RAJSSP Mobile App 2023: Download Now for Verification

RAJSSP Mobile app
Share with Others

RAJSSP Mobile App 2023 | RAJSSP Mobile App Download | RAJSSP Yearly Verification| RAJSSP App download

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना भी है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में वृद्धजन, दिव्यांगजन, एकल नारी एवं कृषकों को शामिल किया गया है। ऐसे में इन लोगो को प्रति वर्ष भौतिक सत्यापन (Annual Physical Verification) कराया जाना आवश्यक होता है। भौतिक सत्यापन करने के लिए राजस्थान सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब प्रदेश के नागरिक RAJSSP Mobile App की मदद से सत्यापन कर पाएंगे। आज हम इस आर्टिकल में RAJSSP App की मदद से वार्षिक भौतिक सत्यापन कारण बताएंगे।  

RAJSSP Mobile App 2023

राजस्थान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को प्रति वर्ष भौतिक सत्यापन करवाया जाना आवश्यक होता है, इसके आभाव में पेंशन योजनाओं के नियमानुसार पेंशन का भुगतान रोक दिया जाता है। इसी समस्या को जल्द जल्द सही करने के लिए प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने सोमवार को अम्बेडकर भवन स्थित सभागार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को घर बैठे वार्षिक सत्यापन किए जाने के लिए RAJSSP मोबाइल एप को लाॅन्च किया। RAJSSP Mobile App की मदद से वर्तमान में चल रही सत्यापन प्रक्रिया को बदलकर नई भौतिक सत्यापन को सरल एवं आसान करना है। 

RAJSSP Mobile App के उद्देश्य

  • RAJSSP App का मुख्य उद्देश पेंशनरों को आसानी से सत्यापन के लिए प्रेरित करना है।
  • Rajssp एप की मदद से वृद्धजन, दिव्यांगजन, एकल नारी एवं कृषकों को घर बैठे वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए सुविधा प्रदान करना है।
  • सभी पेंशनरों को नियमानुसार पेंशन प्रदान करने के उद्देश से इस योजना की शुरुआत की गई है।

RAJSSP Mobile App के लाभ

  • मोबाइल एप की मदद से पेंशनरों को नियमानुसार पेंशन प्रदान करने के लिए घर बैठे सत्यापन हो पाएगा।
  • अब पेंसनर घर बैठे अपने एंड्रॉयड मोबाइल से वार्षिक भौतिक सत्यापन कर पाएंगे।
  • पेंशनरों को अब ई-मित्र केंद्रों पर जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

500 रुपए सिलेंडर के लिए यहां रजिस्ट्रेशन करें

Key Highlights

टॉपिकRAJSSP Mobile App 
राज्यराजस्थान
शुरू किया गया राजस्थान सरकार द्वारा
Category Rajasthan Government Schemes 
लाभार्थीपेंशनर
सत्यापन प्रक्रियाऑनलाइन 
RAJSSP Mobile App Apk Click Here 
RAJSSP Mobile App Download Play Store 
Official Website ssp.Rajasthan.gov.in

दिव्यांग स्कूटी योजना ऑनलाइन आवेदन

RAJSSP App Apk Download प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको एंडोरूड मोबाइल पर प्ले स्टोर अथवा ssp.Rajasthan.gov.in पोर्टल से RAJSSP Mobile app डाउनलोड करना होगा।
  • मोबाइल एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • RAJSSP के साथ साथ आपको प्ले स्टोर से FACE RD App को भी इंस्टॉल करना होगा, इंस्टॉल करने के बाद आपको मोबाइल पर एप का Icon नही दिखाई देगा, परंतु आवश्यकतानुसार अपना कार्य करता रहेगा। 

RAJSSP Annual Physical Verification Process

दोनो एप इंस्टॉल करने के पश्चात आपको नीचे दिए गए तथ्यों का पालन करना होगा। 

  • पेंशनर के वार्षिक भौतिक सत्यापन का कार्य करने के लिए आपको RAJSSP App को open करना होगा एवं वार्षिक सत्यापन के icon पर क्लिक करना होगा। 
  • वार्षिक सत्यापन हेतु आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा एवं OTP प्राप्त करना होगा।
  • OTP भरने के पश्चात आपको Get Details पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपको वार्षिक सत्यापन करने के लिए आवेदन क्रमांक (PPO Number) अंकित करना होगा एवं विवरण देखें पर क्लिक करना होगा। 
  • पेंशन पोर्टल पर उपलब्ध पेंशनर का डाटा मोबाइल की स्कीन पर प्रदर्शित होने लगेगा।
  • अब वार्षिक भौतिक सत्यापन करने के लिए पेंशनर को Face Capture पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको अपना फेस कैप्चर करना होगा।
  • ध्यान रहे फेस कैप्चर के दौरान आपको अपनी आंखें झपकनी होगी, उसके बाद  फेस आधार पोर्टल से सत्यापित हो जायेगा और अपने आप बंद हो जायेगा। 
  • अब आपको पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने होंगे और अंत में सत्यपित बटन पर क्लिक करना होगा।  

RAJSSP Annual Physical Verification By Biometric M

बायोमैट्रिक सत्यापन करने के लिए आपको मोबाइल फोन के साथ अलग से बायोमैट्रिक डिवाइस को जोड़ना होगा और सत्यापन के दौरान आपको अपने फिंगरप्रिंट देने होंगे। 

RAJSSP Mobile App क्या है?

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने सोमवार को अम्बेडकर भवन स्थित सभागार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को घर बैठे वार्षिक सत्यापन किए जाने के लिए RAJSSP मोबाइल एप को लाॅन्च किया


Share with Others

2 thoughts on “RAJSSP Mobile App 2023: Download Now for Verification”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *