OPS Andolan Form 2024: फॉर्म भरे और आंदोलन से जुड़े

OPS Andolan Form 2024
Share with Others

OPS Andolan Form 2024 | Old Pension Andolan Form | पुरानी पेंशन योजना आंदोलन

जैसा की हम सभी जानते हैं की प्रदेश में करीब 16 लाख कर्मचारी है और लगभग 12 लाख पेंशनर्स हैं लेकिन 2003 की नियुक्ति के बाद कर्मचारियों की पेंशन सुविधा बंद कर दी गई थी जिसकी जगह पर नई पेंशन योजना अर्थात NPS की सुविधा शुरू किया था। इस आर्टिकल में हम पुरानी पेंशन योजना को वापस लाने के लिए Old Pension Scheme Andolan Form, OPS Andolan Form उपलब्ध कराएंगे और उसके भरने के बारे में पूरी जानकारी देंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

OPS Andolan Form 2024

भारत सरकार द्वारा वर्ष 2003 में पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया गया था और गाइडलाइंस दी गई थी कि वर्ष 2003 के बाद नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना शुरू की गई है। Purani Pension Yojana बुढ़ापे में सम्मान से जीने का एक मात्र सहारा है नई पेंशन व्यवस्था ने सभी कर्मचारियों से उनका वह सम्मान छीन लिया है। शिक्षको एवं कर्मचारियों ने इस सम्मान को वापस पाने के लिए प्रण कर लिया है और निश्चय किया है की वे नई पेंशन योजना के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला लिया है। 

भारत के लगभग सभी राज्यों में Old Pension Yojana को वापस लाने के लिए आंदोलन चल रहे हैं लेकिन आंदोलन में कुछ ही लोग पहुंच पाते हैं इसलिए सभी विभाग के संगठनों यह फैसला किया है कि वे अब डिजिटल माध्यम से भी आंदोलन करेंगे जिसके लिए OPS Andolan Form उपलब्ध कराया गया जिसमे आपको अपना विभाग और ज्वाइनिंग साल को भरना होगा और संपर्क सूत्र को भरना होगा। 

Teacher Self Care Team Registration

OPS और NPS में क्या अंतर है?

नीचे हम टेबल के माध्यम से आप सभी को दोनो के बीच का अंतर समझाया है जिसको पढ़ने के बाद समझ जायेंगे कि ये शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों के साथ बिल्कुल धोखा किया गया है इसलिए हम सभी को पुरानी पेंशन योजना आंदोलन से जुड़ना चाहिए और बढ़ चढ़ के भाग लेना चाहिए। 

विवरणपुरानी पेंशन योजना नई पेंशन योजना
सरकार द्वारा पेंशन को गारंटी पूरी गारंटीकोई गारंटी नहीं
पेंशन की राशिअंतिम तनख्वाह का 50 प्रतिशततनख्वाह से कोई लिंक नही
महंगाई भत्ताहां नही
रूपान्तरण की राशि 40% प्रतिशत तक उपलब्धकोई विकल्प नहीं
GPF की पात्रताउपलब्ध हैकोई विकल्प नहीं

OPS Andolan Form से कौन जुड़ सकता है?

  • देश के सभी राज्यों के कर्मचारी इस पुरानी पेंशन योजना आंदोलन से जुड़ सकते हैं।
  • राज्य सरकार के आप किसी भी विभाग हो आप OPS Andolan से जुड़ सकते हैं।
  • जिन कर्मचारियों की नियुक्ति वर्ष 2003 के बाद हुई है।
  • जो लोग पेंशन उठा रहे हैं वे आंदोलन से नहीं जुड़ सकते हैं। 

OPS Andolan Form कैसे भरें?

  • सबसे पहले तो आपको Old Pension Yojana Andolan Form को डाउनलोड करना होगा।
  • OPS Andolan Form ko डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको अपना नाम, ज्वाइनिंग साल को भरना होगा।
  • अब आपको अपना विभाग भी भरना होगा जिससे आप संबंधित है। 
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा और आगे बढ़ना होगा।
  • अब आपको अपना राज्य का चुनाव करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना पूरा पता भरना होगा।
  • फॉर्म भरने के पश्चात आप OPS Andolan Form को सबमिट कर सकते है।


Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *