Maharashtra Swadhar Yojana 2023-24: ऑनलाइन आवेदन

Maharashtra Swadhar Yojana 2023-24
Share with Others

स्वाधार योजना फॉर्म PDF | swadhar yojana 2023 24

महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं जनजाति से ताल्लुक रखने वाले विद्यार्थियों के लिए स्वाधार योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाया जाता है। इस योजना का पूरा नाम Dr. Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana है, आर्टिकल की मदद से हम आप सभी लोगों को योजना से जुड़ी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Maharashtra Swadhar Yojana 2023-24 क्या है?

महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी ने डॉ० बाबा साहेब अम्बेडकर स्वाधार योजना की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति एवं नव बौद्ध श्रेणी के विद्यार्थी जो कक्षा 10 एवं 12वीं और उसके बाद कोई डिप्लोका कोर्स अथवा डिग्री कोर्स करते हैं तो Swadhar Yojana के तहत प्रदेश सरकार द्वारा 51,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। प्रदेश में कई ऐसे विद्यार्थी हैं जो पैसों परेशानी की वजह से शिक्षा नही ग्रहण कर पाते हैं। Swadhar Yojana के तहत यह वित्तीय सुविधा हॉस्टल की फीस, लॉजिंग फीस और किताबों जैसी अन्य सुविधाओं के लिए प्रदान की जाती है। 

इस आर्टिकल में स्वाधार योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आपको कहीं और जाने की जरूरत न पड़े और हम स्वाधार योजना फॉर्म pdf की लिंक भी प्रदान करेंगे।

Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana के उद्देश्य

महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही Swadhar Yojana Maharashtra का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के आर्थिक रूप कमजोर परिवार के छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए आरती सहायता देना है। जिसकी मदद से वे आगे की पढ़ाई कर पाएंगे और उच्च शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। बहुत से ऐसे विद्यार्थी है जिनको कॉलेज में एडमिशन तो मिल जाता है लेकिन हॉस्टल और लॉजिंग फीस की वजह से वे आगे नहीं बढ़ पाते हैं इसलिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है ताकि उन्हें मदद मिल सकेगी। 

Apply For Rojgar Sangam Yojana Maharashtra 2023-24

Key Highlights

योजना का नामAmbedkar Swadhar Yojana 2023-24
राज्यमहाराष्ट्र
शुरू किया गयाएकनाथ शिंदे द्वारा
कैटेगरीमहाराष्ट्र सरकार की योजनाएं
लाभार्थीविद्यार्थी
पात्रताSC एवं NP श्रेणी के विद्यार्थी
लाभ₹51,000 रुपए की सहायता
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
swadhar yojana Official Webistesyn.mahasamajkalyan.in

Maharashtra Swadhar Yojana 2023-24 के अंतर्गत आर्थिक सहायता का विवरण

यदि आप योजना का लाभ लेना चाहते हैं और योजना के तहत मिलने वाली राशि का विवरण जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई टेबल को ध्यान से पढ़े।

सुविधाआर्थिक मदद
बोर्डिंग सुविधा₹28,000
लॉजिंग सुविधा₹15,000
अन्य सुविधा₹8,000
कुल राशि₹51,000

नोट:- यदि आप 12वीं के बाद मेडिकल अथवा इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लेते हैं तो प्रदेश सरकार द्वारा आपको अतिरिक्त ₹5,000 दिए जायेंगे और अन्य कोर्स में अतिरिक्त ₹2,000 दिए जायेंगे। इसका मतलब इंजीनियरिंग अथवा मेडिकल कोर्स के दाखिले पर कुल ₹56,000 और अन्य कोर्स पर ₹53,000 दिए जायेंगे। 

Ambedkar Swadhar Yojana Eligibility Criteria

  • आवेदक केवल महाराष्ट्र प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नही होनी चाहिए।
  • बैंक खाता केवल आवेदक के नाम पर होना चाहिए।
  • यदि आवेदक दिव्यांग है तो Maharashtra Swadhar Yojana 2023-24 के लिए न्यूनतम 40% होना अनिवार्य है।
  • यदि आवेदक योजना के लिए आवेदन करता है तो उसने पिछली कक्षा में न्यूनतम 60% अंक अर्जित किए हो।
  • आवेदक अनुसूचित जाति (SC) या फिट नव बुद्ध श्रेणी (NP) से ताल्लुक रखता हो। 

Swadhar Yojana Documents List

  • आवेदक का फोटो
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता की पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • हॉस्टल की फोटो
  • कॉलेज द्वारा प्रमाण पत्र
  • पिछले साल की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मेस अथवा कैंटीन का बिल
  • किराया प्रमाण पत्र 

Ambedkar Swadhar Yojana Apply Online

महाराष्ट्र सरकार ने swadhar yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है जिससे अब आवेदकों को Swadhar Yojana Form Pdf की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्युकी अब वे घर बैठे अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप से सीधे आवेदन कर सकते हैं। स्वाधार योजना ऑनलाइन करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

  • आवेदक को सबसे पहले swadhar Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको होमपेज पर Apply Online की बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपनी जानकारी प्रदान करके पंजीकरण करना होगा और आगे बढ़ना होगा।
  • अब आपको Swadhar Yojana Form को विस्तृत तरीके से भरना होगा।
  • आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरना होगा और अपना पता भरना होगा।
  • उसके बाद आपको आपको शैक्षिक योग्यता को भरना होगा।
  • अब आपको अपने सारे दस्तावेजों को अपलोड करना और submit button पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपका स्वाधार योजना फॉर्म सफलतापूर्वक भर जायेगा। 

Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *