Raj Matsya Yojana Portal 2023: रजिस्ट्रेशन एवं विशेषताएं

Raj Matsya Yojana Portal 2023
Share with Others

राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े नागरिकों को लाभ पहुंचाने के अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आज हम Raj Matsya Yojana Portal के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे हाल ही में शुरू किया गया है, इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा मछुवारों एवं मत्स्य पालन के लिए चलाई जा रही योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। Raj Matsya Yojana Online Registration एवं Eligibility जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Raj Matsya Yojana Portal 2023

Raj Matsya Yojana Portal 2023
Source: Twitter

राजस्थान सरकार के मत्स्य पालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया जी ने 21 अप्रैल को राज मत्स्य योजना पोर्टल की शुरुआत की है जिसके माध्यम से अब केंद्र एवं राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही मत्स्य पालन से जुड़ी सभी योजनाओं में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा। इस पोर्टल से मत्स्य विभाग की सभी प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन हो जायेगी, जिससे प्रदेश में भ्रष्टाचार को कम करने में आसानी होगी। 

राज मत्स्य योजना पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसान घर बैठे विभागीय योजनाओं के लिए स्वयं के एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, साथ ही आवेदन प्रगति के बारे में भी पोर्टल के माध्यम से जानकारी ले पाएंगे। आवेदन विभाग में प्राप्त होने से लेकर अनुदान  स्वीकृति तक प्रत्येक चरण की सूचना किसान को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी।

Raj Matsya Yojana Portal के अंतर्गत आने वाली योजनाएं

मत्स्य पालन चलाई जा रही योजनाएं जैसे मछली पालन हेतु निजी जमीन पर तालाब का निर्माण, मछली पालन पर प्रथम वर्ष में होने वाले उपादान पर खर्च, खारे पानी में झींगा  पालन हेतु तालाब का निर्माण, मत्स्य बीज हैचरी की स्थापना, मछली पकड़ने के शिल्प एवं साजो- सामान/नाव के क्रय हेतु, रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम, फिश फीड इकाई की स्थापना, केज कल्चर हेतु अनुदान योजना, आईस प्लान्ट/कोल्डस्टोरेज की निर्माण योजना, आईस प्लान्ट/कोल्ड स्टोरेज के पुनरूद्धार हेतु योजना

खुदरा मछली बाजार एवं संसाधनों के विकास हेतु योजना, मोबाईल/खुदरा रंगीन मछली विक्रय केन्द्र कियोस्क की स्थापना हेतु योजना, प्रशीतित ट्रक के क्रय हेतु योजना, इन्स्यूलेटेड ट्रक के क्रय हेतु योजना, मोटर साईकिल आइस बॉक्स सहित क्रय हेतु, साईकल आइस बॉक्स योजना, सेविंग कम रिलीफ योजना, मछुआरों का सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास योजना आदि विभागीय योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

Key Highlights

पोर्टल का नामRaj Matsya Yojana Portal 
राज्यराजस्थान 
शुरू किया गयालालचंद कटारिया द्वारा
केटेगरी Rajasthan Government Schemes 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
विभागमत्स्य विभाग 
आधिकारिक वेबसाइट Raj Matsya Yojana Portal

Raj Matsya Yojana Portal Eligibility

  • किसान प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • किसी अन्य समान योजना के अंतर्गत लाभार्थी नही होना चाहिए।
  • किसान पोर्टल पर उसका रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है।
  • योजनाओं से संबंधित पात्रता को पूर्ण करता हो।
  • योजनाओं से संबंधित दस्तावेज होने अनिवार्य हैं।

Raj Matsya Yojana Portal Registration Process

Raj Matsya Yojana Portal 2023
  • सबसे पहले आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज पर आपको योजना का नाम सिलेक्ट करना होगा और आगे बढ़ना होगा।
  • Raj Matsya Yojana Portal Apply Online करने के लिए किसान दो तरीकों का प्रयोग कर सकता है।
  • पहला तरीके में किसान SSO ID का प्रयोग करके योजनाओं में आवेदन कर सकता है।
  • दूसरे तरीके में किसान ई-मित्र का प्रयोग कर सकता है।
  • ऊपर दिए गए विकल्प में से कोई एक विकल्प का प्रयोग करके आवेदन फॉर्म को भरना होगा।
  • और संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए आवेदन संख्या का प्रयोग करके आप Raj Matsya Yojana Portal Status चेक कर पायेंगे। 

Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *