वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम 2023: उद्देश्य एवं सुविधाएं

वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम
Share with Others

Vibrant Village Program in Hindi | Vibrant Village Program UPSC

हाल ही में भारत सरकार के ग्रह मंत्री श्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश के दौरे के लिए गए हुए हैं उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के सबसे पूर्वी जगह किबिथु से वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम शुरू करने का निर्णय लिया है, इस आर्टिकल की मदद से हम आपको बताएंगे कि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के क्या मायने हैं, और हम आपको Vibrant Village Program in Hindi के बारे में पूरी जानकारी देंगे। 

वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम क्या है?

भारत सरकार सीमावर्ती गांव को सशक्त बनाने के लिए वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को बनाने का निर्णय ली है, यह सीमावर्ती गांव के लिए व्यापक विकास की योजना है इस कार्यक्रम के तहत अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश तथा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को जोड़ा जाएगा। Vibrant Village Program in Hindi के तहत सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़े 19 जिले के 46 ब्लॉकों के 2967 गांवों की इस प्रोग्राम तहत पहचान की गई है।

वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम
Source: Central Government

वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम 3 चरणो में स्वीकार किया गया है जिसमे पहले चरण में प्राथमिकता के आधार पर 662 गांवों की पहचान की गई है, इनमे से अरुणाचल प्रदेश के 455 गांवों को जोड़ा गया है। इस सभी गांवों में सभी प्रकार के विकास के आयामों का प्रयोग किया जाएगा। 

इस प्रोग्राम के अंतर्गत सीमावर्ती गांवों के विकास के लोगो के जीवन में सुधार होगा एवं गांवों के लोगो को अपने ही गांवों में रहने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा अर्थात सबसे बड़ी उपलब्धि यही होगी की गांवों से पलायन को रोकना है। भारत सरकार ने वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के अंतर्गत 2022-23 से 2025-26 तक के लिए 4800 करोड़ रुपए के योगदान को मंजूरी दी गई है और सड़क संपर्क के लिए अलग से विशेष रूप से 2500 करोड़ रुपए की भी मंजूरी दी गई है।

वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के उद्देश्य क्या हैं? 

  • इस प्रोग्राम के अंतर्गत सीमावर्ती गांव के लोगों के जीवनस्तर में सुधार होगा।
  • गांव से पलायन को रोकना इस प्रोग्राम का प्राथमिक कार्य होगा।
  • पलायन के रुकने से सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ेगी।
  • चिन्हित गांवों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 100 प्रतिशत फंड निर्धारित किया जाएगा।
  • सड़क संपर्क, बिजली, ऊर्जा एवं पेयजल की आपूर्ति को बढ़ावा देना है।

वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र

  1. सबसे बड़ा उद्देश्य सड़क संपर्क है जिसमे गांवों को सड़क कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा जिससे गांवों के विकास में सहायता मिलेगी।
  2. बिजली मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा दिया जाएगा जिससे पर्यटन क्षेत्र में भी विकास होगा और सभी जरूरतमंद सुविधाओं को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
  3. इसका फायदा वहां रहने वालों को ही नही बल्कि वहां रह रहे तमाम कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारियों को काम करने में भी सहायता मिलेगी।
  4. स्वास्थ्य संबधी सुविधाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।

वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के अंतर्गत बहुद्देशीय केंद्र बनाए जायेंगे

ग्रह मंत्री श्री अमित शाह ने बताया है कि Vibrant Village Program के अंतर्गत बहुद्देश्य केंद्र बनाए जायेंगे जिनकी मदद से वहां रह रहे लोगों को सुविधाएं प्रदान की जाएगी और उन्हें सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा, जिससे सरकार की बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचाया जा सकेगा। 

वन विलेज वन प्रोडक्ट को बढ़ावा मिलेगा

Vibrant Village Program के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों में One Village One Product के कांसेप्ट को भी बढ़ावा दिया जाएगा, इससे गांवों की कलाकृति को देश एवं विदेश स्तर पर पहचान मिलेगी और उनके प्रोडक्ट की खरीददारी भी होगी। 


Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *