PM Modi WhatsApp Channel Link 2023 कैसे ज्वाइन करें 

Pm Modi Whatsapp Channel
Support us By Sharing

PM Modi WhatsApp Channel Link | PM Modi WhatsApp Channel 2023

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सरकार की नीतियों, जरूरी घोषणाएं, मन की बात तथा केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए एक पब्लिक चैनल की शुरुआत की है जिसका नाम PM Modi WhatsApp Channel है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री जी पूरे देश के नागरिकों से जुड़ पाएंगे और उनसे संवाद कर पाएंगे। आज इस आर्टिकल की मदद से हम आपको Narendra Modi Whatsapp Channel एवं PM Modi WhatsApp Channel link आदि के बारे में बताएंगे।

PM Modi WhatsApp Channel 2023

PM Modi WhatsApp Channel 2023

भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 20 सितंबर को PM Modi WhatsApp Channel की शुरुआत की है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री जी देश की पूरी जनता से व्हाट्सएप के द्वारा जुड़ पाएंगे एवं वे अपनी सरकार के द्वारा लिए गए निर्णयों, जरूरी घोषणाएं, रैली एवं मन की बात की जानकारी भी Narendra Modi Whatsapp Channel के माध्यम से साझा करेंगे। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप ने एक नया फीचर अपडेट किया है जिसके माध्यम से आप पीएम Narendra Modi Whatsapp Channel को फॉलो कर सकते हैं। यदि आपके फोन में चैनल का विकल्प नहीं आता है तो आप अपने फोन में प्ले स्टोर पर जाकर व्हाट्सएप अपडेट कर सकते हैं।  

PM Modi WhatsApp Channel की विशेषताएं

  • चैनल के माध्यम से आप मोदी जी द्वारा दी गई स्पीच को सुन सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पोस्ट की गई सारी जानकारी आप चैनल पर प्राप्त कर पाएंगे।
  • मोदी जी द्वारा मन की बात को आप चैनल पर आसानी से सुन सकते हैं।
  • केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों को आप व्हाट्सएप पर प्राप्त कर पाएंगे। 
  • सभी जरूरी घोषणाएं आपको पीएम मोदी व्हाट्सएप चैनल पर प्राप्त होंगी।

Key Highlights

टॉपिक का नामPM Narendra Modi Whatsapp Channel 
शुरू किया गयानरेंद्र मोदी जी द्वारा
कैटेगरीजरूरी सूचनाएं
टाइपसोशल मीडिया
PM Modi WhatsApp Channel Link यहां क्लिक करें

PM Modi WhatsApp Channel से कैसे जुड़े?

  • चैनल से जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप को प्लेस्टोर से अपडेट करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने व्हाट्सएप को खोलना होगा और updates वाले फीचर पर जाना होगा।
  • अब आपको पीएम मोदी चैनल का नाम खोज करना होगा।
  • उसके लिए आपको सर्च बार में Narendra Modi लिखना होगा और चैनल आ जायेगा।
  • अब आपको + के निशान पर क्लिक करना होगा उसके बाद चैनल फॉलो हो जाएगा।
  • यदि आप सिद्ध चैनल फॉलो करना चाहते है तो आपको PM Modi WhatsApp Channel Link पर क्लिक करना होगा। 

Support us By Sharing

Leave a Reply