Adult Pension Yojana 9 मई 2015 को शुरू की गई थी। यह योजना मुख्य रूप से समाज के असंगठित क्षेत्र पर केंद्रित है Adult Pension Yojana के तहत लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 1000/- या 2000/- या 3000/- या 4000/- या 5000/- प्रति माह मिलेगा। यह योजना असंगठित श्रम क्षेत्र के लिए पेंशन की गारंटी देती है और पेंशन इस पर तय की जाएगी कि ग्राहक द्वारा कितना योगदान दिया गया है, इसी योजना को अटल पेंशन योजना के नाम से जाना जाता है, अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें|
Adult Pension Yojana (APY) में आवेदन करने की पात्रता (eligibility)
इस योजना में कोई भी ग्राहक नामांकित हो सकता है इस योजना में नामांकित होने के लिए व्यक्ति के पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए:
- व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए
- उसका किसी भी बैंक में बचत बैंक खाता होना चाहिये
- उसके पास बैंक खाते में फोन नंबर जुड़ा होना चाहिए
- पंजीकरण के लिए आधार अनिवार्य है
Adult Pension Yojana के क्या लाभ (Benefits) हैं?
- APY में 1000 रुपये से 5000 रुपये तक पेंशन की गारंटी है
- यदि पेंशन के दौरान अभिदाता की मृत्यु हो जाती है तो समस्त पेंशन उसके नामांकित व्यक्ति को दी जाएगी
- योगदान कर(tax) लाभ के लिए nps के समान है
- यह योजना भारत के असंगठित क्षेत्र के लिए है
APY में पंजीकरण कैसे करें?
Adult Pension Yojana पंजीकरण करने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होना जरूरी है Adult Pension Yojana में जुड़ने के लिए आपको अपने बैंक में जाके अटल पेंशन योजना का फॉर्म लेना है उसके बाद उसमे जरूरी जानकारी भरे और आप अपना अकाउंट नंबर भरने के बाद और उसमे साइन करें करने के लिए बैंक मैनेजर के पास सबमिट कर सकते हैं
APY का स्टेटस चेक करने के लिए क्लिक करें
APY (अटल पेंशन योजना) पंजीकरण के लिए पात्रता:
- व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- Adult Pension Yojana उन सभी नागरिकों के लिए खुली है जो कोई सरकारी नौकरी नहीं कर रहे हैं
- पहचान के प्रमाणीकरण के लिए व्यक्ति को आधार कार्ड नंबर देना होगा
- व्यक्ति के पास बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए
- अंशदान (contribution) को ट्रैक करने के लिए आधार संख्या प्रदान करना अनिवार्य है
APY में शामिल होने की आयु:
- अगर आप 18 साल के हैं और अटल पेंशन योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आपके पास योगदान करने के लिए 42 साल का समय है जिसमे आपको 42 रुपये प्रति माह का योगदान सेट किया जाएगा जो 60 साल बाद 1000/- की गारंटी पेंशन दी जाएगी
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना(APY) ट्रैक कैसे करें:
जब आप Adult Pension Yojana (APY) का फॉर्म भर देते हैं तो आपके नंबर पे 2 दिन में एक SMS आएगा जिसमे आपका EPRAN NUMBER होगा जिस्का उपयोग करके आप अपना एपीआई (APY) कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
अगर आपके पास Pran number है तो आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना (APY) चार्ट २०२२ कैसे देखे ?
APY चार्ट २०२२ देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेस्बिते पर जाना होगा उसके बाद आपको चार्ट मिल जायेगा
APY चार्ट २०२२ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अटल पेंशन योजना बंद कैसे करें?
यदि आप Adult Pension Yojana को बंद करने के इच्छुक हैं तो आपको अपने बैंक में जाना होगा जहां आपका खाता आपकी APY से जुड़ा हुआ है तो आपको APY बंद करने का फॉर्म (APY Closure form) मांगना होगा जिसको भरने के बुरे उसमे स्वैच्छिक बंद (Voluntary closure) का विकल्प टिक करना होगा और उपयोग बैंक में सबमिट करना होगा जिसके बाद आपका अटल पेंशन योजना का योगदान बंद हो जाएगा। याद रहे की एक बार बंद करवाने के बाद में पेंशन योजना दोबारा शुरू नहीं होगी
FAQS
पेंशन क्या है ? मुझे इसकी आवश्यकता क्यों है ?
पेंशन लोगो को तब मासिक आय प्रदान करती है जब वे बढ़ती आयु के कारन कार्यशील नहीं हो पाते
योजना में शामिल होने के लिए नामांकन आवश्यक है?
हाँ |
यदि , मैं ४० साल की आयु पूरी कर लेता हाँ, तो क्या अटल पेंशन योजना में शामिल हो सकता हूँ?
नहीं, मौजूदा स्थिति में एक वयस्क जो १८ से ३९ वर्ष ३६४ दिनों के आयु समूह में आता है, APY में शामिल हो सकता है