मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2.0: आवेदन ऑनलाइन एवं पात्रता

लाडली लक्ष्मी योजना
Share with Others

Ladli Laxmi Yojana Online Apply | Ladli Laxmi Yojana 2.0 Application Form | Ladli Lakshmi Yojana 2.0

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की ऐसी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिनकी मदद से प्रदेश के नागरिकों को लाभ पहुंचाया जा रहा हैं और उन्हे खुशहाल जीवन प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार बाध्य है, आज हम ऐसी ही एक कल्याण कारी योजना के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका नाम लाडली लक्ष्मी योजना है जिसके अंतर्गत प्रदेश में जन्मी बालिका के उज्जवल भविष्य के आर्थिक मदद पहुचाई जाती है। Ladli Laxmi Yojana 2.0 Apply Online Process एवं Ladli Laxmi Yojana Eligibility Criteria जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना क्या है?

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी प्रदेश में बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने एवं उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने एवं बालिकाओं के सर्वगीन विकास के को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत 01 अप्रैल 2007 में की गई। हाल ही में मुख्यमंत्री जी ने वर्ष 2022 में योजना का दूसरा चरण लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 की शुरुआत की है और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने का उद्देश्य जाहिर किया है। 

मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2.0

इस योजना में प्रदेश की लाडली बेटियों को छात्रवृत्ति के रूप में लाभ पहुंचाया जाता है जो आगे इस आर्टिकल में बताया गया कि कितना अनुदान सरकार द्वारा दिया जाता है। 

लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के उद्देश्य

  • मध्यप्रदेश में लिंगानुपात सूचकांक में सुधार लाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
  • आम जनता में बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना है।
  • समाज में बालिकाओं की शिक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाना है।
  • जनसंख्या वृद्धि दर में कमी लाकर प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों तक पहुचाना है।
  • कन्या भ्रूण हत्या एवं शिशु हत्या को रोकना।
  • परिवार नियोजन प्रोत्साहित करना एवं विशेष रूप से दो बालिकाओं के जन्म के बाद बालक जन्म की आशा को हतोत्साहित करना।
  • बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए एक अच्छी नीव प्रदान करना है।
  • बालिकाओं के विकास के लिए सकारात्मक और सक्षम वातावरण का निर्माण करना।
  • बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाकर कानूनी रूप से स्वीकृत उम्र में विवाह को प्रोत्साहित करना है।

मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना के लाभ

  • लाडली योजना की जानकारी के मुताबिक योजना के अंतर्गत बालिका के नाम से शासन की ओर से 1,43000/- रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।
  • योजना के अंतर्गत पंजीकृत बालिका को कक्षा 6वीं में प्रवेश के पर 2000 रुपए, कक्षा 9वीं में प्रवेश पर 4000 रुपए, कक्षा 11वीं में प्रवेश पर 6000 रुपए एवं कक्षा 12वीं में प्रवेश पर 6000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।  
  • लाडली बालिकाओं को कक्षा 12वीं के पश्चात ग्रेजुएशन एवं कोई व्यवसायिक पत्यक्रम में प्रवेश लेने पर 25,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि की दो समान किश्तों में पाठ्यक्रम के प्रथम एवं अंतिम वर्ष में दी जाएगी।
  • लाडली बालिकाओं की उच्च शिक्षा हेतु शिक्षण शुल्क शासन द्वारा वहन किया जायेगा। 
  • बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर बालिका को 1 लाख रुपए की अंतिम राशि का भुगतान किया जाएगा।

लाडली बहना योजना ऑनलाइन आवेदन करें

Key Highlights

योजना का नामएमपी लाडली लक्ष्मी योजना 
राज्यमध्यप्रदेश 
विभागमहिला कल्याण विभाग
कैटेगरीMP Government Schemes
लाभार्थीप्रदेश की बालिकाएं
कुल अनुदान 1,43000 रुपए
रजिस्ट्रेशन मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in

लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्रता

मध्यप्रदेश सरकार ने Ladli Laxmi Yojana MP में शामिल ही के लिए पात्रता घोषित की गई है, नीचे दिए गए तथ्य योजना की पात्रता को दर्शाते हैं:

  • लड़की का जन्म 1 जनवरी 2006 अथवा उसके पश्चात हो।
  • बालिका स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत होनी चाहिए। 
  • माता-पिता मध्यप्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए।
  •  माता-पिता आयकर दाता नही होने चाहिए। 
  • माता-पिता जिनके दो या दो से कम संतान हो और दूसरी संतान के बाद परिवार नियोजन अपनाए हों। 
  • लाडली लक्ष्मी योजना में सामान्य, अन्य पिछड़ा जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सभी वर्गों की बच्चियों को लाभ पहुंचाया जाएगा।
  • प्रथम प्रसव से जन्मी बालिका को बिना परिवार नियोजन के लाभ दिया जायेगा। लेकिन द्वितीय प्रसव से जन्मी बालिका को लाभ दिए जाने हेतु परिवार नियोजन अपनाया जाना आवश्यक है। 

लाडली योजना में शामिल होने के लिए अन्य प्रकरण

  • अनाथ बालिकाओं व दत्तक बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
  • प्रथम प्रसूति में एक साथ 3 लड़कियों के जन्म पर तीनों बच्चियों को इस योजना में लाभान्वित किया जायेगा।
  • जेल में बंद महिलाओं के लड़की संतान को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा।
  • स्वास्थ्य संबंधी कारणों से जिन परिवारों ने परिवार नियोजन नहीं कराया है तो उन्हें 2 वर्ष तक की छूट दी जायेगी। 
  • बलात्कार पीड़ित बालिका या महिला से जन्मी संतान बालिका को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। 

Ladli Lakshmi Yojana Documents Required

  • बालिका का माता-पिता के साथ फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र माता या पिता का 
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • बालिका का टीकाकरण कार्ड 
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड 
  • परिवार रजिस्टर की नकल 
  • बैंक खाता पासबुक
  • बैंक खाता नंबर

Ladli Laxmi Yojana Apply Online

मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2.0
  • सबसे पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना फॉर्म भरने के लिए आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको होमपेज पर आवेदन करें की बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • क्लिक करने के पश्चात आपको सभी घोषणा को स्वीकार करना होगा और आगे बढ़ना होगा। 
  • उसके बाद आपको लाडली की समग्र आई.डी. का विवरण देना होगा और सेलेक्ट करना होगा की कौन सी लाडली का आवेदन किया जा रहा है।
  • इसके बाद आपको सारी जानकारी भरना होगा और आगे बढ़ना होगा।
  • अंत में आपको सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा और Submit Button पर क्लिक करना होगा। 
  • आवेदन होने के पश्चात आपको आपने मोबाइल पर SMS के द्वारा आवेदन क्रमांक भेज दिया जायेगा। 

Ladli Laxmi Yojana Status

लाडली लक्ष्मी योजना स्टेटस जानने के लिए आपके पास आवेदन क्रमांक होना आवश्यक है और जो मोबाइल नंबर आवेदन करते समय Ladli Laxmi Yojana form में लगाया गया है उसका होना आवश्यक है ताकि उसपर OTP आ सके। योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां आवेदन क्रमांक भरकर OTP के लिए रिक्वेस्ट करना होगा और उसको भरना होगा। 

मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2.0

लाडली लक्ष्मी योजना का शुरू की गई?

लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2007 को की गई, वहीं लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 की शुरुआत वर्ष 2022 में की गई।


Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *