CG Vyapam Profile Registration Kaise Karein 2023-24?

CG Vyapam Profile Registration Kaise Karein 2023-24?
Share with Others

इस आर्टिकल की मदद से हम आज आपको cg vyapam Profile Registration के बारे में बताएंगे, जो छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई एक सुविधा है जिसके माध्यम से अभ्यर्थियों को अब बार बार पंजीकरण नही करना पड़ेगा। Cg vyapam Profile Registration कैसे करते हैं अथवा कौन कर सकता है ऐसी प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। 

CG vyapam Profile Registration क्या है?

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने अभ्यर्थियों को राहत पहुंचाने के लिए CG vyapam Profile Registration की सुविधा शुरू की है जिसके अंतर्गत अब अभ्यर्थियों को व्यापम की प्रवेश परीक्षाओं में या भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए हर बार अलग अलग विवरण भरने की आवश्यकता नहीं होगी, प्रोफाइल पंजीकरण सुविधा के माध्यम से अब उन्हे बार बार अपना नाम, माता का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर आदि को नहीं भरना होगा। 

छत्तीसगढ़ व्यापम प्रोफाइल पंजीकरण करने के पश्चात अभ्यर्थी अब बार बार जानकारी भरने से छुटकारा पा सकेंगे और इस प्रक्रिया में फॉर्म में गलती भी नही होगी, क्युकी अकसर देखा जाता है की कई अभ्यर्थी अपनी जानकारी गलत भर देते हैं। इसलिए जब अभ्यर्थी किसी परीक्षा का फॉर्म भरेगा तो उसकी व्यक्तिगत जानकारी अपने आप फॉर्म में भर जाएगी।

Key Highlights

टॉपिक का नामcg vyapam Profile Registration 
राज्यछत्तीसगढ़
शुरू किया गयाव्यवसायिक परीक्षा मंडल
कैटेगरीछत्तीसगढ़ की योजनाएं
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्य परीक्षा के लिए वन टाइम पंजीकरण
आधिकारिक वेबसाइटvyapamonline.cgstate.gov.in

क्या व्यापम प्रोफाइल पंजीकरण में सुधार भी कर सकते हैं?

एक बार cg vyapam Profile Registration करने के पश्चात यदि आप देखते हैं कि आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी में त्रुटि है तो आप अपनी प्रोफाइल में सुधार कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे आप अपनी प्रोफाइल में अधिकतम 2 बार सुधार कर सकते है। इस प्रक्रिया को सरकार ने इसलिए शुरू किया है क्युकी फॉर्म भरते समय अभ्यर्थी कई प्रकार की गलती हैं इसलिए इस सुविधा से त्रुटि काफी कम होगी और अभ्यर्थियों को आसानी भी होगी। 

CG Vyapam Profile Registration Kaise Karein?

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में आवेदन पत्र भरने के पूर्व व्यापम में प्रोफाइल पंजीकरण करना अनिवार्य है। इसलिए जिन अभ्यर्थियों का पंजीकरण नही वे नीचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप निर्देशों का पालन करके अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं। 

CG vyapam Profile Registration kaise karein?
CG vyapam Profile Registration kaise karein?
  1. सबसे पहले अभ्यर्थी को cg vyapam की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. उसके बाद होमपेज पर प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपको new Registration की बटन पर क्लिक करना होगा।
  4. New Registration के लिए यहां क्लिक करें।
  5. अब अभ्यर्थी को अपना नाम, और मोबाइल नंबर भरना होगा और OTP को भरना होगा।
  6. उसके बाद आपको Login Password बनाना होगा।
  7. अब आपको Basic Information को भरना होगा जैसे नीचे दी गई हha
    • नाम 
    • माता का नाम
    • पिता का नाम
    • जेंडर
    • मूल निवास
    • जन्म तिथि
    • वार्षिक आय
    • दिव्यांग हैं या नही
    • नागरिकता
    • वैवाहिक स्थिति
    • ईमेल
  8. अब आपको अपना वर्तमान तथा स्थाई पूरा भरना होगा, यदि दोनो एक ही हैं तो चेकबॉक्स पर क्लिक करना होगा।
  9. उसके बाद आपको I Agree की बटन पर क्लिक करना होगा और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना होगा।
  10. इस तरह आप cg vyapam Profile बना सकते हैं। और अब आप cg vyapam Profile Login कर सकते हैं। 

Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *