New Swarnima Scheme 2023: आवेदन प्रक्रिया एवं पात्रता

New Swarnima Scheme
Share with Others

New Swarnima Scheme 2023 | New Swarnima Scheme How to Apply | New Swarnima Yojana Apply Online

भारत सरकार के सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा समय समय पर महिलाओं, बच्चों एवं बाल विकास के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है जिसके तहत उन्हे सामाजिक लाभ पहुंचाया जाता है। आज हम ऐसी ही एक कल्याणकारी योजना के बारे में बात करने जा रहे है जो महिलाओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकती है। आज हम New Swarnima Scheme के बारे में बात करने जा रहे है जिसके तहत भारत देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोन सुविधा प्रदान की जायेगी। New Swarnima Scheme How to Apply, New Swarnima Scheme Apply Online एवं New Swarnima Yojana के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

New Swarnima Scheme 2023

भारत सरकार द्वारा महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए NBCFDC Loan Scheme के अंतर्गत न्यू स्वर्णिम योजना की शुरुआत वर्ष 2023 में की गई है जिसके अंतर्गत देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हे लोन सुविधा प्रदान की जायेगी। इस योजना के अंतर्गत उन्ही महिलाओं को लाभ पहुंचाया जाएगा जो पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आती हैं। इस योजना की शुरुआत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम के द्वारा शुरू की गई है।

योजना के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 2 लाख रुपए की एकमुश्त राशि लोन के तौर पर प्रदान की जायेगी जिसका ब्याज 5% वार्षिक होगा। New Swarnima Scheme के अंतर्गत दिया गया लोन अधिकतम 8 वर्षों के भीतर भुगतान किया जाना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें। 

 New Swarnima Scheme के फायदे

  • महिलाओं को आत्मनिर्भरता के लिए 2,00000 रुपए की सब्सिडी के तौर पर लोन प्रदान किया जायेगा जिसका ब्याज दर 5% वार्षिक होगा और अधिकतम अवधि 8 वर्ष होगी। 
  • यदि प्रोजेक्ट में 2 लाख रुपए तक की राशि लग रही है तो महिला द्वारा अपने पास से कोई पैसा नहीं खर्च करना होगा।
  • New Swarnima Scheme महिलाओं के लिए अंत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकती है। 

Key Highlights

योजना का नामNew Swarnima ,
शुरू किया गयाभारत सरकार द्वारा
कैटेगरीCentral Government Schemes 
पात्रतामहिलाएं
आयु पात्रता18-55 वर्ष
लाभार्थीपिछड़ा वर्ग की महिलाएं
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन/ऑनलाइन
ऑफलाइन आवेदन केंद्रयहां क्लिक करें

New Swarnima Scheme की पात्रता

  • यह योजना केवल महिलाओं के लिए है।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • यह योजना केवल पिछड़ा वर्ग की लिए है अर्थात SC/ST/OBC/EWS के लिए है। 
  • आवेदक को उद्यमी होना अनिवार्य है नही तो लोन सुविधा नहीं प्रदान की जायेगी।
  • योजना के अंतर्गत लाभ पाने के लिए परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। 

न्यू स्वर्णिम योजना के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड

New Swarnima Scheme How to Apply

न्यू स्वर्णिम योजना में आवेदन 2 तरीकों से किया जा सकता है जिसमे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सुविधा है। अभी वर्तमान में केवल ऑफलाइन सुविधा चालू है, इसलिए आवेदक केवल ऑफलाइन सुविधा से ही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

New Swarnima Scheme Apply Online

भारत सरकार द्वारा New Swarnima Scheme Online Apply करने के लिए जल्द ही वेबसाइट शुरू कर दिया जायेगा जिसके तुरंत बाद आवेदक अपना फॉर्म भर सकेंगे और सभी जानकारी सही होने के बाद उन्हें लोक प्रदान कर दिया जायेगा।  

New Swarnima Scheme Apply Offline

  • पात्र आवेदकों को अपने निकटतम SCA कार्यालय जाना होगा और वहां से न्यू स्वर्णिम योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा। अपने निकटतम SCA कार्यालय की खोज करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म लेने के पश्चात आपको अपनी सारी जानकारी सही सही भरना होगा।
  • जानकारी भरने के पश्चात आपको ऊपर दिए गए सभी दस्तावजों को संलग्न करके कार्यालय में जमा करना होगा।
  • New Swarnima Scheme Application Form की पुष्टि के पश्चात यदि आप पात्र पाए जाते हैं तो आपको लोन प्रदान कर दिए जायेगा। 

Share with Others

10 thoughts on “New Swarnima Scheme 2023: आवेदन प्रक्रिया एवं पात्रता”

  1. Sir I proud of you this scheme are actually currectly financial problem of younger man are provided by you and your parliament……

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *