ssc otr registration 2024
कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC ने हाल ही में भारत सरकार के विभागों में भर्ती करने के लिए नई वेबसाइट शुरू किया है जिसके अंतर्गत अब नई वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किए जायेंगे और विभागों से संबंधित एडमिट कार्ड एवं रिजल्ट घोषित किए जायेंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको नई वेबसाइट ssc.gov.in में ssc.gov.in OTR, ssc.gov.in One Time Registration के बारे में बात करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
ssc.gov.in One Time Registration 2024
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 17 मार्च 2024 को भविष्य में सभी प्रकार के एग्जाम और अधिसूचना के लिए नई वेबसाइट को शुरू किया है जिसके अंतर्गत सभी विभागों के लिए नौकरियां निकाली जाएंगी। अब भविष्य में सभी अभ्यर्थियों से निवेदन किया गया है कि नए वन टाइम रजिस्ट्रेशन किए जायेंगे, जो भी रजिस्ट्रेशन पहले पुरानी वाली वेबसाइट पर किए गए हैं उनका अब कोई मान्य नहीं होगा। इसलिए नीचे दिए SSC OTR के निर्देशों का पालन करें।
आपको बता दें कि ssc.gov.in उन पदों के लिए नियमित रूप से खुली परीक्षाएं आयोजित करता है जिनके लिए बड़ी संख्या में रिक्तियां मौजूद हैं, ये हैं: स्नातक स्तर- सहायक, लेखा परीक्षक/जूनियर अकाउंटेंट/अपर डिवीजन क्लर्क, डिविजनल अकाउंटेंट, आयकर निरीक्षक/केंद्रीय उत्पाद शुल्क, केंद्रीय पुलिस में उप-निरीक्षक संगठन (सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी) और सीबीआई, अनुभाग अधिकारी (वाणिज्यिक) और अनुभाग अधिकारी (लेखापरीक्षा)। मैट्रिक स्तर- स्टेनोग्राफर ग्रेड `सी`, स्टेनोग्राफर ग्रेड `डी`, और लोअर डिवीजन क्लर्क।
विज्ञापनों के माध्यम से आवेदन आमंत्रित करने के बाद, कुछ पदों के लिए सीधे साक्षात्कार आयोजित किए जाते हैं, जिन्हें चयन पद कहा जाता है, जब भी ऐसी रिक्तियों की सूचना दी जाती है। आयोग। ऐसे कुछ पद हैं सांख्यिकी सहायक, स्टोर कीपर, जूनियर/सीनियर कंप्यूटर, सूचना सहायक, आदि।
Key Highlights
टॉपिक का नाम | ssc.gov.in OTR |
शुरू किया गया | एसएससी द्वारा |
कैटेगरी | सरकारी नौकरी |
रजिस्ट्रेशन मोड | ऑनलाइन |
पुरानी वेबसाइट | ssc.nic.in |
नई वेबसाइट | ssc.gov.in |
SSC OTR Link | यहां क्लिक करें |
ssc.gov.in New Candidate OTR Full Process
- सबसे पहले तो आपको एसएससी की नई आधिकारिक वेबसाइट sss.gov.in पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको अपना नाम, कॉन्टैक्ट और परिचय की जानकारी भरना होगा।
- उसके बाद आपको नया पासवर्ड बनाना होगा।
- फिर अपना पूरा पता और शैक्षिक योग्यता को भरना होगा।
- उसके बाद आपको कन्फर्म बटन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।