Haryana CM Dashboard Portal 2022: All in one Portal for All Schemes

Haryana CM Dashboard Portal
Share with Others

हरियाणा सीएम डैशबोर्ड पोर्टल | Haryana CM Dashboard Portal 2022 | Haryana CM Dashboard Portal 2022 Login

हरियाणा सरकार द्वारा संचालित कई प्रकार की योजनाएं प्रदेश के युवाओं तथा महिलाओं और किसानों को लाभ पहुंचा रही हैं हाल ही में हरियाणा सरकार ने युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए Haryana Overseas Placement Cell का उद्घाटन किया जिससे प्रदेश के युवाओं को देश के बाहर विदेश में रोजगार प्रदान किया जा सके। आज हम Haryana CM Dashboard Portal के बारे में बात करेंगे। योजना से सबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और यदि ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी होता है तो शेयर करें।

Haryana CM Dashboard Portal क्या है?

हरियाणा सीएम डैशबोर्ड पोर्टल का उद्घाटन 31 अक्टूबर 2022 माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा किया गया। हरियाणा सीएम डैशबोर्ड का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में गुड गवर्नेंस के लिए सभी प्रकार की योजनाओं का फीडबैक तथा उनके संचालन पर निगरानी रखना है। इस पोर्टल के माध्यम से हर एक विभाग प्रतिदिन योजनाओं का रिव्यू कर सकेगा, जिससे प्रदेश में पारदर्शिता आएगी और योजनाओं के संचालन में जो भी कठिनाई होती है उन्हे उसी टाइम सुधारने के लिए बेहतर कदम उठाए जायेंगे। सभी विभाग के अलग अलग डैशबोर्ड को Haryana CM Dashboard Portal पर एक साथ लिंक कर दिया जायेगा, जिससे किसी भी विभाग को जब भी आवश्यकता होती है तो वह सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर आकर जांच अथवा देख सकेगा।

Key Highlights of Haryana CM Dashboard Portal

पोर्टल का नामHaryana CM Dashboard Portal
राज्यHaryana
किसके द्वाराश्री मनोहर लाल खट्टर
विभागसभी विभाग
ऑफिशियल वेबसाइटhttp://cmdashboardhry.nic.in

Haryana CM Dashboard Portal का उद्देश्य

हरियाणा सीएम डैशबोर्ड का मुख्य उद्देश्य है की प्रदेश में गुड गवर्नेंस को स्थापित करके योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता तथा उन्हें डे-टू-डे मॉनिटर करके योजनाओं के कार्य को आगे बढ़ाना है। जिन योजनाओं की मॉनिटरिंग पूरे राज्य में करीब एक महीने में होती थी उन्ही योजनाओं की मॉनिटरिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से प्रतिदिन किया जा सकेगा। सभी विभागों के अलग अलग डैशबोर्ड को एक स्थान पर लिंक करके सभी योजनाओं का डाटा सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर विभागो को दिया जायेगा। जिससे कोई भी विभाग किसी भी योजना की मॉनिटरिंग कर पाएगा। 

हरियाणा सीएम डैशबोर्ड पोर्टल की लॉगिन प्रक्रिया

Haryana CM Dashboard Portal

Haryana CM Dashboard Portal पर लॉगिन करने के लिए आपको निम्न बातों को ध्यान में रखना होगा:

  • सबसे पहले आपको हरियाणा सीएम डैशबोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करने होगा।
  • सरकार द्वारा प्रत्येक विभाग को username तथा password दिया जायेगा।
  • दिए गए पासवर्ड तथा यूजरनेम को भरकर आपको कैप्चा कोड भरना होगा।
  • सभी लोगों डिटेल्स भरने के बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप अपने विभाग में लॉगिन हो जायेंगे।

Haryana CM Uphaar Portal: Register Online For Live Auction

Haryana CM Dashboard Portal की आवश्यकता क्यों पड़ी?

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने बताया की विभागों के पास इतना समय होता नहीं है की वो प्रत्येक योननाओं के संचालन पर एक साथ नजर रख पाएं तथा उनका लगातार रिव्यू कर पाए। और एक बार रिव्यू होता है तो कई बार महीनो बाद दोबारा रिव्यू होता है। इसलिए हर विभाग को सीएम डैशबोर्ड पोर्टल से लिंक करने के पश्चात काम समय में योजनाओं तथा विकास के कार्यों की मॉनिटरिंग की जा सकेगी।

हरियाणा सीएम डैशबोर्ड पोर्टल की मदद से प्रदेश के विकास में पारदर्शिता आयेगी 

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया की Haryana CM Dashboard Portal की मदद से प्रदेश में विकास तथा योननाओ के संचालन में पारदर्शिता आएगी, जो गुड गवर्नेंस में मदद करेगा। सभी विभाग सिंगल क्लिक के माध्यम से रियलटाइम मॉनिटरिंग कर पाएंगे तथा जो विकास के कार्य लंबित पड़े हैं उन्हे पूरा करने के लिए अनेक कदम उठाए जाएंगे। यह डैशबोर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है जो सभी डाटा को इकट्ठा करने के पश्चात उन्हे पूर्ण अथवा अपूर्ण की सूची में डाल देगा।

FAQs

Haryana CM Dashboard Portal क्या है?

हरियाणा सीएम डैशबोर्ड की शुरुआत 31 अक्टूबर 2022 को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा चंडीगढ़ में हुई। इस डैशबोर्ड की मदद से प्रदेश में गुड गवर्नेंस को स्थापित करने में मदद मिलेगी, जिससे विकास के कार्यों तथा योजनाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जायेगी। 

हरियाणा सीएम डैशबोर्ड का उद्देश्य क्या है?

इस डैशबोर्ड का मुख्य उद्देश्य है की प्रदेश के सभी विभागों को लिंक करके एक ही जगह पर उनके डाटा को दिखाया जाए और समय को बचाया जाए। 

Haryana CM Dashboard कार्य कैसे करता है?

यह डैशबोर्ड पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्य करता है जो सभी विभागों को रियल टाइम मॉनिटरिंग प्रदान करेगा, जिससे समय की बचत होगी। जो कार्य पहले महीनो में होते थे उनकी मॉनिटरिंग अब प्रतिदिन हो पाएगी। 


Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *