शुरुआत एक अच्छे उद्देश्य से की गई है जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म की सुविधा प्रदान करना है और यूनिफॉर्म के साथ 200 रुपए कपड़े को सिलवाने के लिए दिए जा रहे हैं इस योजना में 6758177 विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा।
स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की भी शुरुआत की गई है इसमें बच्चो को निशुल्क दूध उपलब्ध कराया जाएगा। और उन्हे अच्छा पोषण और अच्छी शिक्षा देने का भी उद्देश्य है।
राजस्थान किसान बीज वितरण योजना
Key Highlights
योजना का नाम | मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना |
राज्य | राजस्थान |
शुरू की गई | श्री अशोक गहलोत जी द्वारा |
आयोग | माध्यमिक परिषद |
कैटेगरी | Rajasthan Government Schemes |
लाभार्थी | विद्यार्थी |
आधिकारिक वेबसाइट | https://education.rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान निशुल्क वितरण योजना की पात्रता
- इस योजना का लाभ केवल उन्हीं को पहुंचाया जाएगा जो राजस्थान के मूल निवासी हैं।
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा उन्ही बच्चो को निशुल्क ड्रेस वितरण किया जायेगा जो राजस्थान के सरकार स्कूल में पढ़ रहे हैं।
- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को ही इस योजना में शामिल किया जायेगा।
- यूनिफॉर्म को सिलवाने के लिए आर्थिक मदद माता अथवा पिता के बैंक खाते में भेजा जायेगा।
मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना आवेदन प्रक्रिया
इस योजना में आवेदन करने के लिए निम्न तथ्यों का पालन करना होगा:
- आवेदन करने के लिए स्कूली बच्चे का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र को स्कूल में जमा करना है।
- इस योजना का आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किया जायेगा।
- आपको अपने बच्चे के सभी दस्तावेज उसी स्कूल में जमा करना होगा जहां वह पढ़ रहा है।
- प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चे की सारी जानकारी को जांच करने के बाद आवदेन को आगे बढ़ाया जाएगा।
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषत द्वारा पात्र आवेदकों की सूची बनाई जायेगी और उन्हे 200 रुपए की आर्थिक मदद लाभार्थी के खाते में भेजा जाएगा और यूनिफॉर्म का कपड़ा उन्हे स्कूल के द्वारा दिया जायेगा।
योजना में शामिल होने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बच्चे का आधार कार्ड
- माता-पिता का आधार कार्ड
- माता अथवा पिता का बैंक खाता
- बैंक पासबुक
- पता
- बच्चे का जन्म प्रमाण
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- स्कूल पहचान पत्र
निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना की सूची
योजना में आवेदन करने के पश्चात सभी आवेदन पत्रों को जिले के बेसिक शिक्षा कार्यालय में भेजा जाएगा और उनकी दी हुई जानकारी को सत्यपित करने के पश्चात लाभार्थियों की सूची तैयार की जाती हैं और उनके बैंक खाते में 200 रुपए भेजे जाते हैं और 2 सेट का कपड़ा दिया जायेगा जो विद्यालय से प्राप्त कर पाएंगे।
बच्चों रेडीमेड यूनिफॉर्म भी दिया जायेगा
हालांकि मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना अभी नई योजना है इसलिए इसमें बच्चो को जल्द से जल्द लाभ पहुंचाने के लिए उन्हें कपड़ा प्रदान किया जा रहा है, राजस्थान के शिक्षा मंत्री जी द्वारा बताया गया की आगामी वर्ष में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बच्चो को कपड़े की जगह रेडीमेड यूनिफॉर्म दिया जायेगा, जिसमे बच्चे की आयु को ध्यान में रखते हुए सभी sizes के कपड़े सिले जायेंगे। जिससे माता-पिता का अतिरिक्त पैसा जो ड्रेस सिलवाने में खर्च होता है उसमे विराम लग जायेगा।
FAQs
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना क्या है?
इस योजना की शुरआत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा की गई है, जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म प्रदान किया जाएगा।
राजस्थान निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के लाभ क्या हैं?
इस योजना में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क 2 सेट कपड़े का वितरण किए जायेंगे और कपड़े को सिलवाने के लिए 200 रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की जायेगी।
निशुल्क यूनिफॉर्म योजना में कितने बच्चो को लाभान्वित किया जाएगा?
इस योजना में राजस्थान प्रदेश के लगभग 68 लाख विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा और उन्हे निशुल्क ड्रेस प्रदान किया जायेगा।