Gujarat Nanaji Deshmukh Awas Yojana 2023: Apply Online & Eligibility

Gujarat Nanaji Deshmukh Awas Yojana 2023
Share with Others

શ્રી નાનાજી દેશમુખ આવાસ યોજના | Gujarat Nanaji Deshmukh Awas Yojana 2023

गुजरात सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के लिए बहुत सारी कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिनके द्वारा युवाओं, किसाओं, वृद्धजन को लाभ पहुंचाया जा रहा हैं। आज हम नानाजी देशमुख आवास योजना के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसके तहत प्रदेश के श्रमिकों को घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह योजना गुजरात सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसके तहत पक्के मकान निर्माण श्रमिकों को प्रदान किए जायेंगे। इस आर्टिकल में Nanaji Deshmukh Awas Yojana Apply Online एवं Nanaji Deshmukh Awas Yojana Eligibility के बारे में बात करेंगे, इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

Gujarat Nanaji Deshmukh Awas Yojana 2023

हमारे देश में बहुत सारे निर्माण श्रमिक रोजगार की खोज में एक राज्य से दूसरे राज्य में भ्रमण करते है और यह एक बहुत बड़ा कारण हैं जिसकी वजह से पलायन होता है, इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए गुजरात सरकार ने गुजरात नानाजी देशमुख आवास योजना की शुरुआत किया हैं जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे एवं गरीबी रेखा से ऊपर के निर्माण श्रमिकों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। 

गुजरात नानाजी देशमुख आवास योजना के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों को पक्का मकान बनाने के लिए श्री नानाजी देशमुख आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस/एलआईजी/एमआईजी आवास बनाने के लिए बोर्ड की ओर से रु.1,60,000/- की धनराशि प्रदान की जाएगी। Nanaji Deshmukh Awas Yojana के में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है। 

Gujarat Nanaji Deshmukh Awas Yojana Objectives

  • गरीबी रेखा से ऊपर के निर्माण श्रमिक परिवारों की सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा में वृद्धि करना। 
  • निर्माण श्रमिकों के पलायन को रोकना है।
  • श्रमिकों को दक्षता में वृद्धि लाना है।
  • निर्माण श्रमिकों को साफ सफाई के लिए पक्का मकान प्रदान करना है। 

Key Highlights

योजना का नामGujarat Nanaji Deshmukh Housing Scheme
राज्यगुजरात
विभागश्रम विभाग 
कैटेगरीGujarat government schemes 
लाभार्थीनिर्माण श्रमिक
लाभ1.60 लाख रुपए
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइट https://sanman.gujarat.gov.in

Gujarat Nanaji Deshmukh Awas Yojana Eligibility

  • गरीबी रेखा से ऊपर एवं गरीबी रेखा के श्रमिक को शामिल किया जाएगा।
  • केवल गुजरात के श्रमिकों को ही नानाजी देशमुख आवास योजना के तहत शामिल किया जाएगा।
  • लाभ पाने के लिए श्रमिक गुजरात बिल्डिंग और अन्य निर्माण मजदूरों को कल्याण बोर्ड के साथ निर्माण मजदूरों के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।
  • निर्माण बोर्ड द्वारा जारी किए गए निर्माण मजदूर के रूप में पूरे विवरण के साथ एक पहचान पत्र होना चाहिए।
  • यदि श्रमिक को पंजीकरण से पहले आवास आवंटित किया गया है तो वह इस आवास योजना के तहत पात्र नहीं होगा। 

Gujarat Nanaji Deshmukh Awas Yojana Required Documents 

  • लाभार्थी पहचान पत्र / यू-विन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • शपथ पत्र
  • बैंक पासबुक 
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • परिवार रजिस्टर

Shri Nanaji Deshmukh Awas Yojana Apply Online

Gujarat Nanaji Deshmukh Awas Yojana 2023
Gujarat Nanaji Deshmukh Awas Yojana 2023
  • नानाजी देशमुख आवास योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को गुजरात सन्मान पोर्टल पर जाना होगा।
  • पोर्टल पर लॉगिन करना होगा, यदि पहले से पंजीकृत नही है तो पंजीकृत करने के लिए यहां क्लिक करें
  • लॉगिन व पंजीकृत करने के बाद आपको डैशबोर्ड से नानाजी देशमुख आवास योजना को चुनाव करना होगा।
  • अब आपको योजना से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना होगा 
  • अंत में आपको ऊपर दिए गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • पूर्णता सत्यापन के बाद आपके खाते में धनराशि भेज दी जाएगी। 

Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *