UP Pension Final Print By Registration Number 2024

UP Pension Final Print By Registration Number
Share with Others

इस आर्टिकल में हम आप सभी को UP Pension Final Print By Registration Number का पूरा प्रोसेस समझाएंगे जिसकी मदद से आप सिर्फ 1 मिनट में अपनी पेंशन का फाइनल प्रिंट निकल सकेंगे। आम तौर पर UP Pension Final Print मोबाइल नंबर में OTP के सत्यापन से मध्यम निकलता है लेकिन यदि आप परेशान हो गए है और निकाल नही पा रहे हैं तो आपको हम पूरी प्रक्रिया हताएंगे जिसकी लिए आपको पूरा आर्टिकल पढ़ना पढ़ना होगा।

UP Pension Final Print By Registration Number 2024

आज हम इस आर्टिकल से एक ऐसा प्रोसेस बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप वृद्धा, विधवा, एवं दिव्यांग पेंशन के फॉर्म का फाइनल प्रिंट निकल सकते हैं। इन सभी पेंशन का final Print निकालने के लिए आपको कुछ चीज जरूरी है जैसे आपके फॉर्म में सारे Step Complete होने चाहिए जैसे Step II Final Submit, Step III Aadhar Verification पूरा होना चाहिए। इसके बाद ही आप फाइनल प्रिंट निकाल पाएंगे। 

हमारे द्वारा बताई गई UP Pension Final Print By Registration Number प्रक्रिया में OTP की जरूरत नही पड़ती है इसलिए आप मात्र 1 मिनिट में अपना फाइनल प्रिंट निकालकर अपने क्षेत्र के BDO के कार्यालय में आपको सभी दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ जमा करना होगा तभी आपकी पेंशन चालू होगी। 

UP Pension Final Print By Registration Number के लिए जरूरी जानकारी

यदि आप अपनी वृद्धा, विधवा या विकलांग पेंशन का फाइनल प्रिंट निकालना चाहते तो आपको बस अपने 12 अंको का रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी, जो आपको आवेदन करने के पश्चात आपको प्रदान किया गया। इसी रजिस्ट्रेशन संख्या का प्रयोग करके आप UP Pension Final Print निकाल सकते हैं। 

UP Pension Final Print By Registration Number कैसे निकाले?

सबसे पहले तो आपको नीचे दी गई बटन में से एक का चुनाव करना होगा, आपको उसी पेंशन बटन पर क्लिक करना होगा जिसका आप फाइनल प्रिंट निकालना चाहते हैं। 

  • क्लिक करने के पश्चात आपको नया पेज दिखाई देगा।
  • अब आपको स्क्रीन पर आए OK बटन पर क्लिक करना होगा और आगे बढ़ना होगा।
UP Pension Final Print By Registration Number
  • अब आपको अपने ब्राउज़र के URL में जाना होगा और आपको दिखाई देगा की 3127 दो जगह लिखा हुआ है।
  • आपको दोनो को एक एक कर सिलेक्ट करके उसकी जगह अपना 12 अंको का रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा।
  • अब आपको enter button क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको आपकी UP Pension Final Print दिखाई देने लगने लगेगा। 
  • आप चाहे तो उसे प्रिंट कर सकते हैं या फिर मोबाइल या लैपटॉप में सेव कर सकते हैं। 

Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *