Meri Fasal Mera Byora App 2023: डाउनलोड लिंक एवं रजिस्ट्रेशन

Meri Fasal Mera Byora App
Share with Others

Meri Fasal Mera Byora App Download | मेरी फसल मेरा ब्योरा रजिस्ट्रेशन

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में अनेक प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिनके तहत महिलाएं, बच्चे, पुरुष एवं किसान आदि को लाभ प्राप्त हो रहा है। हरियाणा में किसानों की आंकड़ों में बहुत है और ऐसे में सरकार सभी किसानों की जमीन का ब्योरा एवं फसल की जानकारी के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा ऐप किया है जिसके तहत किसान अपनी जमीन और फसल का ब्योरा घर बैठे ऑनलाइन बता सकते हैं। Meri Fasal Mera Byora App Download करने एवं ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Meri Fasal Mera Byora App

हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने प्रदेश में किसानों के लिए Meri Fasal Mera Byora App की शुरुआत की है जिसके तहत किसान अपना पंजीकरण करके अपनी जमीन एवं फसल का ब्योरा दे सकते हैं। इस ऐप का मूल उद्देश्य ये है की प्रदेश में चल रही किसानों के लिए जनकल्याण की योजनाओं को किसानों तक सीधा पहुंचाना है। इस ऐप पर किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी, अनुदान और सब्सिडी का लाभ, फसल नुकसान मुआवजा एवं एमएसपी  पर अपनी फसलों को बेचने की सुविधा मिलती है।

Meri Fasal Mera Byora App

मेरी फसल मेरा ब्योरा मोबाइल ऐप पर किसान अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और उसके बाद अपनी जमीन एवं मौजूदा फसल की जानकारी ऐप के द्वारा घर बैठे भर सकते हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है की जो भी किसान 31 जुलाई से पहले Meri Fasal Mera Byora Application 

Meri Fasal Mera Byora App Features

  • ऐप के माध्यम से किसान अपना पंजीकरण स्वयं घर बैठे कर सकते हैं।
  • इस ऐप के माध्यम से किसान अपने बैंक का विवरण भी बदल सकते हैं।
  • पड़ोसी राज्य के किसान जिनकी जमीन हरियाणा के अंदर है वे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • पड़ोसी राज्य के किसान जिनकी जमीन हरियाणा के अंदर है वे अपना बैंक विवरण बदल सकते हैं।
  • किसान अपना पंजीरकण मोबाइल के माध्यम से कर सकते हैं। 

Key Highlights

टॉपिक का नामMeri Fasal Mera Byora Mobile app
राज्यहरियाणा
शुरू किया गयाश्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
कैटेगरीHaryana Government Schemes 
लाभार्थीकिसान 
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन शुल्क निशुल्क
हेल्पलाइन नंबर1800 180 2117
मेरी फसल मेरा ब्योरा ऐप लिंकयहां क्लिक करें

Meri Fasal Mera Byora App Download Process

मेरी फसल मेरा ब्योरा मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

  • ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले यहां क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके फोन में प्ले स्टोर खुल जायेगा।
  • अब आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना होगा और इंस्टॉल होने तक इंतजार करना होगा।
  • अब आप मोबाइल ऐप को खोल सकते हैं। 

Meri Fasal Mera Byora App Registration Process

Meri Fasal Mera Byora App
  • सबसे पहले आपको मेरी फसल मेरा ब्योरा मोबाइल ऐप को ओपन करना होगा।
  • उसके बाद यदि आप हरियाणा के निवासी है अथवा पड़ोसी राज्य के निवासी है तो उस विकल्प का चुनाव करना होगा।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा और ओटीपी को सत्यपित करना होगा।
  • यदि आपके पास पहचान पत्र है तो उसका नंबर डालिए अन्यथा आधार नंबर भरिए। 
  • उसके बाद आपको अपना नाम, पिता का नाम आदि व्यक्तिगत जानकारी भरना होगा।
  • अब आपको अपने ट्यूबवेल की जानकारी भरना होगा।
  • उसके बाद आपको बैंक खाता विवरण भरना होगा और आगे बढ़ना होगा।
  • उसके बाद आपको अपनी जमीन का विवरण भरना होगा और सबमिट करना होगा।
  • सफलतापूर्वक पंजीकरण के पश्चात आपके मोबाइल नंबर एक मैसेज आएगा।
  • उसके बाद आप अपने स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
  • जो किसान 31 जुलाई से पहले अपना विवरण ऐप पर दे देते हैं उन्हे सरकार द्वारा 100 रुपए की पुरुष्कार राशि प्रदान की जायेगी। 

Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *