Ladli Behna Yojana in Hindi| Ladli Behna Yojana Apply Online 3.0 | Ladli Behna Yojana 3.0 Registration
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए बहुत सारी कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसमे संबल योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, विधवा पेंशन एवं अनेक कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत उन्हें लाभ पहुंचाया जा रहा है। आज हम एक नई योजना के बारे में बात करने जा रहे है जो मध्यम वर्गीय, निम्न वर्गीय एवं आयकर दाता की श्रेणी में नहीं आने वाली महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकती है, क्योंकि इस योजना में मध्य प्रदेश की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाया जा सकेगा।
इस योजना का नाम ‘लाडली बहना योजना 3.0’ है, जिसके तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। Ladli Bahna Yojana 3.0 Apply Online Process एवं Ladli Behna Yojana 3.0 Eligibility Criteria जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना 3.0 क्या है?
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने लाड़ली बहना योजना 3.0 को शुरू करने का निर्णय लिया है जिसके तहत हर पात्र परिवार की बहन/महिलाओं के खाते में हर माह 1000 रुपए DBT के माध्यम से डाले जाएंगे, जिससे प्रत्येक वर्ष उन्हे 12,000 रुपए की आर्थिक सहायता मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी। लाडली बहना योजना 3.0 के तहत गरीब, निम्न, माध्यम वर्ग की महिलाओं को लाभ पहिचाया जायेगा। इसमें चाहे महिला की जाति सामान्य हो, अनुसूचित जाति/जनजाति हो या पिछड़ा वर्ग से नाता रखती हो, उसे इस योजना के अंदर लाभ पहुंचाया जाएगा।
Ladli Behna Yojana 3.0 की वित्तीय सहायता कोई भी पहले से चली आ रही योजना जैसे लाडली लक्ष्मी योजना, संबल योजना आदि के अलावा दिया जायेगा। उदाहरण के तौर पर बता दे की यदि कोई भी महिला लाडली लक्ष्मी योजना या अन्य कोई योजना या पेंशन के तहत लाभ प्राप्त कर रही है तो उसे उस योजना के लाभ के अलावा, लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ पहुंचाया जायेगा। MP Ladli Behna Yojana 3.0 Apply Online Process आगे बताया गया है।
लाडली लक्ष्मी योजना 3.0 के उद्देश्य
- मध्यप्रदेश में महिलाओं को आर्थिक सशक्त बनाने का उद्देश्य
- महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए प्रदान करके एक वर्ष में 12,000 रुपए की राशि उनके खाते में भेजा जाएगा।
- जिन महिलाओं का परिवार आयकर के दायरे में नहीं आता उन्हे आर्थिक मदद पहुंचाना।
- गरीब, निम्न, मध्यम वर्गीय एवं किसान महिलाओं को इस योजना का लाभ पहुंचाना।
- सभी महिलाएं जो आगनबाड़ी, स्वयं सहायता समूह एवं जो आयकर के दायरे में नहीं आती उन्हे भी लाडली बहना योजना के तहत लाभ पहुंचाने का उद्देश्य।
एमपी लाडली बहना योजना के लाभ
- Ladli Behna Yojana के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा।
- इस योजना में महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपए प्रदान किया जायेगा, जिससे उन्हें अपनी जीवन शैली जीने में आसानी होगी।
- Ladli Bahan Yojana MP योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ को महिलाओं के बैंक खाते में सीधे DBT के माध्यम से भेजा जाएगा। जिससे भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं होगी।
- यदि कोई महिला पहले से किसी भी योजना के तहत लाभ उठा रही है तो उसे भी इस योजना में शामिल किया जायेगा।
- महिला चाहे किसी भी धर्म, जाति एवं जनजाति से नाता रखती हो, सभी को इस योजना में शामिल किया जाएगा।
- पेंशन पाने वाली महिलाएं भी इस योजना का हिस्सा बन पाएगी।
लाडली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवदेन करें
Key Highlights
योजना का नाम | एमपी लाडली बहना योजना 3.0 |
राज्य | मध्यप्रदेश |
शुरू किया गया | श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा |
विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
कैटेगरी | MP Government Schemes |
लाभार्थी | प्रदेश की महिलाएं |
Registration Start | 25 march |
आर्थिक लाभ | 12,000 रुपए प्रति वर्ष |
Application Status | Click Here |
हेल्पलाइन नंबर | 07552700800 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://cmladlibahna.mp.gov.in |
MP Ladli Bahna Yojana 3.0 Eligibility Criteria (पात्रता)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने नर्मदा जयंती के मौके पर इस योजना के शुरू होने का एलान किया है उन्होंने लाडली बहना योजना में शामिल होने के लिए पात्रता भी बताया है जो निम्न प्रकार हैं:
- महिला मध्यप्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए अर्थता उसके पास मध्यप्रदेश का निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- निम्न वर्ग, मध्यम वर्ग, किसान एवं गरीब महिलाओं को इस योजना में शामिल किया जायेगा।
- महिलाएं चाहे जिस भी जाति, धर्म, सामान्य, अनुसूचित जाति/जनजाति व पिछड़ा वर्ग से नाता रखती हों, उन्हे इस योजना में शामिल किया जायेगा।
- जिन महिलाओं को वार्षिक आय (पति, महिला एवं उसके बच्चों की वार्षिक) 2.5 लाख से अधिक नहीं है उन्हे इस योजना में जोड़ा जाएगा।
- जो भी महिलाएं आंगनबाड़ी, रसोइया, आशा बहु, स्वयं सहायता समूह से तालुक रखती हैं तो उन्हें भी मध्यप्रदेश बहना योजना 3.0 में शामिल किया जायेगा।
- जिन महिलाओं के परिवार आयकर दाता की श्रेणी में आते हैं तो उन्हें इस योजना के अंतर्गत शामिल नहीं किया जायेगा।
- यदि कोई भी महिला पहले से किसी योजना जैसे पेंशन, लाडली लक्ष्मी योजना, संबल योजना आदि के अंतर्गत लाभ उठा रही है तो उसे भी इस योजना के तहत अलग से लाभ पहुंचाया जायेगा।
Ladli Bahna Yojana Online Apply करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- परिवार रजिस्टर की नकल
- पता
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- बैंक खाता नंबर
- समग्र परिवार Id
Ladli Behna Yojana 3.0 Apply Online Process
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है की जल्द ही लाडली बहना योजना ऑनलाइन आवेदन की शुरआत कर दी जायेगी, जिससे जल्द से जल्द महिलाओं को लाभ पहुंचाया जा सके, हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पूरे प्रोसीजर को बताएंगे, इसलिए आप ध्यान से पढ़ें, ताकि पंजीकरण करते वक्त कोई गलती न हो सके:
- सबसे पहले तो आपको लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट कर जाने के बाद होमपेज पर आपको Ladli Behna Yojana 3.0 Online Registration की बटन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के पश्चात आपको Ladli Behna Yojana 3.0 Registration Form में अपना नाम, पता एवं अन्य व्यक्तिगत जानकारी को भरना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी बैंक की सारी जानकारी भरना होगा।
- उसके बाद आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- अब आप Submit Button पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।
Ladli Bahna Yojana Application Form
- Ladli Bahna Yojana में ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।
- ladli Bahna Yojana Application Form हर ब्लॉक, हर पंचायत, एवं हर वार्ड में निशुल्क उपलब्ध कराए जायेंगे।
- आवेदन फॉर्म को भरने के लिए सरकारी ऑफिसर की भी तैनाती की जायेगी।
- फॉर्म भरने के लिए हितग्राही महिला को स्वयं कार्यालय जाना होगा जिससे उसका फोटो लेकर KYC किया जा सकेगा।
Ladli Behna Yojana 3.0 Beneficiary List 2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने बताया की लाडली बहना योजना ऑनलाइन आवेदन के पश्चात, पात्र महिलाओं की सूची तैयार करने के लिए नोडल ऑफिसर की तैनाती की जायेगी और सभी लाभार्थियों की सूची जिला स्तरीय बनाई जायेगी। लाडली बहना योजना लाभार्थी सूची आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित की जायेगी, जिससे आवेदनकर्ता अपना नाम चेक कर पाएंगे। इस योजना के तहत महिलाओं को रक्षाबंधन के पहले उनके खाते में लाभ पहुंचा दिया जायेगा।
लाडली बहना योजना 3.0 क्या है?
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती के मौके पर लाडली बहना योजना को शुरू करने के निर्णय लिया, जिसके तहत प्रदेश की महिलाओं को 1,000 रुपए प्रति माह प्रदान किया जायेगा और उन्हे आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा।
लाडली बहना योजना 3.0 की पात्रता क्या है?
जो भी प्रदेश की महिलाएं आयकर दाता की श्रेणी में नहीं आती हैं उन्हें इस योजना तहत लाभ पहुंचाया जायेगा
Brother isme ye sabhi document bataye gaye he ye sabhi hona compulsory he kya otherwise online registration nhi kr payengi
Documents jaise aadhaar Card, pan card, bank passbook, Domicile certificate ye documents hone compulsory hain, agar inme se koi aur documents ko as a replacement use kar sakte hain
Documents jaise aadhaar Card, pan card, bank passbook, Domicile certificate ye documents hone compulsory hain, agar inme se koi documents nahi hai toh others ko as a replacement use kar sakte hain
bina pen card ka haga ki nahi hoga
Ho jayega, bank Account hona chahiye vo jaroori hai
accha he ye yougna nikal di matao ke liyea
Share this article with everyone
I have read your article carefully, I really enjoyed reading your blog post. I agree with you very much. This has provided great help for my thesis writing and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a particular place. Can you help me?
You should not try commenting your Links to the other’s article
meri wife k samgra id unke family se he or meri samgra meri family se is condition me hum unki yahi samgra id de sakte h ya new banwana padegi
इस दशा में आप अपनी पत्नी की समग्र आईडी देंगे, क्योंकि लाभ उनको मिलना है,
इस आर्टिकल को अन्य लोगो के साथ भी शेयर करे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पंजीकरण करवा सके
Unmarried girl can apply or not if she is more then 23 years old.
Only married Girls will able to apply for this scheme