बिहार संपूर्ण टीकाकरण योजना 2023: आवेदन प्रक्रिया एवं लाभ

बिहार संपूर्ण टीकाकरण योजना 2023
Support us By Sharing

बिहार सरकार ने प्रदेश में रहने वाले निवासियों के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं का संचालन किया है जिसके तहत उन्हे लाभ पहुंचाया जा रहा है। आज हम आपको एक नई योजना के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम संपूर्ण टीकाकरण योजना है, इस योजना के तहत 2 वर्ष की आयु पूरी होने पर बछिओं के सम्पूर्ण टीकाकरण कराने के बाद बच्ची के माता पिता अथवा अभिभावक को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। संपूर्ण टीकाकरण योजना से जुड़ी पात्रता, लाभ एवं आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

बिहार संपूर्ण टीकाकरण योजना क्या है?

बिहार सरकार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने महिलाओं के उत्थान के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है, इस योजना का नाम Sampurna Tikakaran Yojana है जिसके तहत 2 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर बच्चियों के संपूर्ण टीकाकरण कराने के बाद बच्ची के माता/पिता/अभिभावक को 2,000 रुपए की आर्थिक सहायता डी.बी.टी. के माध्यम से प्रदान किया जायेगा। यह योजना बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के द्वारा प्रदेश में लिंग अनुपात में वृद्धि करने में बढ़ावा मिलेगा। 

संपूर्ण टीकाकरण योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं का संपूर्ण टीकाकरण करवाना है और बालिका शिशु मृत्यु दर कम करना है। योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में प्रदान किया गया है। 

बिहार संपूर्ण टीकाकरण योजना के उद्देश्य

  • 2 वर्ष तक की बालिकाओं का संपूर्ण टीकाकरण करवाना है।
  • प्रदेश में लिंगानुपात में वृद्धि करना है।
  • बालिका शिशु मृत्यु दर कम करना है।
  • बालिकाओं का उत्थान करना है।

Key Highlights

योजना का नामसंपूर्ण टीकाकरण योजना 
राज्यबिहार
शुरू किया गयानीतीश कुमार जी द्वारा 
कैटेगरीबिहार सरकार की योजनाएं
लाभमाता पिता को 2,000 रुपए
पात्रताबालिका को संपूर्ण टीका हो
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwcdc.bihar.gov.in

संपूर्ण टीकाकरण योजना की पात्रता क्या है?

  • योजना में केवल बिहार के निवासियों को ही लाभ पहुंचाया जायेगा।
  • यह योजना केवल बालिकाओं के लिए ही बनाई गई है।
  • योजना के तहत लाभ पाने के लिए बालिका का संपूर्ण टीकाकरण होना आवश्यक है।
  • बालिका की आयु 2 वर्ष होनी चाहिये।
  • बालिका के माता/पिता/अभिभावक के पास बैंक खाता होने आवश्यक है।

Sampurna Tikakaran Yojana Required Documents

  • माता/पिता/अभिभावक का आधार कार्ड
  • बालिका का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट फोटो
  • संपूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र

संपूर्ण टीकाकरण योजना में आवेदन कैसे करें?

जिन भी माता/पिता अथवा अभिभावक की बालिकाओं की आयु 2 वर्ष पूर्ण हो चुकी है एवं बालिका का संपूर्ण टीकाकरण हो चुका है वे योजना के तहत आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आवेदक को अपने निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सबसे आपको सम्पूर्ण टीकाकरण योजना आवेदन फॉर्म को लेना होगा और उसको भरना होगा और सभी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा और अपनी क्षेत्र की आशा बहू या स्वास्थ्य सेवा केंद्र में जमा करना होगा। 


Support us By Sharing

Leave a Reply