Rajasthan Gramin Olympic Registration 2024: ऑनलाइन पंजीकरण

Rajasthan Gramin Olympic Registration 2024
Share with Others

Rajasthan Gramin Olympic Registration 2024 | Rajasthan Gramin Olympic 2024 Registration

राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं का संचालन किया जा रहा है जिनसे प्रदेश के युवा, महिलाएं, वृद्ध एवं किसानों को लाभ प्राप्त हो रहा है, इसी को ध्यान की रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं के लिए राजस्थान ग्रामीण ऑलिपिक खेल 2024 का आयोजन कराने जा रही है। आज हम इस आर्टिकल की मदद से Rajasthan Gramin Olympic Registration 2024 एवं Gramin ओलंपिक में आयोजित खेलो की बात करेंगे, अतः आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024

राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाता हैं जिसमे ग्रामीण इलाकों से लाखों खिलाड़ी इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2024 के वित्तीय बजट में ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए 130 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। बता दे की इस वर्ष 2024 में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन 5 अगस्त 2024 (संभावित) से किए जायेंगे।

Rajasthan Gramin Olympic Registration 2023
Rajasthan Gramin Olympic Registration 2024

वर्ष 2023 में राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के आयोजन में 30 लाख खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसके अंतर्गत महिला खिलाड़ी 10 लाख थी एवं पुरुष खिलाड़ी 20 लाख थी। इस बार 5 अगस्त को खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए है, आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को Rajasthan Gramin Olympic Registration 2024 के बारे में बात करेंगे। 

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक 2024 के उद्देश

  • प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर खेलो में सक्षम बनाना है।
  • प्रदेश में ओलंपिक खेलों का प्रोत्साहन करना है।
  • राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन प्रदान करना है।

Rojgar Sangam Yojana Rajasthan 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Key Highlights

टॉपिकराजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2024
राज्यराजस्थान
शुरू किया गयाभजनलाल शर्मा
खेलो की शुरुआत5 अगस्त 2024 (संभावित)
अंतिम तिथि25 जुलाई 2024 (संभावित)
Category Rajasthan Government Schemes 
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
रजिस्ट्रेशन लिंकhttps://rajolympic.rajasthan.gov.in/

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक 2024 की पात्रता

  • केवल प्रदेश के खिलाड़ी ही पंजीकरण कर सकते हैं।
  • किसी भी आयु का खिलाड़ी पंजीकरण कर सकता है।
  • केवल ग्रामीण इलाकों में ही रहने वाले खिलाड़ी ही आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्थाई पता
  • मोबाइल नंबर

Rajseel Rojgar Portal पर रजिस्ट्रेशन यहां से करें

Rajasthan Gramin Olympic Registration 2024

Rajasthan Gramin Olympic Registration 2023

प्रदेश सरकार के खेल मंत्री द्वारा राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल की शुरुआत कर दी गई है जिसके तहत खिलाड़ी अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर पायेंगे। ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए ऑफलाइन मोड से भी आवेदन किया जा सकता है।

Rajasthan Gramin Olympic Registration Online Process

  • सबसे पहले आवेदक को Rajasthan Gramin Olympic Registration की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको होमपेज पर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना Rajasthan Gramin Olympic Registration Form को भरना होगा।
  • पंजीकरण फार्म में नाम, पता, ग्राम पंचायत का नाम और फोटो को अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा। 

Rajasthan Gramin Olympic Registration Offline Process

  • सबसे पहले आवेदक को अपनी ग्राम पंचायत में जाना होगा।
  • उसके बाद आपको वहां से Rajasthan Gramin Olympic Registration Form को लेना होगा।
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर आपको अपना फॉर्म भरना होगा।
  • फॉर्म भरने के बाद आपको जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र आदि को संलग्न करना होगा।
  • अब अपने Rajasthan Gramin Olympic Registration Form को वहीं जमा करना होगा। 

Share with Others

191 thoughts on “Rajasthan Gramin Olympic Registration 2024: ऑनलाइन पंजीकरण”

        1. Sir mene urban me galti form bhar diya hai or mujhe gramin me khelna hai please sir mera urban me cancel kr de 🙏🙏🙏

        2. BHEEM SINGH MEENA

          सर जी मेरा ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन नही हो रहा है और जन आधार मेरे पास नही है।
          सर जी आप से निवेदन है कि मेरी समस्या का समाधान करदो कैसे भी करके। मैं ग्रामीण ओलम्पिक खेल खेलना चाहता हूं

          1. Sir hamari taem me 2,4 Khiladi bahar ke registration ho gaye hain kya vah hamari team mein Khel sakte hain kya

        1. आपको रजिस्ट्रेशन प्रकार में सामूहिक को सेलेक्ट करना होगा और आगे सबका नाम भरना होगा

          1. सर मेरा राजस्ट्रेशन किसी ओर शहर
            की शहरी ऑलम्पिक मे हो गया मे मेरी पचायत मे ग्रामीण ओलम्पिक मे करना चाहता हु अब वो आलरेडी रजिस्ट्रेसन बता रहा है कैसे होगा

          2. सर मेरा रजिस्ट्रेशन शहरी में हो गया गलती से ग्रामीण में कैसे करें

          3. Sar Maine register kar rakha tha lekin list mein mera naam nahin a raha hai kya karun gramin Olympic mein koi solution ho to bataiye sar mera naam judvana hai add karvana hai

      1. Rahul Das vairagi

        Sir Mera bhi ase hi huaa he Garmin ki jagh sahri me ho gaye or ab Garmin me nhi ho raha hai sir ab kya kar sakta hu muje to nere gav se hi khelana he

        1. Sir yhi problem mere sath huaa h jabki mene to garamin ki site pr jake hi form fill kiya tha lekin message uraban ka aaya

          1. Mera registration galti se shahri mein ho gaya hai mujhe gramin mein karvana hai

        1. सर मेरा फॉर्म गलती से शहरी ओलंपिक में होगया है
          अब मुझे ग्रामीण ओलंपिक क्रिकेट से खेलना है।
          Please help me

    1. Sir urban me h use hta na h me gramin me hu too mera gramin Olympic me registration nhi ho pa rha h offline bhi nhi

    2. Sir, my registration has been done by mistake in urban olympics, I want to play in rural olympics, you are requested to please register me in rural olympics.
      Jan Aadhar Number 4622445687

    3. सर मेरा गलती से शहरी में रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है
      मैं ग्रामीण में खेलना चाहता हूं

      1. हेलो सर मेरा डिस्टलेशन ग्रामीण कबड्डी में करना है मेरा नाम रामचंद्र पिता का नाम है कप्तान सिंह

      1. Sagar choudhary

        टीम बना दी पर रजिस्ट्रेशन नंबर नही आया

  1. सर मेरा राजस्ट्रेशन किसी ओर शहर
    की शहरी ऑलम्पिक मे हो गया मे मेरी पचायत मे ग्रामीण ओलम्पिक मे करना चाहता हु अब वो आलरेडी रजिस्ट्रेसन बता रहा है कैसे होगा

  2. सर मेरा राजस्ट्रेशन किसी ओर शहर
    की शहरी ऑलम्पिक मे हो गया मे मेरी पचायत मे ग्रामीण ओलम्पिक मे करना चाहता हु अब वो आलरेडी रजिस्ट्रेसन बता रहा है कैसे होगा

  3. Sir me gramin se hu or mera registration shahri se ho gaya hai to sar Mera gramin mein karvana hai to mujhe help Karen

  4. राजेन्द्र सिंह

    माननीय गहलोत साहब से निवेदन है की शतरंज को भी ग्रामिण ओलंपिक मैं शामिल किया जावे

  5. सर मेरे पास जनाधार नहीं है तो में आधारकार्ड के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकता हूं क्या रिप्लाई जरूर please

  6. सर मेरा फार्म गलती से शहरी ओलंपिक में भर गया है। मुझे ग्रामीण ओलंपिक से खेलना है, कृपया शहरी वाले फॉर्म को कैंसिल करें। धन्यवाद

  7. Sir mera or mere gramin ke bhaiyo ka form nhi lag paya please form date aage badha do🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

  8. Es baar bahut kam form aaye h date aage badha doo please sir please 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

  9. सर हम हमारी vollyball टीम में आठ सदस्य है‌ जिसमें किसी एक प्लेयर को बहार कर दुसरे प्लेयर को जोड़‌ सकते है क्या या फिर से टीम बनानी होगी

  10. sir mene gramin olympic me team banai thi aaj hi kuchh sudhar karne hetu team delete ki ab me vaps team banana chahta hu ab team create nahi ho paa rahi hai koi solution batave

  11. करसन कुमार

    सभी को नमस्कार सर मैंने गलती से शायरी चित्र में टेनिस क्रिकेट बॉल का फॉर्म भर दिया था तो उसमें मैंने वापस कैप्शन किया और शहरी से ग्रामीण में कर दिया फिर भी मेरा नाम नहीं आया प्लीज हेल्प मी सर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *