swachhata hi seva certificate 2023: अभी डाउनलोड करें

swachhata hi seva certificate Download
Share with Others

swachhata hi seva certificate 2023 | Swachhata hi Seva Portal | swachhata hi seva certificate Download | swachhata hi seva 2023 certificate download

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 9 वर्ष पहले भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी विश्व की सबसे बड़ी जन आंदोलन की शुरुआत की थी जिसके तहत देश के सभी नागरिक स्वच्छता अभियान के अंतर्गत भाग लिया और देश को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया। इसी क्रम में आज हम Swachhata Hi Seva Abhiyan के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को swachhanjali देने के बारे में बात करेंगे। Shramdaan for Swachhata व swachhata hi seva certificate Download के लिए श्रमदान के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

स्वच्छता के लिए श्रमदान क्या है?

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने 105वें मन की बात के एपिसोड में पूरे देश से एक गुजारिश की है जिसके अंतर्गत राष्ट्रपिता बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने 1 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे से लेकर 11 बजे तक 1 घंटे के श्रमदान के लिए पूरे देश से गुजारिश की है। इस श्रमदान के अंतर्गत पूरे देश में सभी नागरिक स्वच्छता के लिए 1 घंटे काम करेंगे और फोटो खींचकर Swachhata Hi Seva Portal पर अपलोड करेंगे।

swachhata hi seva certificate Download

प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस पूरे अभियान को बापू को स्वच्छांजलि के रूप में मनाया जायेगा। इस अभियान की थीम “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ” है जिसके तहत पूरा देश एक साथ 01 अक्टूबर को एक साथ मिलकर स्वच्छता के लिए कदम उठाएगा और साफ सफाई करेगा। 

Key Highlights

अभियान का नामswachhata hi seva certificate 2023
शुरू किया गया प्रधानमंत्री मोदी
Category केंद्र सरकार की योजनाएं 
श्रमदान का समय10 बजे से 11 बजे
श्रमदान की तारीख01 अक्टूबर
आधिकारिक वेबसाइट swachhatahiseva.com

Shramdan के तहत होने वाली गतिविधियां

  • सभी महत्वपूर्ण जगहों से कचरा हटाना
  • नदी तटों को साफ करने और विशेषकर गंगा ग्रामों और गंगा कस्बों में जल निकायों से अपशिष्ट हटाने के अभियान में सहायता करना।
  • सिंगल उसे प्लास्टिक को बैन करना और उनका उत्पादन करने वाली कंपनियों से जुर्माना वसूलना।
  • हर पटरी साफ सुथरी के अंतर्गत सभी रेल पटरियों को साफ करना।
  • स्वच्छांजलि देने के लिए पोर्टल पर फोटो अपलोड करना होगा।

Swachhata Ambassador कैसे बनें?

  • 01 अक्टूबर 2023 को पूरे देश के नागरिक सुबह 10 से लेकर 11 बजे तक स्वच्छता के लिए श्रमदान करेंगे।
  • श्रम दान करने के लिए आपको Swachhata hi Seva Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको Swachhata Ambassador पर क्लिक करना होगा 
  • उसके बाद आपको गूगल फॉर्म भरना होगा।
  • गूगल फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें।

swachhata hi seva certificate Download कैसे करें?

swachhata hi seva certificate Download
  • 01 अक्टूबर को पूरे देश के नागरिक बापू को Swachhanjali देने के लिए एक साथ श्रमदान करेंगे।
  • इसके लिए लोगों को अपना फोटो खींचना होगा और पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
  • फोटो अपलोड करने के लिए आपको स्वच्छता ही सेवा पोर्टल को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको Upload Media की बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना नाम, लोकेशन, राज्य और जिला सेलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना फोटो अपलोड करना होगा और चेक मार्क पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • उसके बाद swachhata hi seva certificate Download कर पाएंगे


Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *