UP Family ID 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं फायदे

UP Family ID Portal
Share with Others

यूपी फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन | Family ID Registration | Family ID Online Registration | Familyid up gov in registration

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसकी मदद से प्रदेश की जनता को लाभ पहुंचाया जा रहा है, कभी कभी योजनाओं के संचालन में भ्रष्टाचार और घूसखोरी की शिकायतें भी मिलती हैं। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने फैसला किया है की वे योजनाओं को सभी तक पहुंचाने के लिए UP Family ID की शुरुआत किया है। जिसकी मदद से प्रदेश के परिवार एक इकाई की तरह संयुक्त पहचान के लिए रजिस्टर कर पाएंगे।

उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी प्रदेश में चल रही सभी प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करेगा। Family ID Registration प्रक्रिया एवं UP Family ID Scheme के बारे में अधिक जानकारी के लिए अंत तक पढ़ें। 

UP Family ID क्या है?

UP Family ID Portal 2023

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने Family ID Portal एक परिवार एक पहचान को शुरू करने का फैसला किया है। इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश में चल रही कल्याणकारी योजनाएं जैसे पेंशन, राशन कार्ड योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि में भ्रष्टाचार को रोकने में मदद मिलेगी और प्रदेश में रह रहे परिवारों को एक संयुक्त पहचान के लिए 12 अंको का एक Identification Number प्रदान किया जायेगा।  मुख्यमंत्री जी ने बताया की अभी तक योजनाओं के संचालन के लिए प्रदेश सरकार राशन कार्ड की जानकारी की मदद से अस्थाई आईडी बनाई जाती थी लेकिन उनमें भी कभी कभी भ्रष्टचार होता है इसलिए अब प्रदेश में परिवार आईडी योजना को शुरू किया जा रहा है। 

UP Family ID Portal की मदद से पूरे परिवार को एक साथ योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकेगा और उन्हे संयुक्त पहचान नंबर प्रदान किया जायेगा, जिससे पूरे परिवार की जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी। योजना जैसे राशन कार्ड वितरण एवं कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए परिवार की जानकारी की आवश्यकता होती है इसलिए यह एक अत्यंत लाभकारी कदम सिद्ध होगा। 

UP Family ID के उद्देश्य

  • प्रदेश में रह रहे परिवारों को एक संयुक्त पहचान देकर उन्हें Joint Identification Number प्रदान करना। 
  • Family ID Portal की मदद से प्रदेश में योजनाओं के संचालन में वृद्धि एवं पारदर्शिता लाने का उद्देश्य।
  •  प्रदेश में गुड गवर्नेंस को बढ़ाने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत करना।
  • पेंशन, राशन कार्ड एवं कन्या सुमंगला योजना आदि योजनाओं को भी फैमिली आईडी योजना के साथ जोड़ा जाएगा। 

Uttar Pradesh Family ID में शामिल होने वाली योजनाएं

Family ID की मदद से उत्तर प्रदेश में चल रही सभी प्रकार की DBT ट्रांसफर की योजनाओं को लिंक किया जायेगा और उन्हे लाभ पहुंचाया जायेगा। नीचे दी गई योजनाओं को UP Family ID Portal के माध्यम से लाभ पहुंचाया जायेगा।

Key Highlights

योजना का नामUP Family ID
राज्यउत्तर प्रदेश
शुरू किया गयायोगी आदित्यनाथ जी द्वारा
CategoryUP Government Schemes
लाभार्थीप्रदेश के परिवार
रजिस्ट्रेशन मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटfamilyid.up.gov.in

UP Family ID Online Registration करने की पात्रता

  • आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • पूरे परिवार की जानकारी प्रदान करना आवश्यक है।
  • सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना जरूरी है।
  • प्रदेश के सभी परिवारों को UP Family ID बनाना अनिवार्य होगा।
  • परिवार रजिस्ट्रेशन हेतु सभी सदस्यों का मोबाइल OTP के माध्यम से e-KYC किया जाना अनिवार्य है, जिसके लिए सभी सदस्यों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड हैं, उनकी राशन कार्ड संख्या ही फैमिली आई0डी0 होगी तथा उनको फैमिली आई0डी0 बनवाने की आवश्यकता नहीं है। उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन के पश्चात आधार संख्या डालकर FAMILY ID UP download अथवा प्रिंट की जा सकती है।
  • ऐसे व्यक्ति जो पहले से ही किसी परिवार में जुड़े हुए हैं, उन्हे किसी अन्य परिवार में नही जोड़ा जायेगा।।
  • Family ID Registration की प्रक्रिया में समस्त जानकारी पूर्णतः सही भरें, जिससे सत्यापन करने में आसानी होगी।

Family ID Online Apply के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सदस्यों का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पता
  • परिवार रजिस्टर की नकल
  • वोटर आईडी कार्ड
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बायोमेट्रिक 
  • बैंक अकाउंट (महिला मुखिया का)

Family ID UP Registration Process

प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बताया की प्रदेश के सभी परिवारों को Family ID Portal familyid.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और सत्यापन के बाद उन्हें 12 अंको की संयुक्त पहचान संख्या प्रदान की जायेगी, जिसकी मदद से योजनाओं में आवेदन किया जा सकेगा। फैमिली आईडी पोर्टल पंजीकरण प्रक्रिया जानने के लिए लिए निम्न तथ्यों का पालन करें।

UP Family ID Portal 2023
  • सबसे पहले आपको फैमिली आईडी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज पर आपको लॉगिन और रजिस्ट्रेशन की बटन दिखाई देगी, आपको रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम अथवा पति का नाम, पता, आधार कार्ड, एवं मोबाइल नंबर भरना होगा।
  • उसके बाद  Family ID Registration के नीचे आपको परिवार के सदस्यों की जानकारी भरना होगा जैसे नाम, आधार कार्ड नंबर, आयु एवं लिंग को भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद अंत में आपको आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और Submit Button पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने परिवार का Family ID Application Number आपके मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा प्राप्त होगा।
  • अब आप अपना UP Family ID Registration Form को प्रिंट कर सकते हैं।

Uttar Pradesh Family ID Login Process

पंजीकरण करने के पश्चात आपको 12 अंको का joint Identification Number प्राप्त होगा जिसकी मदद से परिवार को योजनाओं का लाभ एवं पोर्टल पर Login किया जा सकेगा। Login करने के लिए आपको हॉम्पेज पर Citizen Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा और आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जानकारी भरना होगा। इस प्रक्रिया का प्रयोग करके आप अपने परिवार पहचान पत्र को पुनः प्रिंट कर पाएंगे और family ID update भी कर पाएंगे।

Family ID Application Status

UP Family ID Portal 2023

Family ID Portal Registration के पश्चात आपको 15 अंको का एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा और इस नंबर का प्रयोग करके आप अपने Family ID Application Status को चेक कर पाएंगे। स्टेटस चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

UP Family ID क्या है?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश में योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता लाने के लिए शुरू किया है, इसमें पंजीकरण करने वाले परिवारों को एक 12 अंको का विशिष्ट joint Identification Number प्रदान किया जायेगा।


Share with Others

1 thought on “UP Family ID 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं फायदे”

Leave a Reply