up online nss.upsdc.gov.in Registration 2024: पूरी प्रक्रिया

up online nss.upsdc.gov.in Registration 2024
Share with Others

इस आर्टिकल की मदद से हम आप सभी को up online nss.upsdc.gov.in Registration के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे, जिसमे आपको पंजीकरण करने की पूरी प्रक्रिया बताई जाएगी और इस राष्ट्रीय सेवा योजना यानी एनएसएस के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे। up online nss.upsdc.gov.in Registration के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

up online nss.upsdc.gov.in Registration क्या है?

राष्ट्रीय सेवा योजना यानी नेशनल सर्विस स्कीम का शुभारंभ भारत सरकार के युवा मंत्रालय द्वारा किया गया हैं यह योजना केंद्र सरकार की है जिसके अंतर्गत सभी राज्यों से पढ़ने वाले युवा जो कक्षा 11 अथवा 12, स्नातक एवं स्नाकोत्तर या कोई डिप्लोमा करने वाले युवाओं को भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली जनहित सेवाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देहस्य सेवा के माध्यम से शिक्षा है जो पूरे देश में लागू की गई है। 

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सभी युवाओं को इस योजना के तहत भाग लेने के लिए प्रेरित किया है एवं इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है इसलिए इक्षुक युवाओं को इस अवसर के लिए अवश्य रजिस्ट्रेशन करना चाहिए। 

up online nss.upsdc.gov.in Registration के फायदे

महाविद्यालय एवं उच्च महाविद्यालय स्तर के छात्र समाज सेवा कार्यक्रम में भागीदारी बनकर निम्न अनुभव प्राप्त कर सकते हैं:

  • एक कुशल सामाजिक नेता बन सकते हैं।
  • एक कुशल प्रशासक बन सकते हैं।
  • एक ऐसा व्यक्ति जो मानव के स्वभाव को समझता है।

Key Highlights

टॉपिक का नामup online nss.upsdc.gov.in Registration
राज्य उत्तर प्रदेश 
शुरू किया गयाउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 
कैटेगरीउत्तर प्रदेश की योजनाएं
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन शुल्कशून्य
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें 

up online nss.upsdc.gov.in Registration करने की पात्रता

  • आवेदक केवल उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक अपना पंजीकरण मंडल अथवा यूनिवर्सिटी के रूप में आवेदन कर सकता है।
  • आवेदक कक्षा 11 अथवा 12 से लेकर उच्च शिक्षा तक किसी भी कक्षा में होना चाहिए।

up online nss.upsdc.gov.in Registration की पूरी प्रक्रिया

  • सबसे पहले तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको Student Registration की बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना मंडल अथवा यूनिवर्सिटी को सेलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर भरना होगा।
  • अब आपको अपने कॉलेज की जानकारी भरना होगा।
  • अपना नाम, ईमेल, पिता का नाम, जन्मतिथि और लिंग भरना होगा।
  • अब आपको कैप्चा कोड भरकर Generate OTP की बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको OTP भरकर आगे की प्रक्रिया को पूरा करना होगा और फाइनल सबमिट करना होगा।
  • अब आपका UP NSS registration हो जायेगा।


Share with Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *