Rajasthan Talent Search Exam 2023-24: आवेदन प्रक्रिया एवं लाभ

Rajasthan Talent Search Exam
Share with Others

Rajasthan Talent Search Exam 2023 | RTSE 2023 Registration

सरकार द्वारा प्रदेश में अनेक प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिनके तहत प्रदेश के निवासियों को लाभ मिल रहा है, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि देश स्तर पर टैलेंट सर्च एग्जाम कराया जाता है जिसे हम NTSE के नाम से जानते हैं उसी तर्ज पर राजस्थान सरकार ने राजस्थान के विद्यार्थियों के लिए Rajasthan Talent Search Exam को लेकर आई है जिसमे पास होने वाले विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाया जायेगा। Rajasthan Talent Search Exam, R Rajasthan Talent Search Exam Registration, RTSE 2023 एवं RTSE 2023 Registration के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

Rajasthan Talent Search Exam 2023-24 

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने प्रदेश में चुनावी आचार संहिता लगने से पहले प्रदेश में युवाओं को लाभ प्रदान करने के लिए राजस्थान टैलेंट सर्च एग्जाम को शुरू करने की घोषणा की है। जिसके तहत राज्य के 10 हजार विद्यार्थियों को प्रतिमाह के रूप में छात्रवृत्ति मिलेगी, जिसमे से कक्षा 11 और 12 में पढ़ने वाले छात्रों को प्रतिमाह 1250 रुपए और स्नातक व स्नाकोत्तर कक्षाओ के लिए प्रतिमाह 2000 रुपए प्रदान किए जायेंगे। Rajasthan Talent Search Exam में कक्षा 10 में पहली बार परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को भी शामिल किया जायेंगे।

RTSE के अंतर्गत दो परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा जिसमे पहली परीक्षा मानसिक योग्यता के आधार पर होगी वहीं दूसरी शैक्षिक योग्यता के आधार पर होगी। RTSE परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर को बनाया गया है। 

Rajasthan Talent Search Exam की विशेषताएं

  • परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगी।
  • परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे जिसमे से एक मानसिक योग्यता तथा दूसरा शैक्षिक योग्यता पर आधारित होगा।
  • विद्यार्थी इस परीक्षा में निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
  •  परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर को बनाया गया है।
  • इस परीक्षा में पूरे प्रदेश के 10 हजार विद्यार्थियों को चयनित किया जाएगा।
  • कक्षा 11 और 12 में पढ़ने वाले छात्रों को प्रतिमाह 1250 रुपए दिए जायेंगे।
  • स्नातक व स्नाकोत्तर कक्षाओ के लिए प्रतिमाह 2000 रुपए प्रदान किए जायेंगे।
  • कक्षा 10 में पढ़ने वाले विद्यार्थी में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। 

Key Highlights

टॉपिक का नामRajasthan Talent Search Exam 
राज्यराजस्थान
शुरू किया गयाश्री अशोक गेहलोत जी द्वारा 
कैटेगरीराजस्थान सरकार की योजनाएं 
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभार्थीविद्यार्थी
लाभछात्रवृत्ति
आधिकारिक वेबसाइटजल्द उपलब्ध होगी

RTSE 2023 के लिए पात्रता

  • विद्यार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • जो विद्यार्थी कक्षा 10 में अध्ययनरत हैं वो भी इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। 
  • विद्यार्थी के पास बैंक खाता होना आवश्यक है।
  • यदि विद्यार्थी कोई आरक्षण चाहता है तो उसके पास उसका प्रमाण पत्र होना चाहिए।

RTSE 2023 Syllabus & Question Paper

राजस्थान टैलेंट सर्च एग्जाम में दो प्रश्नपत्र होंगे जिसमे से एक प्रश्नपत्र मानसिक योग्यता पर आधारित होगा तथा दूसरा प्रश्नपत्र शैक्षिक योग्यता पर आधारित होगा। परीक्षा का सिलेबस विद्यार्थी की कक्षा के आधार पर होगा। यदि विद्यार्थी अपना आवेदन कक्षा 11 अथवा कक्षा 12 से करता है तो उसका पाठ्यक्रम उसी कक्षा पर आधारित होगा।

RTSE 2023 Registration करने की प्रक्रिया

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान टैलेंट सर्च एग्जाम की घोषणा कर दी गई है जिसकी उल्लेख वर्ष 2023-24 के वित्तीय बजट में किया गया था। सरकार द्वारा RTSE का पोर्टल बनाया जायेगा और उसके माध्यम RTSE Registration किए जायेंगे। इस आर्टिकल में रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया को अपडेट कर दिया जायेगा जब पोर्टल की शुरुआत कर दी जाएगी। 


Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *