Udyam Registration Download Kaise Kare?

Udyam Registration Download Kaise Kare
Share with Others

यदि आपने उद्यम रजिस्ट्रेशन करवा रखा है और आप अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन डाउनलोड अथवा प्रिंट करना चाहते हैं तो आप सही जगह आए हैं आपको इस आर्टिकल की मदद से पूरी जानकारी प्रदान की जायेगी कि कैसे आप Udyam Registration Download Kaise Kare और उसको प्रिंट कैसे कर सकते है, पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Udyam Registration Download Kaise Kare?

उद्यम पंजीकरण करने के पश्चात प्रत्येक पंजीकृत लोगों को Udyam Registration Certificate नामक ई प्रमाण पत्र दिया जाता है जिसको उद्यमी चाहे तो प्रिंट कर सकते हैं या फिर उसको pdf के रूप में अपने फोन में सेव कर सकते है। इस प्रमाण पत्र पर उद्यमी का नाम एवं उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा होता है और साथ में एक डायनामिक क्यूआर कोड भी होता है जिसको स्कैन करके उद्यम वेबसाइट पर सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

उद्यम रजिस्ट्रेशन के लाभ

  • पंजीकरण के नवीनीकरण की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • बैंकों द्वारा प्राथमिकता क्षेत्र में पत्र बनाता है।
  • एक स्थाई तरह का पंजीकरण है और एक विशिष्ट पहचान बनाता है। 
  • बैंको द्वारा बिना किसी गारंटी के लोन प्रदान किया जायेगा। 

Key Highlights

टॉपिक का नामUdyam Registration Download Kaise Kare
उद्देश्यउद्यमियों का स्थाई पंजीकरण
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
कैटेगरीकेंद्र सरकार की योजनाएं
सर्टिफिकेट डाउनलोड प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

Udyam Registration Certificate Download करने के लिए जरूरी जानकारी

  • उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी
  • OTP

Udyam Registration Download Kaise Kare पूरी प्रक्रिया

Udyam Registration Download Kaise Kare
Udyam Registration Download Kaise Kare
  • सबसे पहले आपको उद्यम रजिस्ट्रेशन के पोर्टल पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको Print Udyam Certificate पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको आपकी 19 अंकों का उद्यम पंजीकरण संख्या को भरना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना, मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जो उद्यम आवेदन में भरा गया था।
  • अब आपको OTP Option का चुनाव करना होगा।
  • यदि आप OTP अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर चाहते हैं तो आपको OTP on Email as filled in application का चुनाव करना होगा।
  • यदि आप OTP अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चाहते हैं तो आपको OTP on Mobile as filled in application का चुनाव करना होगा।
  • अब आपको सत्यापित करके Generate OTP पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपको मोबाइल नंबर या ईमेल पर आए हुए कोड को भरकर login बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आप अपना Udyam Registration Certificate Download/Print कर सकते हैं।

Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *