Haryana PWD Rest House Booking Online 2024: अभी बुक करें

Haryana PWD Rest House Booking
Share with Others

new pwd rest house gurugram haryana | haryana pwd rest house panchkula | Haryana PWD Rest House Online Booking 2024

हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का संचापन किया जा रहा है जिससे प्रदेश के नागरिकों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। आज हम Haryana PWD Rest House Booking के बारे में बात करने जा रहे है जिसके तहत जो भी व्यक्ति अथवा संगठन अपने लिए सरकारी विश्राम गृह को बुक करना चाहता है तो उसे हरियाणा सरकार द्वारा संचालित Haryana PWD Rest House Booking Portal पर उपलब्ध हों जायेंगे। 

Haryana PWD Rest House Online Booking 2024

हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री महनोहर लाल खट्टर जी ने अब हरियाणा में PWD के विश्राम ग्रहों को पब्लिक के लिए भी खोल दिया है। जिसके फलस्वरूप अब किसी भी व्यक्ति को कम शुल्क में बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलेगा। गेस्ट हाउस बुकिंग करने के लिए व्यक्ति Haryana PWD Rest Room Booking Portal पर जाकर ऑनलाइन रूम बुक कर सकते हैं। 

मुज्यमंत्री जी ने बताया है कि प्रदेश का कोई भी नागरिक रूम बुक सकते है, सरकारी अधिकारियों के साथ आमजन भी अपना रूम बुक कर सकेंगे। ऐसे में प्रदेश सरकार अपनी सरकारी इमारतों एवं बिल्डंग का प्रयोग करके कुछ धनराशि कमा पाएंगी और आमजन भी काम शुल्क में अच्छी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके तहत प्रदेश के 48 पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रहों को जोड़ा गया है, जिनकी लिस्ट आगे प्रदान की गई है। 

Haryana PWD Rest House Booking Portal की विशेषताएं

  • आमजनों को कम शुल्क में अच्छी सुविधा वाले रूम प्रदान किए जायेंगे।
  • कमरों की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
  • सरकारी अधिकारियों के साथ आमजन भी कर सकेंगे रूम की बुकिंग।
  • यदि कोई व्यक्ति रूम बुक करने के बाद Check-in करने से 24 घंटे पहले रूम बुकिंग कैंसल करता है तो उसे 80 प्रतिशत रिफंड प्रदान किया जाएगा। 
  • यह प्रक्रिया पूरी तरह से सरकारी है इसलिए आपको अपनी प्रोपर्टी का ध्यान रखना होगा। 

Key Highlights

योजना का नामHaryana PWD Rest House Booking Portal 
राज्यहरियाणा
शुरू किया गयामनोहरलाल खट्टर द्वारा
कैटेगरीHaryana Government Schemes 
बुकिंग प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhryguesthouse.gov.in

Haryana PWD Rest House Online Booking Process 

Haryana PWD Rest House Booking
  1. हरियाणा में रूम बुक करने के लिए सबसे पहले आपको Haryana PWD Rest House Booking Portal पर जाना होगा।
  2. उसके बाद आपको New Registration बटन पर क्लिक करना होगा।
  3. यदि आपके पास PPP ID है तो उसे अंकित करें नही तो अपना आधार कार्ड नंबर को अंकित करें।
  4. उसके बाद आपको अपना फॉर्म भरना होगा और जिस भी गेस्ट हाउस में आप रुकना चाहते हैं उसे चुन सकते हैं।
  5. अंतिम स्टेप में आप Payment Mode को सिलेक्ट करके रूम बुक कर सकते हैं। 

Haryana PWD Rest House Booking Online Portal Login Process

Haryana PWD Rest House Booking
  • लॉगिन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज पर Applicant Login बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपनी user id और password को भरना होगा और आगे बढ़ना होगा।
  • अब आप अपना रूम बुक कर सकते हैं।

Haryana PWD Rest House Availability 

Haryana PWD Rest House Booking
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और होमपेज पर Check Availability बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नई विंडो खुल जायेगी और उसमे आपको गेस्ट हाउस को चुनना होगा।
  • यदि आप सरकारी अधिकारी है तो Government Official चुने अन्यथा Private विकल्प चुने।
  • अब आप चेक-इन और चेक-आउट की तिथि को भरना होगा और सबमिट करना होगा।
  • अब आपके सामने लिस्ट आ जायेगी, कि गेस्ट हाउस में रूम खाली है या नही। 

Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *