PhonePe se loan Kaise le | PhonePe se loan Kaise le in Hindi | PhonePe se loan Kaise le Hindi | Phonepe Se Loan kaise le Sakte Hain
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कभी कभी हम लोगो को instant Loan की जरूरत पड़ जाती है जिसका उपयोग हम बिजनेस, दुकान अथवा अन्य कार्यों को पूर्ण करने के लिए करते हैं ऐसे में बैंक द्वारा इंस्टेंट लोन नहीं दिया जाते हैं बैंकों के द्वारा लोन के लिए काफी समय लगता है और यदि आप लोन के लिए बैंकों का चक्कर नहीं लगाना चाहते हैं तो PhonePe loan आपके लिए एक अच्छा सा विकल्प साबित हो सकता है। इस आर्टिकल के मदद से हम आपको PhonePe se loan Kaise le अथवा phonepe se loan kaise le sakte hain आदि तरह के सवालों के बारे में हम आपको बताएंगे, इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
PhonePe se loan Kaise le in Hindi 2023
डिजिटल इंडिया के इस दौर में हजारों कंपनियां गरीब तथा जरूरतमंदो को लोन सुविधा प्रदान कर रही हैं लेकिन कई कंपनियों के नियम व शर्तों के कारण लोग उनसे लोन नहीं ले पाते हैं इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए PhonePe Loan सुविधा प्रदान करता है जिसके तहत एक व्यक्ति 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन आसानी से प्राप्त कर सकता है। असल में फोनपे लोन नहीं प्रदान करता है बल्कि यह एक प्लेटफार्म के रूप में काम करता है जहां कई कंपनियां व एजेंसियां अपनी लोन योजनाओं को फोनपे के माध्यम से पहुचाती हैं।
PhonePe loan देने के लिए कई कंपनियों का सहारा लेता है जैसे Flipkart, Kreditbee, Moneyview, Bajaj Finserve, Axis Bank, Navi, Payme India आदि कंपनियों को मदद से फोनपे लोन सुविधा प्रदान करता है। फोनपे प्राप्त लोन आवेदनों को इन कंपनियों को फॉरवर्ड करता है बल्कि आप स्वयं से इन ऐप्स को डाउनलोड करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।
कर्ज मुक्त भारत अभियान से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
PhonePe Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- बैंक पासबुक
- एक सेल्फी
- पता
- मोबाइल नंबर
- आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
PhonePe Loan कितने ब्याज पर देता है?
ध्यान रहे फोनपे लोन सुविधा प्रदान करने का एक प्लेटफार्म है जिस पर अनेक कंपनियां अपना विज्ञापन प्रदान करती हैं जो 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन देने का वायदा करती हैं। इन कंपनियों में कुछ कंपनिया जैसे moneyview, Bajaj Finserve, Axis Bank Personal Loan, Flipakart Loan एवं early Salary आदि कंपनियां कस्टमर को अच्छे खासे ब्याज पर लोन प्रदान करती हैं, PhonePe Loan की ब्याज दर 4% से लेकर 15% तक होती है जिसमे कुछ कंपनियां 4 प्रतिशत के वार्षिक ब्याज पर लोन प्रदान करती हैं। हमारी सलाह के अनुसार आपको ब्याज जानने के लिए कंपनी के अधिकारियो से संपर्क करना चाहिए।
Key Highlights
टॉपिक का नाम | PhonePe se Loan Kaise le |
अधिकतम लोन | 5 लाख रूपए |
लोन अवधि | 3 महीने से 5 साल तक |
कैटेगरी | Important Topics |
लोन आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
फोनपे लोन App | PhonePe Loan App |
PhonePe se Loan Kaise le पूरी प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से फोनपे ऐप को डाउनलोड कर लेना होगा।
- उसके बाद आपको अपने मोबाइल नम्बर से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपको अपना बैंक अकाउंट जोड़ना होगा ताकि UPI ID बन पाए।
- उसके बाद आपको PhonePe app के होमपेज पर loan Repayment का ऑप्शन दिखाई देगा और आपको उस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने कुछ प्लेटफार्म दिखाई देंगे जिनकी मदद से आपको PhonePe Loan प्रदान किया जायेगा।
- जो भी प्लेटफार्म आपको पसंद आता है आपको उस पर क्लिक करना होगा और उस प्लेटफार्म पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन उसके मोबाइल ऐप के द्वारा किया जा सकेगा, जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
- आपको प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन के पश्चात आधार कार्ड, और पैन कार्ड और अन्य Personal Details भरना होगा।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर Select Your Loan Plan का विकल्प दिखाई देने लगेगा।
- आपको अपनी जरूरत के हिसाब से लोन प्लान को सिलेक्ट करना होगा।
- ध्यान रहे आपको अधिकतम 5 लाख रुपए तक का ही पर्सनल लोन मिल पाएगा।
- उसके बाद आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे फोटो, आधार कार्ड, पैनकार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक पासबुक आदि को अपलोड करना होगा।
- सभी दस्तावेजों का साइज अधिकतम 2 MB तक होना चाहिए, उससे अधिक नहीं होना चाहिए।
- ध्यान रहे कोई भी प्लेटफार्म आपसे OTP, Bank पासबुक आदि की जानकारी आपसे फोन या SMS के माध्यम से नही मांगता है इसलिए सावधान रहें।
Phonepe loan kaise jama kare
- PhonePe loan अप्रूव हो जाने के बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर loan number प्राप्त होगा।
- इस loan number का प्रयोग करके आप अपने लोन की किस्त को भर सकते हैं।
- लोन भरने के लिए आपको PhonePe के मोबाइल ऐप पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको loans वाले विकल्प पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको स्क्रीन पर आए हुए प्लेटफार्म में आपको अपना प्लेटफार्म सेलेक्ट करना होगा जिससे आपने लोन लिया है।
- अब आपको आपका loan number भरना होगा, उसके बाद आपकी स्क्रीन पर लोन को किस्त दिखाई देने लगेगी।
- फिर आप अपने लोन की किस्त बिना परेशानी से भर सकते हैं।