Ayodhya Prasad Registration 2024: प्रसाद का पंजीकरण करें

Ayodhya Prasad Registration 2024
Share with Others

Ayodhya Prasad Registration | Ayodhya Prasad Registration Online | Ayodhya Prasad Booking Online

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 22 जनवरी को राम जन्म भूमि मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है जिसके बाद 23 जनवरी मंदिर आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा जिसके बाद दर्शनाभिलाषी दर्शन कर सकते हैन इस आर्टिकल में हम आप सभी को Ayodhya Prasad Registration के बारे में बताएंगे जिससे आप सभी लोग घर बैठे अयोध्या के प्रसाद का पंजीकरण कर पाएंगे। Ayodhya Prasad Registration, Live Darshan और पूजा प्रक्रिया जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

Ayodhya Prasad Registration 2024

अयोध्या में स्थित श्री मर्यादा पुरषोत्तम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को किया जायेगा और आम जनता के लिए 23 जनवरी को शुरू कर दिया जायेगा, ऐसे में लाखों ऐसे लोग हैं जो अयोध्या प्रसादम अपने घर ले जाना चाहेंगे तो उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्युकी Ayodhya Prasad Registration की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दी गई है। 

अयोध्या प्रसादम पोर्टल के माध्यम से सभी धार्मिक सेवाएं जैसे अयोध्या दर्शन, प्रसाद, मंदिर, लाइव दर्शन और धार्मिक पूजन सामग्री उपलब्ध कराई जाएंगी। 

Ayodhya Prasad Categories 

सनातन परंपरा के अनुसार फल, मिठाई, बताशे आदि चढ़ाए जाते हैं जिनको नवेद्य भी कहते हैं इसलिए हमने आपको प्रसाद की कैटेगरी उपलब्ध कराई है जो नीचे उपलब्ध कराई गई है:

1. हनुमान गढ़ी प्रसाद

जब रावण का वध करने के पश्चात भगवान राम अयोध्या लौटे तो उन्होंने हनुमान जी को यही रुकने के लिए बोला इसलिए हनुमान जी यहां रहने लगे। इसलिए इसका नाम हनुमानगढ़ या हनुमान कोट रखा गया, तभी से हनुमान जी रामकोट की रक्षा करते हैं हनुमान गढ़ी के मुख्य मंदिर में पवनसुत माता अंजनी की गोद की बैठे हैं। 

2. राम जन्म भूमि प्रसाद

हिंदू मान्यता के अनुसार श्री राम भगवान का जन्म अयोध्या में हुआ था और उनके जन्मस्थान पर भव्य मंदिर विराजमान था जिसे मुगल आक्रमणकारी बाबर ने तोड़कर वहां मस्जिद का निर्माण करवाया, सैकड़ों सालों के आंदोलन के बाद अब वहां एक भव्य मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है। 

3. कनक भवन प्रसाद 

कनक भवन को श्री राम जी के विवाह के तुरंत बाद माता कैकेई ने इस महल को माता सीता को उपहार में दिया था, यह भगवान श्री राम और माता सीता का निजी महल हैं, द्वापरयुग में स्वयं श्री कृष्ण ने इस महल को दोबारा निर्मित किया था।

टॉपिक का नामAyodhya Prasad Registration
उद्देश्यप्रसाद बुकिंग
कैटेगरीImportant Topics
प्रसाद बुकिंग प्रक्रियाऑनलाइन
Ayodhya Prasad Booking Linkयहां क्लिक करें

Ayodhya Prasad Registration में क्या क्या मिलेगा?

रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको अपने प्रसाद की जानकारी उपलब्ध होगी जो निम्न प्रकार है:

हनुमान गढ़ी प्रसाद

हनुमान गढ़ी प्रसाद के तहत भक्तों को 3 प्रकार का प्रसाद मिलेगा जिसकी कीमत ₹1,100, ₹2,100 और ₹21,000 होगी।

मूल्यप्रसाद की जानकारी
1,100 रुपए500 ग्राम नारियल लड्डू, 500 ग्राम देसी घी लड्डू, तुलसी पत्र, हनुमान गढ़ी की फोटो, इत्र, चंदन, रामनामी आदि। 
2,100 रुपएहनुमान की का चोला, सिंदूर, इत्र, चमेली तेल, 1 किलो बेसन लड्डू, तुलसी पत्र, हनुमान गढ़ी की फोटो, चंदन, रामनामि आदि। 
21,000 रुपएहनुमान जी के अंग वस्त्र, चादर, फल, मेवा, हनुमान की का चोला, सिंदूर, इत्र, चमेली तेल, 1 किलो बेसन लड्डू, तुलसी पत्र, हनुमान गढ़ी की फोटो, चंदन, रामनामि आदि। 

राम जन्म भूमि प्रसाद

अयोध्या जन्मभूमि प्रसाद का मूल्य 11,00 रुपए है जिसमें रामजन्मभूमि प्रसाद पैकेट, इलायची दाना, 250 ग्राम नैवेद्यम लड्डू,तुलसी पत्र ,राम जन्मभूमि की फोटो, सूखा मेवा , एवं इत्र सम्मिलित है।

कनक भवन प्रसाद 

अयोध्या कनक भवन का प्रसाद 4 कैटेगरी में उपलब्ध है जो 501 रुपए से लेकर 11,000 रुपए तक है।

प्रसाद मूल्यप्रसाद की जानकारी
501 रुपएजिसमें 250 ग्राम पेड़ा, तुलसी पत्र ,कनक भवन की फोटो,चंदन एवं इत्र सम्मिलित है।
1100 रुपएजिसमें 500 ग्राम पेड़ा ,तुलसी पत्र, कनक भवन की फोटो ,इत्र, चंदन,रामनामी आदि
2100 रुपए1 किलो पेड़ा, तुलसी पत्र, कनक भवन की फोटो ,इत्र, चंदन ,रामनामी आदि
11,000 रुपएइसमें कनक बिहारी जी का वस्त्र एवं सिंगार का सामान जिसमें 3 जोड़ी भगवान के वस्त्र एवं हनुमान जी का वस्त्र सम्मिलित है एवं 1kg पेड़ा तुलसी-पत्र ,कनक भवन की फोटो ,चंदन ,रामनामा इत्र ।

Ayodhya Prasad Registration की पूरी प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अयोध्या प्रसाद पोर्टल पर जाना होगा और आपको दर्शन विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको तीनों कैटेगरी में से एक का चुनाव करना होगा।
  • अब आपको आपका नाम, पता, ईमेल आईडी भरना होगा।
  • अब आपको अपने प्रसाद का मूल्य तय करना होगा और ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
  • अब आपको अपने ayodhya Prasad Booking नंबर को सेव करके रखना होगा। 

Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *