हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2023: आवेदन पात्रता एवं तीर्थ स्थल

हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2023
Share with Others

हरियाणा सरकार द्वारा 9 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में अंत्योदय महासम्मेलन की शुरुआत की थी जिसके अंतर्गत भारत सरकार गृह मंत्री अतिथि के रूप में आए थे। उन्हे इस अवसर पर प्रदेश में 5 नई योजनाओं का शुभारंभ किया है, जो प्रदेश की जनता के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगी। इस आर्टिकल की मदद से हम आपको हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के बारे में बताएंगे, जिसमे आप मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा से जुड़े आवेदन फॉर्म, पात्रता एवं तीर्थ स्थलों की सूची के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। योजना से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना क्या है?

हरियाणा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में अंत्योदय महासम्मेलन के दौरान अमित शाह जी ने प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को पूरे भारत के तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जायेंगे। योजना के तहत श्रद्धालुओं का पहला बैच अयोध्या के राम लला के मंदिर जायेगा, जहां तीर्थ यात्री दर्शन करेंगे। इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले लोग फॉर्म भर सकते हैं और उनके रहने, खाने एवं ठहरने का खर्चा हरियाणा सरकार उठाएगी।

Mukhyamantri Teerth Yatra Yojana के तहत हरियाणा के वरिष्ट नागरिकों का पंजीकरण किया जायेगा और उन्हे लॉटरी के माध्यम से चयनित किया जायेगा, योजना के अंतर्गत चयन प्रक्रिया बिलकुल निष्पक्ष और पारदर्शी होगी और Mukhyamantri Teerth Yatra Yojana List प्रत्येक महीने प्रकाशित की जायेगी। 

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के उद्देश्य

  • हरियाणा के वरिष्ठ नागरिकों को देश के मुख्य तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाना है।
  • 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले लोगों को योजना के तहत पात्र घोषित किया जायेगा।
  • सबसे पहली बैच अयोध्या के राम मंदिर के दर्शन के लिए जायेगी।
  • लाभार्थियों का चुनाव लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा, जिसकी प्रक्रिया अभी आनी बाकी है।
  • यात्रियों को विशेष रेल से यात्रा, नाश्ता, भोजन, एवं शुद्ध पेयजल, तीर्थ स्थल पर रुकने को व्यवस्था हरियाणा सरकार द्वारा निशुल्क कराई जाएगी। 
योजना का नाममुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 
राज्यहरियाणा
शुरू किया गयाहरियाणा सरकार द्वारा
कैटेगरीहरियाणा की योजनाएं
लाभार्थी60 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक
लाभ तीर्थ स्थलों की यात्रा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के निर्देश

  • यात्रा के दौरान आपातकालीन स्थिति के लिए किसी संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नंबर व पता प्रदान करना अनिवार्य है।
  • यात्री अपने साथ किसी भी प्रकार का ज्वलनशील एवं मादक पदार्थों को नही ले जा सकता है।
  • लाभार्थी अपने साथ महंगे आभूषण, रत्न को नही ले जा सकता है।
  • यात्रियों को अपने साथ परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड अथवा वोटर आईडी ले जाना होगा।
  • सभी प्रकार के नियमों व निर्देशों का पालन करना होगा।
  • यात्री अपने साथ मौसम के अनुरूप कपड़े, दवाईयां साथ रखें। 

Chirayu Ayushman Haryana Yojana 2023: आवेदन एवं पात्रता

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत स्थलों की लिस्ट 

योजना के तहत यात्रियों को पहली बैच अयोध्या के राम मंदिर के लिए जायेगी और अन्य स्थलों की सूची नीचे दी गई है।

अयोध्या राम मंदिर केदारनाथकाशीअमृतसर स्वर्ण मंदिर
बद्रीनाथवैष्णोदेवीअजमेर शरीफरामेश्वरम
अमरनाथगयाद्वारकाधीशहरिद्वार
शिरडीजगन्नाथपुरीतिरुपतिश्रवणबेलगोला (कर्नाटक)

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना हरियाणा की पात्रता

  • केवल हरियाणा प्रदेश के निवासी ही योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • लाभार्थी की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • योजना लाभ उन परिवारों को मिलेगा जिनकी आय १ लाख ८0 हज़ार से कम है
  • यदि लाभार्थी तीर्थ यात्रा पर जाने में असमर्थ है तो इसके साथ उसके परिवार का एक आदमी जा सकता है जिसका खर्चा हरियाणा सरकार उठाएगी।
  • यदि पति पत्नी एक साथ यात्रा करना चाहते है और उनमें से एक व्यक्ति की पात्रता पूर्ण हो रही हो तो वे दोनो एक साथ यात्रा कर सकते हैं चाहे दूसरे की आयु पूरी न हुई हो। 
  • तीर्थ यात्रा के लिए सामूहिक आवेदन भी किया जा सकता है जिसके लिए एक समूह में कम से कम 25 लोगों का होना अनिवार्य है। 
  • यात्री शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम होना चाहिए एवं किसी बीमारी जैसे टीबी, सांस की बीमारी, कुष्ठ रोक आदि से संक्रमित नही होना चाहिए।

Mukhyamantri Teerth Yatra Yojana Documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर आइडी कार्ड
  • संग जाने वाले का आधार कार्ड
  • तीर्थ स्थल जहां जाना चाहते हो

Mukhyamantri Teerth Yatra Yojana Apply Online

योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो माध्यम से किया जा सकता है ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदकों को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और उसे भरकर नजदीकी कार्यालय में जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदकों को नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना
  • सबसे पहले आवेदक को सरल हरियाणा पोर्टल पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको होमपेज पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात आपको सभी योजनाओं की सूची दिखाई देने लगेगी।
  • आपको मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा और संबंधित फॉर्म को भरना होगा।
  • फॉर्म में आपको अपनी सारी जानकारी भरना होगा और अपना फोटो और आधार कार्ड अपलोड करना होगा।
  • अपलोड करने के पश्चात आपको submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जायेगा और संबंधित विभाग के पास पहुंच जाएगा।
  • हरियाणा तीर्थ यात्रा योजना फॉर्म के सत्यापन करने के बाद आपको SMS के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा।

Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *