Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2022 Apply now | अभी आवेदन करें

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2022
Share with Others

हमारे देश में कई ऐसी योजनाएं हैं जो महिलाओं के लिए कभी लाभदायक योजनाएं बनके आई हैं उनमें से एक योजना जिसका नाम Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY) है। पीएम मातृ वंदना योजना एक केंद्र प्रायोजित योजना है इस लेख में हम आपको मातृ वंद्रना योजना के लाभ, कैसे आवेदन करे और रजिस्ट्रेशन में काम आने वाले दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त करेंगे कृपया आर्टिकल को आखरी तक पढ़े 

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana क्या है? 

यह योजना केंद्र सरकार की योजना है इस योजना को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया था । इस योजना की शुरुआत 01 जनवरी 2017 को देशभर की गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के कल्याण के लिए की गई थी। इस योजना को पहले इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना के नाम से जाना जाता था। जो 2010 में शुरू की गई थी। जिसका नाम 2017 में पीएम मातृ बंदना योजना किया गया। 

PM Matru Vandana Yojana key Highlights

योजना का नामPradhan Mantri Matritva Vandana Yojana
Launched on1 जनवरी 2017
विभागमहिलाओं और बच्चों के विकास मंत्रालय
लाभार्थीगर्भवती महिला
योजना का लाभ6000 रूपये
Official websitehttps://wcd.nic.in/

गर्भवती महिलाओ को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के द्वारा सीधे उनके खाते में नगद लाभ प्रदान करना है। जिससे बढ़ी हुई पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा किया जा सके। और वेतन हानि की क्षतिपूर्ति की जा सके। पीएम मातृ योजना के तहत गर्भवती महिलाओ को पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने का प्रावधान किया गया है।

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana लाभ क्या है? 

  • पीएम मातृ योजना में काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा देना और उनके लिए उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करना।
  • गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार और नकदी प्रोत्साहन के माध्यम से अधीन-पोषण के प्रभाव को कम करना।
  • इस योजना में महिला के पहले जीवित बच्चे को लाभ मिलेगा योजना के मुताबिक महिला को पूरा लाभ DBT के द्वारा सीधे महिला के बैंक खाते में भेजा जाएगा 
  • इस योजना के तहत महिलाओ को पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है
  • बच्चे के स्वास्थ्य के लिए सरकार प्रत्येक महीने आशा बहू के द्वारा चेकअप किया जाता है।
  • इस योजना का लाभ अब प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी करवाने वाली महिलाओं को भी मिलेगा।

PM Matru Vandana Yojana (PMMY) के तहत कितनी राशि दी जाती है?

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana  को शुरू किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना में ₹6000 रुपए देने का प्रावधान है जो 3 किस्तों में पूरी रकम भेजी जाती है। इन तीन किस्तों की रकम सीधे महिला के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। जिससे वो अपने स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा कर सके। हालांकि अब इस योजना में लाभ को रकम केवल 2 किस्तों में भेजी जाएगी|

  • पहली किस्त: 1000 रुपए गर्भावस्था के पंजीकरण के समय अर्थात बच्चे के जन्म के शीघ्र पश्चात। 
  • दूसरी किस्त: 2000 रुपए,यदि लाभार्थी छह महीने की गर्भावस्था के बाद कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच कर लेते हैं|
  • तीसरी किस्त: 2000 रुपए, जब बच्चे का जन्म पंजीकृत हो जाता है। और बच्चे को BCG, OPV, DPT और हेपेटाइटिस-B सहित पहले टीके का चक्र शुरू होता है।

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana  आवेदन कैसे करें

भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के संचालन हेतु सरकार हर तरह का प्रयास करती चली आ रही है। Matru Vandana Yojana को सभी तक पहुचाने के लिए सरकार द्वारा Umang एप की शुरुआत की गई। जिसके द्वारा महिला अपना Self रजिस्ट्रेशन कर सकती है, इस एप के द्वारा न केवल Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana  बल्कि आयुष्मान भारत योजना का भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इस योजना में आपली करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट का भी प्रयोग कर सकते हैं।

अब तक प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में 16.5 करोड़ रुपए का भुगतान लाभार्थी महिलाओं को किया जा चुका है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1.95 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana में पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए महिला के पास अपना तथा अपने पति का आधार कार्ड होना आवश्यक है
  • महिला का बैंक खाते की पासबुक
  • शिशु सुरक्षा कार्ड जो हॉस्पिटल से मिलता है उसका होना अनिवार्य है
  • महिला का खाता स्वयं का होना चाहिए। ज्वाइंट खाता अमान्य होगा।

व्यक्ति जो Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana के अंतर्गत शामिल नहीं किए जाते हैं 

  • वे महिलाएं जो राज्य अथवा केंद्र सरकार में नौकरी के रूप में काम कर रही हैं उन्हें इस योजना से वंचित रखा जायेगा।
  • वे महिलाएं जो राज्य अथवा केंद्र सरकार से अन्य किसी योजना से समान लाभ प्राप्त कर रही हैं तो वे इस योजना से वंचित होंगी।
Pradhan Mantri MUDRA Yojana 2022 Apply Online | अभी आवेदन करें -Kendra Yojna
PM Kusum Yojana 2022 Apply Online | पीएम कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन

Share with Others

Leave a Reply