Kendriya Panjiyan Sahara Refund Portal 2023: रजिस्ट्रेशन

Kendriya Panjiyan Sahara Refund Portal
Share with Others

केंद्रीय पंजीयन सहारा रिफंड पोर्टल | Kendriya Panjiyan Sahara Refund Portal Registration | Kendriya Panjiyan Sahara Refund Process | mocrefund.crcs.gov.in

जैसा की हम सभी जानते हैं की सहारा इंडिया में पूरे भारत देश के करोड़ो लोगों का पैसा डूब गया था जिससे जिन लोगो ने निवेश किया था उन्हे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भारत सरकार ने निवेशकों का पैसा वापस करने का फैसला लिया हैं। आज हम Kendriya Panjiyan Sahara Refund Portal के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसके देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा शुरू किया गया है। Sahara Refund Portal CRCS एवं सहारा रिफंड पोर्टल क्या है आदि के बार में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।  

Kendriya Panjiyan Sahara Refund Portal 2023-24

भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत की है जिसके माध्यम से सहारा समूह में निवेशित जिन लोगों का पैसा डूब गया था उन्हे वापस किया जायेगा। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 29 मार्च 2023 को सहारा समूह की सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं के भुगतान के लिए सहारा सेबी रिफंड खाते से 5000 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए जाने का आदेश दिया था जिसके बाद भारत सरकार ने कहा की 9 महीने के अंदर निवेशकों का पैसा वापस कर दिया जायेगा।

Kendriya Panjiyan Sahara Refund Portal
Sahara Refund Portal

केंद्रीय पंजीयन सहारा के शुरुआत होने से निवेशकों के मन में एक उम्मीद जगी है जिससे उन्हें उनकी गाड़ी कमाई का पैसा उन्हे वापस मिल जायेगा। इस पोर्टल के माध्यम से प्रथम चरण में 5,000 करोड़ रुपए वापस किए जायेंगे जिसमे 1.7 करोड़ निवेशकों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा और लगभग 45 दिनों के भीतर जमाकर्ताओं के बैंक खाते में पैसा वापस कर दिया जाएगा। 

Key Highlights

टॉपिक का नामKendriya Panjiyan Sahara Refund Portal
शुरू किया गयाअमित शाह जी द्वारा 
रजिस्ट्रेशन की शुरुआत18 जुलाई 2023
पात्रताकेवल निवेशक
कैटेगरीकेंद्र सरकार की योजनाएं
दावा प्रक्रियाऑनलाइन
रिफंड की अवधि45 दिन
आधिकारिक वेबसाइटmocrefund.crcs.gov.in

Kendriya Panjiyan Sahara Portal के लिए पात्रता

  • आवेदक के पास जमा की राशि का सबूत होना चाहिए।
  • जितनी राशि जमा किया है उनकी रशीद आवेदक के पास होना चाहिए।
  • जिन निवेशकों की जमा की गई राशि की अवधि पूर्ण हो गई है वे अपना पैसा निकल सकेंगे।
  • रशीदो को स्कैन करके अपलोड करना होगा। 

केंद्रीय पंजीयन सहारा रिफंड के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • निवेश की रशीद 
  • फोटो
  • हस्ताक्षर

Kendriya Panjiyan Sahara Refund Portal Registration Process 

गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने प्रेस कांफ्रेंस में Sahara Refund Process के बारे में बताया है जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

Sahara Refund Portal
Kendriya Panjiyan Sahara Refund Portal रजिस्ट्रेशन
  1. सबसे पहले आवेदक को Kendriya Panjiyan Sahara Refund Portal Official Website पर जाना होगा।
  2. उसके बाद पोर्टल के होमपेज पर जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपको अपना आधार नंबर और उससे लिंक हुआ मोबाइल नंबर को भरना होगा और Send OTP पर क्लिक करना होगा।
  4. रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
  5. आपको दोबारा आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरकर OTP को दर्ज करना होगा।
  6. उसके बाद नियम और शर्तों को पढ़कर मैं सहमत हूं पर क्लिक करना होगा। 
  7. आपकी पूरी जानकारी जैसे बैंक का नाम और जन्मतिथि आ जायेगी।
  8. अब आपको जमा प्रमाण पत्र की प्रति के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरना होगा, जिसमे आपको सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर और जमा राशि भरना होगा।
  9. यदि दावा राशि 50 हजार रुपए से अधिक हैं तो पैन कार्ड की जानकारी भरना होगा।
  10. वेरिफिकेशन के बाद दावा फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और उसके नई फोटो चिपकाना होगा और साइन करना होगा और फिर उसे अपलोड करना होगा। 
  11. दावा सफलतापूर्वक प्रस्तुत करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा जाएगा। 
  12. अब इस दावे को सहारा सोसाइटी 30 दिन के अंदर वेरिफाई करेगी। 
  13. फिर अगले 15 दिन के भीतर आपका पैसा आपके बैंक खाते में भेज दिया जायेगा। 

सहारा रिफंड पोर्टल क्या है?

इस पोर्टल के माध्यम से प्रथम चरण में 5,000 करोड़ रुपए वापस किए जायेंगे जिसमे 1.7 करोड़ निवेशकों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा और लगभग 45 दिनों के भीतर जमाकर्ताओं के बैंक खाते में पैसा वापस कर दिया जाएगा। 


Share with Others

6 thoughts on “Kendriya Panjiyan Sahara Refund Portal 2023: रजिस्ट्रेशन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *