IGIMS Online Registration 2023-24: ऑनलाइन ओपीडी पंजीकरण

IGIMS Online Registration
Share with Others

IGIMS Online Registration | igims opd Online Registration | IGIMS OPD Registration

जैसा की हम सभी जानते हैं की मरीजों को ओपीडी के लिए अस्पताल के बाहर घंटो लाइन लगाना पड़ता है और कभी कभी तो बहुत पहले से नंबर लेना होता है जिससे मरीजों को टाइम से इलाज नहीं मिल पाता है इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना ने कुछ अहम कदम उठाया है जिसके तहत अब मरीज IGIMS Online Registration स्वयं अपने घर से बैठे बैठे कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको igims opd Online Registration, IGIMS OPD Registration एवं igims Patna Online Registration के बारे में बात करेंगे अतः पूरी जानकारी के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

IGIMS Online Registration 2023-24

इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस पटना द्वारा अब मरीजों को ओपीडी विभाग में पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा। इससे मरीजों को अब लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अब वे घर बैठे अपना Igims Online Registration घर बैठे कर पाएंगे। इसके लिए मरीज या उसके परिजन को IGIMS Mobile App डाउनलोड करना होगा और व्यक्ति को केवल पहली बार खुद को ऐप पर पंजीकृत करना होगा।

Igims Patna Online Registration करने के लिए जरूरी दस्तावेज एवं पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा और पेमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद IGIMS Online Registration Patna सुनिश्चित हो जायेगा। Igims OPD Online Registration की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

Key Highlights

टॉपिक का नाम IGIMS Online Registration 
शुरू किया गयाइन्दिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज 
कैटेगरीBihar Government Schemes 
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन 
मोबाइल ऐप लिंकClick Here

IGIMS Online Registration करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले मरीज या उसके परिजन को IGIMS Mobile App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
  2. मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
  3. उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी के माध्यम से एप में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  4. उसके बाद आपके ईमेल पर एक Verification लिंक आएगा, आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  5. इसके बाद आपको ऐप पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से लॉगिन करना होगा।
  6. अब आपकी स्क्रीन पर 4 विकल्प आयेंगे
    1. Igims Lab Reports
    2. IGIMS OPD Schedule
    3. Path Finder
    4. Igims Online Consultation
  7. आपको ऊपर दिए गए विकल्पों में से Online Consultation के विकल्प को सिलेक्ट करना होगा।
  8. अब आपके सामने igims online registration का पेज खुल जायेगा जिसमे आपको मरीज के बारे में सारी जानकारी भरना होगा और जिस दिन डॉक्टर से मिलना है उसका दिनांक भरना होगा।
  9. जानकारी भरने के बाद आपको Submit Button पर क्लिक करना होगा।
  10. अब आपके सामने payment का पेज खुल जायेगा, जिसको pay करने के बाद आपका पंजीकरण सुनिश्चित हो जायेगा।
  11. Payment के बाद आप पेमेंट स्लिप को प्रिंट कर सकते हैं।
  12. उसके बाद मरीज अपने निर्धारित समय पर डॉक्टर से मिलने ओपीडी विभाग में आ सकते हैं। 

Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *