Bihar PACS Registration 2023 ऑनलाइन आवेदन

Bihar PACS Registration 2023
Share with Others

Bihar PACS Registration | PACS registration Bihar

बिहार सरकार द्वारा प्रदेश में गरीबी मिटाने एवं किसानों की आय दोगुना करने के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिनकी मदद से प्रदेश के नागरिकों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। आज हम बिहार सरकार द्वारा संचालित पैक्स की सदस्यता हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में बात करेंगे जिसकी मदद से किसानों को KCC एवं सरकारी योजनाओं के बारे में सूचित किया जायेगा और जरूरी लाभ पहुंचाया जायेगा। PACS Registration Bihar, PACS Registration Online एवं PACS Online Bihar के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Bihar PACS Registration Online 2023

बिहार सरकार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने सहकारिता विभाग में पैक्स में 2023 वर्ष की सदस्यता के लिए PACS Registration Bihar की शुरुआत की है जिसकी मदद से किसानों को उनसे संबंधित योजनाओं, KCC एवं क्षतिपूर्ति से संबंधित जानकारी प्रदान की जायेगी। पैक्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास User ID और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। 

PACS Registration Bihar

PACS Registration Bihar में आवेदन स्वीकृति एवं डीम्ड सदस्यता की स्थिति में आवेदक को सदस्यता शुल्क 1 रुपए एवं एक शेयर की राशि 10 रुपए अर्थात कुल 11 रुपए पैक्स के पास अथवा संबंधित सहकारी बैंक की शाखा में जमा कर पावती प्राप्त करना होगा। उसके बाद उस पावती को स्कैन करके अपलोड करना होगा। पैक्स में सदस्य बनने से आवेदक विभिन्न प्रकार की सरकारी योनानों कैसे केसीसी, धान, गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य, सहायता क्षतिपूर्ति आदि का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

कर्ज मुक्त भारत अभियान से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Key Highlights

योजना का नामPACS Registration Bihar
राज्यबिहार
शुरू किया गयाश्री नीतीश कुमार द्वारा
कैटेगरीBihar Government Schemes 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन 
आवेदन शुल्क11 रुपए
Pacs Online Registration LinkClick Here 

Bihar PACS Registration Online के लिए पात्रता

  • आवेदक केवल बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवरक के पास पहचान पत्र होना चाहिए।
  • सदस्य बनने के लिए अनुसंशा करने वाले दो पैक्स सदस्य का हस्ताक्षर होना आवश्यक है।
  • यदि पैक्स द्वारा आवेदन के 15 दिनों बाद कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो आवेदक को डीम्ड सदस्य माना जाएगा।

Bihar PACS Registration Online के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आवेदक का फोटो
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • आवेदक का आवासीय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का हस्ताक्षर
  • निवास प्रमाण पत्र

Bihar PACS Registration Online की प्रक्रिया

PACS Registration Bihar
  •  सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  उसके बाद आपको Registration for PACS Membership पर क्लिक करें।
  • यदि आपके पास User ID और पासवर्ड नही है तो पहले user id बनाए।
  • यदि आपके पास user id और पासवर्ड है तो login करके फॉर्म।आगे भरें।
  • आवेदक द्वारा समर्पित ऑनलाइन आवेदन पत्र पैक्स के लॉगिन में दिखाई देगा।
  • आवेदन प्रदान करने के बाद पैक्स द्वारा 15 दिन के भीतर सदस्यता पर निर्णय लिया जाएगा।
  • यही आवेदन पत्र अस्वीकृत किया जाता है तो इसकी सूचना SMS के माध्यम से प्रदान कर दी जाएगी। 

Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *