iiwbr Seed Portal Registration 2023-24: अभी बुकिंग करें

iiwbr Seed Portal Registration 2023-24
Share with Others

iiwbr Seed Portal Registration 2023-24

भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान जो कि हरियाणा के करनाल जिले की स्थित है, इस अनुसंधान द्वारा प्रत्येक वर्ष रबी फसल मौसम के लिए उन्नत बीजों का उत्पादन किया जाता है और उन्हे किसानों को उचित मूल्य पर बेचा जाता है। इन बीजों में लागत कम तथा पैदावार ज्यादा होती है इसलिए पूरे देश के किसान ज्यादा से ज्यादा बीजों को खरीदते हैं और अपने खेतों में बोते है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान द्वारा iiwbr Seed Portal का निर्माण किया है जिसके तहत किसान भाई अपना iiwbr Seed Portal Registration करके बीजों की बुकिंग कर सकते हैं। 

iiwbr Seed Portal Registration 2023-24

भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान द्वारा हर वर्ष गेहूं तथा जौ के उन्नत बीजों का उत्पादन किया जाता है और उनकी नीलामी की जाती है। इन बीजों से फसल उत्पादन में लागत कम और पैदावार अधिक होती है जिससे किसान की आय में वृद्धि होती है। iiwbr Seed Portal से बीजों को खरीदने के लिए सबसे पहले किसान को अपना पंजीकरण करना होगा और उसके बाद उसे अपनी मन पसंद उन्नत बीज का चुनाव करना होगा और उन्हे खरीदने के लिए पैसा जमा करना होगा।

iiwbr Seed Portal से एक किसान द्वारा अधिकतम 10 किलोग्राम बीज किसी भी एक किस्म का खरीद सकते हैं एवं प्रति किलोग्राम गेहूं अथवा जौ के बीज की कीमत 50 रुपए है। 

टॉपिक का नामIIWBR Seed Registration 
शुरू किया गयाभारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान 
कैटेगरीकिसान संबंधित योजनाएं
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन
प्रति किलोग्राम बीज 50 रुपए
अधिकतम बीज खरीदी10 किलोग्राम
iiwbr Seed Registration Linkregister.iiwbrseed.in

iiwbr Seed Portal पर खरीद के लिए उपलब्ध बीज की किस्में

गेहूं

  • DBW 187
  • DBW 303
  • DBW 222
  • DBW 327
  • DBW 332
  • DBW 296
  • DBW 370
  • DBW 371
  • DBW 372
  • DBW 316
  • DDW 55

जौ

  • DWRB 137

IIWBR Seed Portal Registration के लिए जरूरी जानकारी

  • कृषक का नाम
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर 
  • पूरा पता

IIWBR Seed Portal Registration कैसे करें?

  • सबसे पहले कृषक को IIWBR Seed Portal पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको बीज खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना नाम, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर तथा पूरा पता भरना होगा।
  • अब आपको अपनी मन पसंद बीज की किस्म का चुनाव करना होगा और जितने किलोग्राम चाहिए उतना भरना होगा।
  • अब आपको प्रति किलोग्राम 50 रुपए की दर से पैसा देना होगा।
  • उसके बाद आपके द्वारा बुक किए गए बीज की डिलीवरी कर दी जाएगी नही तो आप अपने पास के केंद्र में पर्ची दिखा कर बीज ले सकते हैं।

Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *