Rojgar Sangam Yojana Gujarat 2023-24: Online Registration

Rojgar Sangam Yojana Gujarat
Share with Others

Rojgar Sangam Yojana Gujarat Online Registration | Rojgar Sangam Yojana Gujarat Registration | rojgar sangam yojana registration

यदि आप गुजरात प्रदेश में रहने वाले एक शिक्षित बेरोजगार युवा हैं तो गुजरात सरकार आप लोगों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है इस योजना का नाम Rojgar Sangam Yojana Gujarat है जिसके तहत प्रदेश के गरीब एवं शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्रदान किया जायेगा। इस आर्टिकल की मदद से हम आप सभी को रोजगार संगम योजना गुजरात के बारे में बात करेंगे जिसमे Rojgar Sangam Yojana Form एवं रोजगार संगम योजना गुजरात ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  की जानकारी प्रदान की जायेगी।

Rojgar Sangam Yojana Gujarat क्या है?

गुजरात सरकार द्वारा प्रदेश में अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है इनमे से कई योजनाओं का संचालन केवल युवाओं की भलाई के लिए किया जा रहा है। अभी सरकार ने नई योजना का शुभारंभ किया है जिसके तहत प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान किया जायेगा। इस योजना का नाम Rojgar Sangam Yojana Gujarat है जिसके तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रदेश में नौकरी के अवसर प्रदान किए जायेंगे और 1500 रुपए प्रति माह तक का बेरोजगारी भत्ता भी दिया जायेगा। 

नौकरी पाने के इक्षुक ऐसे युवा जिन्होंने कक्षा 12 या ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन कर रखी है उन्हे योजना के तहत लाभ पहुंचाया जायेगा। रोजगार संगम योजना गुजरात के तहत केवल उन्हीं को लाभ पहुंचाया जायेगा जिनकी आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है और उन्होंने ने कम से कम इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है।

Rojgar Sangam Yojana Gujarat की विशेषताएं

  • योजना के तहत आपको एक Unique ID मिलेगी
  • आप अपनी जॉब प्रोफाइल को एडिट कर सकते हैं।
  • प्रदेश में उपलब्ध नौकरियों में आवेदन कर सकते हैं।
  • प्रदेश के युवाओं को योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करवाना है।
  • पात्र अभ्यर्थियों को ₹1500 से ₹2500 तक का मासिक बेरोजगारी भत्ता भी दिया जायेगा।
  • योजना के तहत जिन अभ्यर्थियों ने MBA, MA, Med आदि कोर्स से पोस्ट ग्रेजुएशक किए हैं तो उनको यूनिवर्सिटी एक्सचेंज से आवेदन करना होगा।
  • और सामान्य अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कार्यालय के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
योजना का नामRojgar Sangam Yojana Gujarat 
राज्यगुजरात 
शुरू किया गयाभूपेंद्र पटेल जी द्वारा
कैटेगरीगुजरात सरकार की योजनाएं 
रजिस्ट्रेशन शुल्कनिशुल्क
आयु सीमा18 वर्ष से 40 वर्ष तक
शैक्षिक योग्यताकक्षा 12 पास
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

Rojgar Sangam Yojana Gujarat की पात्रता

  • अभ्यर्थी केवल गुजरात प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी शिक्षित होना चाहिए अर्थात वह कम से कम कक्षा 12 पास होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी Gujarat Employment Exchange में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • एक परिवार से केवल एक व्यक्ति को ही नौकरी प्रदान की जायेगी।

Rojgar Sangam Yojana Gujarat Online Registration Process

Rojgar Sangam Yojana Gujarat
Rojgar Sangam Yojana Gujarat
  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको new Job Seeker के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Search Job Directly के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको District Employment Exchange के विकल्प का चुनाव करना होगा और आगे बढ़ना होगा।
  • उसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी को भरना होगा जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, जिला और पता आदि आयेंगे।
  • पूरी जानकारी भरने के पश्चात आपको Submit Button पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से Login ID भेज दी जाएगी।
  • आप उसका प्रयोग करके उपलब्ध नौकरियों में आवेदन कर सकेंगे और अपनी पात्रता भी चेक कर पाएंगे। 


Share with Others

5 thoughts on “Rojgar Sangam Yojana Gujarat 2023-24: Online Registration”

  1. Vasava Harendra bhai narsihbhai vi.nasarpur.ta.umarpada.deis.surat.gujrat

    Vasava Harendra bhai narsihbhai. Village nasarpur ta umarpada Desi Surat Gujarat

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *