तीर्थ यात्रा योजना 2022| राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022-23| राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना ऑनलाइन आवेदन| Rajasthan Varisth Nagrik Tirth Yatra Yojana
राजस्थान सरकार अपने राज्य में रह रहे निवासियों के लिए अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। आज हम एक बहुत ही कल्याणकारी योजना के बारे में बात करने वाले हैं जो केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई है, इस योजना का नाम राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना है,जिसमे वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में तीर्थ स्थलों के दर्शन राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा मुफ्त में करवाया जाता है। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में ऑनलाइन आवेदन, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का उद्देश्य, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में शामिल होने के लिए पात्रता, तथा तीर्थ स्थलों की लिस्ट जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022-23 क्या है?
राजस्थान सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त में प्रदेश के तीर्थ स्थलों के दर्शन राज्य सरकार द्वारा करवाया जायेगा, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले ही आवेदन कर सकते हैं, योजना में तीर्थ स्थलों की लिस्ट प्रदान की जायेगी जो ट्रेन या हवाई जहाज से पूरी की जायेगी। तीर्थ यात्रा का पूरा व्यय देवस्थान विभाग विभाग द्वारा व्यवस्था की जाएगी। बहुत से व्यक्ति देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के इक्षुक होते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनका सपना पूरा नहीं हो पाता, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत अब उन व्यक्तियों का सपना पूरा हो सकेगा।
योजना का नाम | वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना |
राज्य | राजस्थान |
विभाग | देवस्थान विभाग |
लाभार्थी | 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले नागरिक |
योजना का सम्भन्ध | तीर्थ शटलों की यात्रा |
आधिकारिक वेबसाइट | https://edevasthan.rajasthan.gov.in |
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 का उद्देश्य
राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा चलाई जा रही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का उद्देश्य प्रदेश के मूल निवासी वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है, उनको जीवन में एक बार देश या देश के बाहर स्थित विभिन्न तीर्थ स्थलों में से एक स्थान की यात्रा सुलभ कराने के उद्देश्य से राजकीय सुविधा एवं सहायता प्रदान करना है। और उन्हें यात्रा के दौरान बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022: तीर्थ स्थलों की सूची
राज्य सरकार ने तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत तीर्थ स्थलों की सूची जारी की है जो रेल तथा हवाई जहाज द्वारा तय की जायेंगी। तीर्थ स्थलों की जानकारी निम्नलिखित है
रेल द्वारा:-
- रामेश्वरम – मदुरई
- जगन्नाथपुरी
- तिरुपति
- द्वारकापुरी- सोमनाथ
- वैष्णोदेवी – अमृतसर
- प्रयागराज – वाराणसी
- मथुरा – वृंदावन
- पावापुरी
- उज्जैन-ओंकारेश्वर
- गंगासागर कोलकाता
- कामाख्या मंदिर
- हरिद्वार
- बिहार शरीफ
- वेलंकानी चर्च (तमिलनाडु)
हवाई जहाज द्वारा:-
- पशुपतिनाथ-काठमांडू (नेपाल)
उपर्युक्त तीर्थ स्थलों की सूची में भविष्य में देवस्थान विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में अन्य स्थलों को भी जोड़ा जाएगा।
राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022: यात्रा के लिए पात्रता
राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत आवेदक को निम्नलिखित शर्तों पूर्ण करने की घोषणा की है –
- आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो एवं उसकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल 2022 से की जायेगी अर्थात व्यक्ति 1 अप्रैल 1962 से पूर्व पैदा हुआ हो।
- राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना में उन्ही को शामिल किया जायेगा जिनकी आय कम है तथा वो आयकर दाता नही हैं।
- आवेदक द्वारा पूर्व में कभी भी राजस्थान सरकारी की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत लाभ न लिया गया हो।
- यात्रा से पूर्व आवदेक से घोषणा पत्र लिया जाएगा की उसने पूर्व में इस योजना के अंतर्गत कभी यात्रा नहीं की है, यदि वह बाद में नियमों तथा शर्तों का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।
- जो व्यक्ति भिक्षा पर अपना जीवन व्यतीत करते हैं उन्हे वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में शामिल नहीं किया जायेगा।
- आवेदक शारीरिक तथा मानसिक रूप से सक्षम हो तथा किसी भी प्रकार के संक्रामक रोग जैसे टी0बी0, कंजेस्टिव कार्डियक, संक्रामक कुष्ठ आदि से ग्रसित न हो।
- यात्री को कोविड-19 के टीकाकरण की दोनो डोज लगा होना आवश्यक है।
- वरिष्ठ नागरिक को आवेदन पत्र के साथ चिकित्सा अधिकारी द्वारा यह प्रमाणित करवाना होगा की व्यक्ति यात्रा हेतु शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ एवं सक्षम है।
- जिस व्यक्तियों ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में पूर्व में आवेदन किया है लेकिन उनका चयन नहीं हुआ है तो वो दोबारा राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन कर सकते हैं और वे बिल्कुल इस योजना में शामिल होने के पात्र होंगे।
- वे आवेदक जो विगत वर्षों में यात्रा के लिए चयनित हो चुके हैं लेकिन यात्रा में शामिल होने के बाद भी उन्होंने यात्रा नही की है, ऐसी स्थिति में वे वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में पात्र नहीं होंगे।
राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना 2022: कौन से व्यक्ति पात्र नहीं हैं?
- ऐसा व्यक्ति जिसने देवस्थान विभाग की इस योजना के तहत तीर्थ स्थलों की यात्रा की है उसे इस योजना में शामिल नहीं किया जायेगा।
- यदि आवेदक का किसी भी प्रकार की गलत जानकारी देकर तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन करके यात्रा का लाभ उठाता है तो उसे किसी भी समय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लाभ से वंचित कर दिया जायेगा।
- यात्रा के दौरान शर्तों तथा नियमों के उल्लंघन पर आवेदक को लाभों से वंचित कर दिया जाएगा और इसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022-23: मूल आवेदक के साथ जीवन साथी/सहायक की यात्रा के संबंध में जानकारी
- वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में आवेदक अपने साथ जीवन साथी या किसी सयाहक में से किसी एक को यात्रा में ले जाने के लिए अनुमति दी जायेगी।
- आवेदक को आवेदन करने समय अपने साथ जाने वाले व्यक्ति की भी जानकारी देनी होगी।
- आवेदक के साथ जाने वाले साथी को 60 वर्ष से कम होने पर भी उसे आवेदक के साथ जाने की अनुमति दी जायेगी।
- यात्रा में सहायक की अनुमति तभी दी जायेगी जब आवेदक की आयु कम से कम 75 वर्ष होगी, यह सुविधा केवल रेल यात्रा के दौरान ही दिया जायेगा, हवाई जहाज में सहायक की अनुमति नहीं दी जायेगी।
- यदि पति-पत्नी दोनो यात्रा कर रहे है तो विभाग द्वारा सहायक की अनुमति नहीं दी जाएगी, किंतु पति पत्नी दोनो की आयु 75 वर्ष से अधिक होने पर देवस्थान विभाग द्वारा सहायक की अनुमति दी जा सकेगी।
- सहायक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए । सहायक को वे सभी सुविधाएं प्रदान की जायेगी जो यात्रा के दौरान आवेदक को दी जाएंगी।
राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जायेंगे, जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है –
- योजना में आवेदन करने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- विभाग के पोर्टल पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
- आवेदन पत्र में आवेदक को किन्ही तीन तीर्थ स्थलों को वरीयता (Preference) क्रम से डालना होगा।
- आवेदक एवं उसके साथ जाने वाला सहायक दोनो के पास राजस्थान जन आधार कार्ड होना आवश्यक है।
- आवेदन करने से पहले आवेदक को जन आधार कार्ड की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा, जिससे आवेदक को फोटो तथा व्यक्तिगत जानकारी भरने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- यदि जन आधार कार्ड नहीं बना है तो ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए यहां क्लिक करें।
- आवेदक को किन्ही दो नाम की जानकारी भी आवेदन के दौरान देनी होगी, जिससे यात्रा के दौरान किसी आपात स्थिति में उनसे संपर्क किया जा सके।
राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- जन-आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्व घोषणा पत्र
- चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
राजस्थान आजीविका ऋण योजना (Aajeevika Loan Yojana) 2022: ऑनलाइन पंजीकरण, पात्रता तथा इसके फायदे
राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना में चयन प्रक्रिया
- प्रत्येक स्थान की यात्रा हेतु जिलेवार कोटा निर्धारित किया जायेगा, जिसमे आवेदकों की संख्या उस जिले की जनसंख्या का अनुपात निकल कर कोटा निर्धारित किया जायेगा।
- यदि कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो लॉटरी के माध्यम से यात्रियों का चयन किया जायेगा, जो मूल चयन सूची होगी।
- कोटे के अतिरिक्त एक प्रतीक्षा सूची (waiting list) बनाई जायेगी तथा शेष अन्य पत्र आवेदकों को अतिरिक्त आरक्षित सूची (Additional waiting list) में डाला जायेगा।
- राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लॉटरी में अपना नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें
- चयन सूची में जो व्यक्ति चयनित किया गए हैं यदि वह चयनित होने के बाद नहीं जाता है तो उसकी जगह प्रतीक्षा सूची से किसी व्यक्ति को जगह दी जाएगी, यदि फिर भी लोग पूरा नहीं होगें तो अतिरिक्त आरक्षित सूची से व्यक्तियों को चुना जाएगा, जिससे कोई भी बर्थ खाली न जाए।
- रेल एवं हवाई यात्रा की लॉटरी सूची एक साथ निकली जायेगी, सबसे पहले हवाई यात्रा की सूची और उसके उपरांत रेल यात्रा हेतु यात्रियों का चयन किया जायेगा।
- चयनित व्यक्तियों की सूची देवस्थान विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर प्रसारित की जायेगी।
- यदि व्यक्ति का चयन होने पर किसी कारणवश वह यात्रा में नही जा सकता तो उसे देवस्थान विभाग को यात्रा से पूर्व में जानकारी देना होगा, नही तो वह व्यक्ति दोबारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा।
राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना में यात्रा की प्रक्रिया
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में जिला कलेक्टर द्वारा चयनित यात्रियों की सूची देवस्थान विभाग को सौंपी जाएगी, जिसके बाद देवस्थान विभाग अपनी एजेंसियों को यात्रा का प्रबंध करने का निर्देश देंगी।
रेल द्वारा यात्रा का प्रबंध:-
- यात्रियों के साथ अनुरक्षक के रूप में देवस्थान विभाग द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को भेजा जाएगा। प्रत्येक कोच में 2 अनुरक्षक की दर से पूरी ट्रैक 30 अनुरक्षको की तैनाती की जायेगी।
- यात्रियों के लिए चिकित्सक तथा सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती की जायेगी।
- देवस्थान विभाग द्वारा एक पेंट्री इंचार्ज भी रखा जायेगा जिससे यात्रियों को खाने में कोई समस्या न हो।
- एक बार यात्रा शुरू होने पश्चात यदि व्यक्ति बीच में यात्रा छोड़ना चाहेगा तो या सुविधा सरकार के द्वारा नही दी जायेगी।
- यदि विशेष परिस्थितियों में यात्रा छोड़ना अति-आवश्यक है तो अनुदेशक यात्री को स्वयं के व्यय पर ही उसे यात्रा छोड़ने की अनुमति देगा।
हवाई जहाज द्वारा यात्रा का प्रबंध:-
- वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में प्रत्येक 40 यात्रियों कर एक अनुरक्षक की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जायेगी, यदि 40-80 के बीच में यात्री हैं तो इस स्थिति में 2 अनुरक्षक की व्यवस्था तथा 80 से अधिक हैं तो 3 अनुरक्षक की व्यवस्था की जायेगी।
- हवाई यात्रा में चयन होने के पश्चात यात्रियों को निर्धारिक तीर्थ स्थल के नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारा जाएगा तथा उसके बाद वह से बस की सुविधा से तीर्थ स्थल तक पहुंचाया जाएगा।
राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: ध्यान देने योग्य मुख्य बातें
- यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना व कठिनाई के जिम्मेदार स्वयं नागरिक होंगे, देवस्थान विभाग द्वारा कोई भी जिम्मेदारी नहीं ली जाएगी।
- यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का मादक प्रदार्थ, शराब, गुटका आदि ले जाना पूर्णत: वर्जित है।
- यात्रा का आयोजन समूह में किया जायेगा अर्थात राज्य सरकार तथा देवस्थान विभाग यात्रियों को समूह बनवाकर ले जाया जाएगा।
- सभी प्रकार के नियम व शर्तें यात्री को पालन पालन करना आवश्यक है।
FAQs
राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना में कौन शामिल हो सकता है?
इस योजना में अन वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किया जायेगा, जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है तथा जो राजस्थान के मूल निवासी हैं।
राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना में चयन किस प्रकार किया जाता है?
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में यात्रियों का चयन ऑनलाइन आवेदन के पश्चात लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा, जिसकी सूची देवस्थान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी।
व्यक्ति वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का लाभ कितनी बार उठा सकता है?
यदि व्यक्ति का एक बार इस योजना में चयन हो गया है तो दोबारा वह तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन करने का पात्र नहीं होगा।
तीर्थ यात्रा योजना में यात्रा के लिए कितनी राशि ली जाती है?
राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाती है जिसमे वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों यात्रा नि:शुल्क कराई जायेगी।
क्या आवेदक तीर्थ यात्रा योजना में अपने साथ किसी को ले जा सकता है?
राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना में वरिष्ठ नागरिक को सहायक के रूप में एक व्यक्ति को ले जाने की अनुमति होगी, किंतु इसकी शर्त यह है की आवेदक कम से कम 75 वर्ष की आयु का होना चाहिए।
क्या आम जनता तीर्थ यात्रा योजना का लाभ ले सकती है?
राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना केवल राजस्थान के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है जिसमे केवल 60 वर्ष से अधिक नागरिकों को शामिल किया जायेगा, अन्य व्यक्ति चाहे वह पैसे देने के लिए भी तैयार हो लेकिन उसे योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।
क्या हम राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना में अतिरिक्त सुविधाओ का लाभ उठा सकते हैं?
यात्रा के दौरान यदि व्यक्ति को अन्य किसी सुविधा को (जो पैकेज से अतिरिक्त हैं) प्राप्त करना चाहता है तो उसे सुविधा का शुल्क स्वयं देना होगा।
क्या लाभार्थी यात्रा के बीच में यात्रा छोड़ सकता है?
एक बार यात्रा शुरू होने उपरांत व्यक्ति को यात्रा छोडने का प्रावधान देवस्थल विभाग द्वारा नही दिया गया है हालांकि विशेष स्थिति में अनुदेशक की अनुमति से यात्रा छोड़ी जा सकती है, किंतु उसका व्यय यात्री को भुगतान स्वयं करना पड़ेगा।