RBI Udgam Portal 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं लॉगिन प्रक्रिया

RBI Udgam Portal 2023
Share with Others

भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में देश में अनक्लेम डिपोजिट्स को लेकर एक पोर्टल की शुरुआत की है इस पोर्टल का नाम UDGAM Portal है जिसकी मदद से यदि किसी के पिता, दादाजी, दादीजी अथवा अन्य किसी रिश्तेदार का पैसा क्लेम नहीं हो पाया है तो उन्हें इस पोर्टल की मदद से उस राशि को दिया जायेगा। इस आर्टिकल की मदद से हम आपको udgam Portal Registration, Udgam Portal Login एवं udgam RBI Portal के बारे में बताएंगे। 

RBI Udgam Portal 2023-24

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री शक्तिकांत दस जी ने हाल ही में आरबीआई उद्गम पोर्टल की शुरुआत की है जिसकी मदद से देश की जनता को अनक्लेम्ड डिपोजिट्स यानी दावारहित राशि को पहुंचाया जायेगा। यह पोर्टल भारतीय नागरिकों को उनके Unclaimed Deposited को खोजने में मदद करेगा और उसको निकालने में भी सहायता करेगा।

उद्गम पोर्टल के अंतर्गत अभी तक 6 केंद्रीय बैंकों को शामिल किया गया है जो निम्न प्रकार है जैसे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक, साउथ इंडियन बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक एवं DBS बैंक इंडिया लिमिटेड, ये 6 बैंको को अभी तक Udgam rbi Portal के तहत जोड़ा गया है। शेष केंद्रीय बैंको को 15 अक्टूबर 2023 तक जोड़ लिया जायेगा और नागरिकों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने का लक्ष्य रखा जायेगा। 

Udgam Portal Registration करने के लिए नागरिकों को आर्टिकल में दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा एवं उनके पास एक आईडी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य पहचान पत्र में से कोई एक होना आवश्यक है। ऊपर दी गई बैंको में यदि खाताधारक का खाता है तो आप आसानी से अपनी राशि को खोज पाएंगे। 

RBI Udgam Portal के उद्देश्य

  • भारतीय नागरिकों को उनके unclaimed Deposits को खोजने में मदद करना है।
  • यदि किसी के दादा अथवा अन्य पूर्वज किसी के नाम कोई राशि जमा किए है तो उसे खोजने में मदद करना है।
  • अभी देश में केवल 6 केंद्रीय बैंको का शामिल किया गया है।
  • अन्य बैंको को 15 अक्टूबर 2023 के पहले शामिल लिया जाएगा जिससे और नागरिकों को लाभ पहुंचाया जा सकेगा।

Key Highlights

टॉपिक का नामUdgam Portal Registration 
शुरू किया गयाRBI द्वारा
Category Important Topics
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यअनक्लेम्ड डिपॉजिट खोजने का उद्देश्य
आधिकारिक वेबसाइटudgam.rbi.org.in

RBI Udgam Portal Registration Process

RBI Udgam Portal Registration Process
  • सबसे पहले आपको उद्गम पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको होमपेज पर Register Button पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम भरना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा और कैप्चा भर के Submit Button पर क्लिक करना होगा।
  • सफलतापूर्वक पंजीकरण के बाद आपके मोबाइल नंबर एक SMS प्राप्त होगा।

RBI Udgam Portal Login Process

RBI Udgam Portal Login Process
  • Udgam Portal Registration के बाद आपको लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और जो पासवर्ड अपने रजिस्ट्रेशन के वक्त बनाया था उसको भरना होगा।
  • अब आपको कैप्चा कोड भर के सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन होने के बाद आप unclaimed Deposits की खोज कर पाएंगे।
  • खोज करने के लिए आपको खाताधारक का नाम और उससे जुड़ी एक पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर भरना होगा। 
  • अब आपको खाता धारक की जन्म तिथि भरना होगा और Search Button पर क्लिक करना होगा।

Share with Others

Discover more from Kendra Yojna

Subscribe to get the latest posts to your email.

Leave a Reply