Pariksha Pe Charcha 2024 | PPC-2024 Registration | PPC 2024 Registration
पिछले 6 वर्षों के भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन हर साल किया जाता है जिसका नाम परीक्षा पे चर्चा है इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी जी देश के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हैं आज इस आर्टिकल की मदद से हम आप सभी को Pariksha Pe Charcha 2024 के बारे में पूरी जानकारी देंगे इस आर्टिकल में हम PPC-2024 Registration एवं Pariksha Pe Charcha 2024 Registration के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Pariksha Pe Charcha 2024 Competition
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पूरे देश के युवाओं, विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को एक साथ संबोधित करने के लिए परीक्षा पे चर्चा नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। Pariksha Pe Charcha 2024 इस कार्यक्रम का छठवां संस्करण है जिसको मोदी जी होस्ट करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत सरकार द्वारा PPC-2024 Competition आयोजित किया जाता है जिसके अंतर्गत कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थी, अभिभावक एवं अध्यापक भाग ले सकते हैं।
Pariksha Pe Charcha 2024 Competition में जीतने वाले अभ्यर्थियों को प्रधानमंत्री जी से मिलने का मौका मिलेगा और कार्यक्रम में उनसे सवाल पूछने का मौका दिया जायेगा। सभी प्रतिभागी को सरकार द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा और एक टीम बनाई जायेगी जिसमे केवल विजेता ही रहेंगे जो मोदी जी से सीधे बात कर पाएंगे।
परीक्षा पे चर्चा 2024 में शामिल होने के लिए विद्यार्थी को सबसे रजिस्ट्रेशन करना होगा और दिए गए टॉपिक्स में से एक टॉपिक को चुनना होगा और उस विषय पर आपको कम से कम 500 शब्दों का एक निबंध लिखना होगा और मोदी जी के पोर्टल या परीक्षा पे चर्चा पोर्टल पर अपलोड करना होगा, यदि आप विजेता बनते हैं तो आपको कार्यक्रम में शामिल होने का मौका दिया जायेगा। MyGov पर प्रतियोगिताओं के माध्यम से चुने गए लगभग 2050 छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीपीसी किट उपहार में दी जाएगी।
Pariksha Pe Charcha 2024 के तहत पुरस्कार
- परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम में विजेता को प्रधानमंत्री मोदी जी प्रश्न करना का मौका मिलेगा।
- सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए जायेंगे।
- सभी विजेताओं को परीक्षा पे चर्चा की किट प्रदान की जायेगी।
- विजेताओं में से छोटा ग्रुप बनाया जायेगा ताकि वे मोदी दी डिस्कस कर सकें।
Key Highlights
विषय का नाम | Pariksha Pe Charcha 2024 |
शुरू किया गया | प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा |
कैटेगरी | Education Related Schemes |
कार्यक्रम तिथि | 27 जनवरी 2024 |
पात्रता | कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी |
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अंतिम तिथि | 12 जनवरी 2024 |
रजिस्ट्रेशन लिंक | यहां क्लिक करें |
PPC-2024 Competition में कौन शामिल हो सकता है?
- यह प्रतियोगिता केवल कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है।
- इसमें अभिभावक भी भाग ले सकते हैं।
- कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापक भी भाग ले सकते हैं।
Pariksha Pe Charcha 2024 Registration Process
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए हुए निर्देशों का पालन करें।
- सबसे पहले तो अभ्यर्थी को परीक्षा पे चर्चा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको Pariksha Pe Charcha 2024 को सेलेक्ट करना होगा।
- उसके बाद आपको Participate Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना user type सेलेक्ट करना होगा।
- नई विंडो में आपको Pariksha Pe Charcha 2024 Registration Form भरना होगा।
- अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।