जैसा की हम सभी जानते हैं की सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाओं को संचालित किया जाता है। जिनमे से कुछ लाभकारी योजनाएं गरीब तथा कम आय वर्ग के विकास के लिए भी होती है। उनमें से एक योजना है जिसका नाम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना(pmjjby) है। यह योजना गरीब तथा कम आय वर्ग वाले व्यक्तियों को बीमा प्रदान करती है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक नवीकरण बीमा पॉलिसी है जो की वार्षिक रूप से बीमा किया जाता है। इस आर्टिकल में हम pmjjby के लाभ, कैसे आवेदन करें तथा इसमें किया पैसा मिलता है, इसके बारे में पढ़ेंगे।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है?
Pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana –pmjjby की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 09 मई 2015 को कोलकाता से किया गया था। इस योजना के साथ दो और योजनाओं की शुरुआत की गई थी जिनके नाम अटल पेंशन योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PMSBY है।
इस योजना केवल 18-50 वर्ष के खाता धारक व्यक्तियों की आयु वर्ग के लिए है। इसके लिए प्रीमियम देय पहले 330 रुपए था, जो अब pmjjby new premium 436 का रुपए कर दिया गया है जो बैंक खाते से अपने आप कट जायेगा। बीमा वार्षिक रूप से जीवन बीमा प्रदान करती है जिसका बीमा इस योजना के तहत किया गया है उस व्यक्ति के निधन के मामले में बीमा कंपनी उसके द्वारा नामित किया गया व्यक्ति को 2 लाख रुपए देती है।
Highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना |
कब शुरू हुई | 09 may 2015 |
किसके द्वारा | श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
योजना का प्रकार | बीमा योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://jansuraksha.gov.in |
Pradhan Mantri jeevan jyoti bima yojana -pmjjby के लाभ
pmjjby को किसी भी समय खरीदा जा सकता है लेकिन उसकी अवधि वर्ष की 31 मई की तारीख तक ही होगा। जिसको हर साल 1 जून को बैंक खाते से प्रीमियम चुकाकर रिन्यू किया जा सकता है।
- यह योजना एलआईसी तथा अन्य किसी बीमा कंपनियों के द्वारा दिया जाता है।
- इसमें गरीब तथा कम आय वाले भी ज्वाइन कर सकेंगे।
- pmjjby में मात्र 436 रुपए वार्षिक प्रीमियम देकर 2 लाख रुपए के बीमा कवरेज लिया जा सकता है।
- व्यक्ति के मृत्यु के पश्चात उसके द्वारा नामित किए गए व्यक्ति को 2 लाख रुपए दिए जाते हैं।
- यह एक टर्म इंश्योरेंस है इसका मतलब किसी भी प्रकार की मौत होने पर नोमिनी को 2 लाख रुपए का बीमा दिया जाता है।
- pmjjby की अवधि एक वर्ष होती है जो बैंक खाते से प्रीमियम का भुगतान करके pmjjby renewal कर सकते हैं।
- इस योजना में auto debit की मदद से आपके खाते से प्रीमियम की राशि काट ली जाती है।
आयु | 18-50 years |
परिपक्वता (maturity) आयु | 55 years |
पॉलिसी टर्म | 1 year |
सुनिश्चित राशि | Rs 200000/- |
बीमा किस्त | Rs 436/- |
pmjjby में शामिल होने की पात्रता
इस योजना में शामिल होने के लिए सरकार द्वारा मानदंड प्रदान किए गए हैं। जिनका पालन करके आप योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- योजना में शामिल होने के लिए व्यक्ति की आयु 18-50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- अगर व्यक्ति के पास कोई बचत खाता है तो वह स्वयं इस योजना का लाभ उठा सकता है।
- व्यक्ति का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
- इस योजना में शामिल होने के लिए व्यक्ति को स्व-सत्यापित मेडिकल प्रमाण पत्र को घोषणापत्र के साथ अटैच करना होगा कि वह किसी भी प्रकार की बीमारी से ग्रसित नही है।
Pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana-pmjjby कैसे आवेदन करें ?
pmjjby एक बहुत ही कल्याणकारी योजना है इस योजना को केवल आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करके सब्सक्राइब किया जा सकता है। यह योजना 01 जून से 31 मई तक के लिए होती है। जिसे दोबारा भी नवीकरण किया जा सकता है।
- आवेदन करने के लिए आपको स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने बैंक शाखा से संपर्क करना होगा।
- अपने बैंक खाते में ऑटो डेबिट की सुविधा को लागू करवा कर आप pmjjvy का प्रीमियम ले सकते हैं।
PMJJBY Toll free number
- प्रश्नों के लिए: 1800-180-1111
- सामान्य पूछताछ के लिए: 1800-110-001
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
pmjjby योजना की प्रकृति क्या है?
यह योजना एक साल की कवर टर्म जीवन बीमा योजना है, जिसे साल तक नवीनीकृत किया जाता है, किसी भी कारण से मृत्यु के लिए जीवन बीमा कवर प्रदान करना।
jeevan jyoti योजना के तहत लाभ और देय प्रीमियम क्या होगा?
किसी भी कारण से ग्राहक की मृत्यु पर 2 लाख रुपये देय हैं। देय प्रीमियम रु.436/- प्रति ग्राहक प्रति वर्ष है।
जीव ज्योति बीमा योजना pmjjby के तहत प्रीमियम का भुगतान कैसे किया जाएगा?
खाताधारक के बैंक/डाकघर खाते से प्रीमियम की कटौती की जाएगी, ग्राहक द्वारा दी गई सहमति के अनुसार, एक किस्त में ‘ऑटो डेबिट’ सुविधा के माध्यम से नामांकन के समय।
pmjjbyb सदस्यता लेने के लिए कौन पात्र होगा?
भाग लेने वाले बैंकों/डाकघरों के सभी व्यक्तिगत खाताधारक, 18 से 50 वर्ष के आयु समूह में शामिल होने के हकदार हैं। एकाधिक खातों के मामले में एक या अलग-अलग बैंकों/डाकघरों में किसी व्यक्ति द्वारा, वह व्यक्ति शामिल होने के लिए पात्र है