Rajasthan Gramin Olympic Registration 2023: ऑनलाइन पंजीकरण

Rajasthan Gramin Olympic Registration 2023
Support us By Sharing

Rajasthan Gramin Olympic Registration 2023 | Rajasthan Gramin Olympic 2023 Registration

राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं का संचालन किया जा रहा है जिनसे प्रदेश के युवा, महिलाएं, वृद्ध एवं किसानों को लाभ प्राप्त हो रहा है, इसी को ध्यान की रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं के लिए राजस्थान ग्रामीण ऑलिपिक खेल 2023 का आयोजन कराने जा रही है। आज हम इस आर्टिकल की मदद से Rajasthan Gramin Olympic Registration 2023 एवं Gramin ओलंपिक में आयोजित खेलो की बात करेंगे, अतः आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 

राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाता हैं जिसमे ग्रामीण इलाकों से लाखों खिलाड़ी इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 के वित्तीय बजट में ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए 130 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। बता दे की इस वर्ष 2023 में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जून 2023 से किए जायेंगे।

Rajasthan Gramin Olympic Registration 2023
Rajasthan Gramin Olympic Registration 2023

वर्ष 2022 में राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के आयोजन में 29 लाख खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसके अंतर्गत महिला खिलाड़ी 10 लाख थी एवं पुरुष खिलाड़ी 19 लाख थी। इस बार 23 जून यानी ओलंपिक दिवस पर खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए है, आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को Rajasthan Gramin Olympic Registration 2023 के बारे में बात करेंगे। 

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक 2023 के उद्देश

  • प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर खेलो में सक्षम बनाना है।
  • प्रदेश में ओलंपिक खेलों का प्रोत्साहन करना है।
  • राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन प्रदान करना है।
  • ग्रामीण ओलंपिक में कोई भी व्यक्ति, किसी भी आयु का व्यक्ति आवेदन कर सकता है। 
  • प्रदेश में पारिवारिक खेल भावना को प्रोत्साहित करना है।

राजस्थान में रोजगार पाने के लिए यहां से रजिस्ट्रेशन करें

टॉपिकराजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2023
राज्यराजस्थान
शुरू किया गयाअशोक गहलोत द्वारा
खेलो की शुरुआत23 जून 2023 
Category Rajasthan Government Schemes 
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
रजिस्ट्रेशन लिंकhttps://rajolympic.rajasthan.gov.in/

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक 2023 की पात्रता

  • केवल प्रदेश के खिलाड़ी ही पंजीकरण कर सकते हैं।
  • किसी भी आयु का खिलाड़ी पंजीकरण कर सकता है।
  • केवल ग्रामीण इलाकों में ही रहने वाले खिलाड़ी ही आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्थाई पता
  • मोबाइल नंबर

Rajasthan Gramin Olympic Registration 2023

Rajasthan Gramin Olympic Registration 2023

प्रदेश सरकार के खेल मंत्री द्वारा राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल की शुरुआत कर दी गई है जिसके तहत खिलाड़ी अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर पायेंगे। ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए ऑफलाइन मोड से भी आवेदन किया जा सकता है।

Rajasthan Gramin Olympic Registration Online Process

  • सबसे पहले आवेदक को Rajasthan Gramin Olympic Registration की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको होमपेज पर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना Rajasthan Gramin Olympic Registration Form को भरना होगा।
  • पंजीकरण फार्म में नाम, पता, ग्राम पंचायत का नाम और फोटो को अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा। 

Rajasthan Gramin Olympic Registration Offline Process

  • सबसे पहले आवेदक को अपनी ग्राम पंचायत में जाना होगा।
  • उसके बाद आपको वहां से Rajasthan Gramin Olympic Registration Form को लेना होगा।
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर आपको अपना फॉर्म भरना होगा।
  • फॉर्म भरने के बाद आपको जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र आदि को संलग्न करना होगा।
  • अब अपने Rajasthan Gramin Olympic Registration Form को वहीं जमा करना होगा। 

Support us By Sharing

49 thoughts on “Rajasthan Gramin Olympic Registration 2023: ऑनलाइन पंजीकरण”

        1. Sir mene urban me galti form bhar diya hai or mujhe gramin me khelna hai please sir mera urban me cancel kr de 🙏🙏🙏

        1. आपको रजिस्ट्रेशन प्रकार में सामूहिक को सेलेक्ट करना होगा और आगे सबका नाम भरना होगा

          1. सर मेरा राजस्ट्रेशन किसी ओर शहर
            की शहरी ऑलम्पिक मे हो गया मे मेरी पचायत मे ग्रामीण ओलम्पिक मे करना चाहता हु अब वो आलरेडी रजिस्ट्रेसन बता रहा है कैसे होगा

      1. Rahul Das vairagi

        Sir Mera bhi ase hi huaa he Garmin ki jagh sahri me ho gaye or ab Garmin me nhi ho raha hai sir ab kya kar sakta hu muje to nere gav se hi khelana he

  1. सर मेरा राजस्ट्रेशन किसी ओर शहर
    की शहरी ऑलम्पिक मे हो गया मे मेरी पचायत मे ग्रामीण ओलम्पिक मे करना चाहता हु अब वो आलरेडी रजिस्ट्रेसन बता रहा है कैसे होगा

  2. सर मेरा राजस्ट्रेशन किसी ओर शहर
    की शहरी ऑलम्पिक मे हो गया मे मेरी पचायत मे ग्रामीण ओलम्पिक मे करना चाहता हु अब वो आलरेडी रजिस्ट्रेसन बता रहा है कैसे होगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *