CG Ration Card Navinikaran Online Registration 2024

Cg Ration Card Navinikaran Online Registration 
Share with Others

CG Ration Card Navinikaran Online Registration | CG Ration Card Navinikaran Form

जैसा की हम सभी जानते हैं की सरकार द्वारा एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय राशन कार्ड के अंतर्गत लाभार्थियों को राशन प्रदान किया जाता है, ऐसे में सभी प्रदेश की सरकारें समय समय पर राशन कार्ड में छटनी व नवीनीकरण करती रहती है ताकि भ्रष्टाचार न हो सके। अगर आप छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं और आपके पास राशन कार्ड है तो सरकार द्वारा नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है अतः छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण फॉर्म भरना आपके लिए अनिवार्य है नही तो आपको राशन मिलना बंद हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको CG Ration Card Navinikaran Online Registration एवं CG Ration Card Navinikaran Form Pdf की लिंक प्रदान करेंगे।

CG Ration Card Navinikaran Online Registration 2024

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में लगभग 77 लाख राशनकार्ड धारक परिवारों का राशन कार्ड नवीनीकरण करने का निर्णय लिया गया है जिसका कार्य 25 जनवरी से लेकर 29 फरवरी किया जायेगा, ऐसे में यदि आपके पास राशन कार्ड है तो आपको अपने राशन कार्ड नवीनीकरण यानी रिन्यूअल करवाना आवश्यक है अन्यथा आपको राशन मिलना बंद हो सकता है। एक महीने से अधिक समय सीमा इसलिए तय की गई है ताकि सभी कार्ड धारक अपना नवीनीकरण करवा सके। 

Key Highlights

टॉपिक का नामCg Ration Card Navinikaran Online Registration 
राज्यछत्तीसगढ़
शुरू किया गयाखाद्य विभाग द्वारा
कैटेगरीछत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं
नवीनीकरण प्रक्रिया प्रारंभ तिथि25 जनवरी 2024
नवीनीकरण अंतिम तिथि29 फरवरी 2024
राशन कार्ड नवीनीकरण फॉर्म लिंकयहां क्लिक करें
नवीनीकरण प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटkhadya.cg.nic.in

CG Ration Card Navinikaran Online Registration 2024

प्रदेश सरकार ने CG Ration Card Navinikaran प्रक्रिया को ऑनलाइन भी शुरू करने का निर्णय लिया है ताकि राशन कार्ड धारक अपने घर से अपने मोबाइल से अपना रिन्यूअल कर सकते हैं। इसके लिए छत्तीगसढ खाद्य विभाग ने मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है जिसके माध्यम से नवीनीकरण किया जा सकता है। नवीनीकरण प्रक्रिया में यदि आवेदक ऑनलाइन नवीनीकरण करता है तो उसको सरकार द्वारा निर्धारित राशि का भुगतान करना होगा।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण फॉर्म कैसे भरें?

सबसे पहले तो आपको राशन कार्ड नवीनीकरण फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और उसमें अपनी जानकारी भरने की प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  • CG Ration Card Navinikaran Form डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • अब आपको सबसे पहले ग्राम अथवा वार्ड का नाम भरना होगा।
  • ग्राम पंचायत का नाम
  • तहसील और विकास खंड का नाम
  • जिला का नाम भरें
  • अब आपको आवेदक का नाम, पिता का नाम और राशन कार्ड संख्या भरना होगा।
  • अब आवेदक की जाती एवं पूरा पता भरना होगा।
  • उसके बाद राशन कार्ड में शामिल परिवार के सभी सदस्यों का विवरण भरना होगा।
  • अब आपका नवीनीकरण फॉर्म भर जायेगा और आपको फॉर्म में आवेदक के हस्ताक्षर करना होगा।
  • अब अपने भरे हुए फॉर्म को नजदीकी राशन कार्ड दुकान पर जमा होगा। 

Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *